Weekly Vrat Tyohar 01 To 07 january 2025: नए साल के पहले सप्ताह में मनाए जाएंगे ये व्रत और त्योहार
सनातन धर्म में पौष माह का विशेष महत्व है। यह महीना भगवान विष्णु सूर्य देव और पितरों की पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार पौष माह की शुरुआत 16 से दिसंबर से हुई है। वहीं इसका समापन 13 जनवरी को होगा। ऐसे में आइए जानते हैं नए साल के पहले सप्ताह के व्रत और त्योहार (Weekly Vrat Tyohar 2025) के बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। First Week 2025 Festival List: नए साल का आगमन होने वाला है। इस बार नए साल की शुरुआत बुधवार के दिन हो रही है। ऐसे में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करना अधिक शुभ रहेगा। नए साल के पहले सप्ताह में कई व्रत और पर्व मनाए जाएंगे, जैसे- विनायक चतुर्थी और स्कंद षष्ठी समेत आदि। इन सभी त्योहार का विशेष महत्व है। विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) के व्रत को हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है। इस दिन गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि 01 जनवरी से लेकर 07 जनवरी तक मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों (Weekly Vrat Tyohar 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
विनायक चतुर्थी 2025 डेट और टाइम (Vinayak Chaturthi 2025 Date and Time)
पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 03 जनवरी को देर रात 01 बजकर 08 मिनट पर होगा और समापन 03 जनवरी को रात 11 बजकर 39 मिनट पर होगा। ऐसे में 03 जनवरी को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी।
स्कंद षष्ठी 2025 डेट और टाइम (Skanda Sashti 2025 Date and Time)
पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि की शुरुआत 04 जनवरी को देर रात 10 बजे से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 05 जनवरी को रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा। इस प्रकार 05 जनवरी को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2025 Date: विनायक चतुर्थी की डेट को लेकर न हो कन्फ्यूज, एक क्लिक में देखें सही तारीख
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025 डेट और टाइम (Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Date and Time)
पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 05 जनवरी को रात में 08 बजकर 15 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 06 जनवरी को दोपहर में 06 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में 06 जनवरी (Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Date) को गुरु गोबिंद सिंह जयंती मनाई जाएगी।
मासिक दुर्गा अष्टमी 2025 शुभ मुहूर्त (Masik Durga Ashtami 2025 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 06 जनवरी को शाम 06 बजकर 23 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 07 जनवरी को शाम 04 बजकर 26 मिनट पर होगा। ऐसे में 07 जनवरी को साल की पहली मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: January Month Vrat Tyohar 2025: नए साल में कब है लोहड़ी और मकर संक्रांति? नोट करें व्रत-त्योहार की सही डेट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।