Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Season 2025: 16 जनवरी से फिर शुरू हुआ वेडिंग सीजन, पूरे साल इतने दिन बजेगी शहनाई

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Thu, 16 Jan 2025 05:19 PM (IST)

    ज्योतिषियों की मानें तो आत्मा के कारक सूर्य देव के धनु और मीन राशि में गोचर करने पर खरमास लगता है। इस दौरान गुरु का प्रभाव समाप्त हो जाता है। इसके लिए खरमास के दौरान कोई शुभ काम नहीं किया जाता है। 14 जनवरी को सूर्य देव ने मकर राशि में गोचर किया है। खरमास समाप्त होने के बाद मंगल कार्य (Wedding Season 2025) किया जाता है।

    Hero Image
    Wedding Season 2025: इस साल इतने दिन बजेगी शहनाइयां

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सूर्य देव के मकर राशि में गोचर करने के साथ ही खरमास समाप्त हो चुका है। खरमास समाप्त होने के साथ ही सभी प्रकार के शुभ कार्य की शुरुआत हो जाती है। इसी क्रम में विवाह के लिए लग्न मुहूर्त का भी शंखनाद हो गया है। ज्योतिषियों की मानें तो खरमास के बाद 16 जनवरी से विवाह के लिए लग्न मुहूर्त है। इस शुभ अवसर पर आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष आयुष्मान को शुभ मानते हैं। इस योग में शुभ कार्य करने की अनुमति होती है। जनवरी महीने में विवाह (Wedding Season 2025) के लिए दस दिन लग्न मुहूर्त हैं। वहीं, फरवरी से लेकर 9 जून तक विवाह मुहूर्त है। इसके बाद नवंबर और दिसंबर महीने में विवाह मुहूर्त है। इस साल जून महीने में गुरु अस्त होने के चलते विवाह मुहूर्त नहीं है। वहीं, जुलाई से चातुर्मास लग रहा है। इसके लिए जुलाई से लेकर अक्टूबर तक विवाह मुहूर्त नहीं है।  आइए, जनवरी से लेकर दिसंबर महीने की विवाह तिथियां एवं शुभ मुहूर्त जानते हैं-

    यह भी पढ़ें: किसके उपासक होते हैं अघोरी और नागा साधु? ऐसा होता है जीवन

    जनवरी माह विवाह मुहूर्त 2025

    • 16 जनवरी को तिथि तृतीया और नक्षत्र मघा है।
    • 17 जनवरी को तिथि चतुर्थी और नक्षत्र मघा है।
    • 19 जनवरी को तिथि षष्ठी और नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी है।
    • 20 जनवरी को तिथि षष्ठी और नक्षत्र हस्त है।
    • 21 जनवरी को तिथि अष्टमी और नक्षत्र रेवती है।
    • 22 जनवरी को तिथि अष्टमी और नक्षत्र रेवती है।
    • 23 जनवरी को तिथि दशमी और नक्षत्र अनुराधा है।
    • 24 जनवरी को तिथि दशमी और नक्षत्र अनुराधा है।
    • 26 जनवरी को तिथि द्वादशी और नक्षत्र मूल है।
    • 27 जनवरी को तिथि त्रयोदशी और नक्षत्र मूल है।

    फरवरी माह विवाह मुहूर्त 2025 (Indian wedding music)

    • 3 फरवरी को षष्ठी तिथि और रेवती नक्षत्र है।
    • 6 फरवरी को नवमी एवं दशमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र है।
    • 7 फरवरी को दशमी तिथि और रोहिणी एवं मृगशिरा नक्षत्र है।
    • 13 फरवरी को तिथि और नक्षत्र मघा और पूर्वाफाल्गुनी है।
    • 14 फरवरी को तृतीया तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है।
    • 15 फरवरी को तृतीया तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है।
    • 16 फरवरी को चतुर्थी तिथि और हस्त नक्षत्र है।
    • 20 फरवरी को अष्टमी तिथि और अनुराधा नक्षत्र है।
    • 21 फरवरी को अष्टमी तिथि और अनुराधा नक्षत्र है।
    • 22 फरवरी को दशमी तिथि और अनुराधा नक्षत्र है।
    • 23 फरवरी को एकादशी तिथि और मूल नक्षत्र है।
    • 25 फरवरी को द्वादशी तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है।

    मार्च माह विवाह मुहूर्त 2025

    • 1 मार्च को द्वितीया तिथि और नक्षत्र उत्तर भाद्रपद है।
    • 2 मार्च को तृतीया तिथि और नक्षत्र रेवती है।
    • 5 मार्च को सप्तमी तिथि और नक्षत्र रोहिणी है।
    • 6 मार्च को सप्तमी तिथि और नक्षत्र रोहिणी है।
    • 7 मार्च को अष्टमी तिथि और नक्षत्र मृगशिरा है।
    • 11 मार्च को त्रयोदशी तिथि और नक्षत्र मघा है।
    • 12 मार्च को त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि और मघा रेवती है।

    अप्रैल माह विवाह मुहूर्त 2025 (wedding dates 2025)

    • 16 अप्रैल को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र अनुराधा है।
    • 17 अप्रैल को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र अनुराधा है।
    • 18 अप्रैल को पंचमी तिथि और नक्षत्र मूल है।
    • 19 अप्रैल को षष्ठी तिथि और नक्षत्र मूल है।
    • 20 अप्रैल को अष्टमी तिथि और नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है।
    • 21 अप्रैल को अष्टमी तिथि और नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है।
    • 25 अप्रैल को त्रयोदशी तिथि और नक्षत्र उत्तर भाद्रपद है।
    • 30 अप्रैल को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र मृगशिरा है।

    मई माह विवाह मुहूर्त 2025

    • 1 मई को पंचमी तिथि और नक्षत्र मृगशिरा है।
    • 5 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र मघा है।
    • 6 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र मघा है।
    • 7 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है।
    • 8 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है।
    • 9 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र हस्त है।
    • 10 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र स्वाति है।
    • 13 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र अनुराधा है।
    • 14 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र अनुराधा है।
    • 16 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र मूल है।
    • 18 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है।
    • 22 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है।
    • 23 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र रेवती है।
    • 24 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र रेवती है।
    • 27 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र मृगशिरा है।
    • 28 मई को चतुर्थी तिथि और नक्षत्र मृगशिरा है।

    जून माह विवाह मुहूर्त 2025

    • 01 जून को सप्तमी तिथि और नक्षत्र मघा है।
    • 2 जून को सप्तमी तिथि और नक्षत्र मघा है।
    • 4 जून को नवमी तिथि और नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है।
    • 5 जून को दशमी तिथि और नक्षत्र हस्त है।
    • 8 जून को त्रयोदशी तिथि और नक्षत्र स्वाति है।
    • 9 जून को चतुर्दशी तिथि और नक्षत्र अनुराधा है।

    नवंबर माह विवाह मुहूर्त 2025

    • 2 नवंबर को त्रयोदशी तिथि और नक्षत्र उत्तर भाद्रपद है।
    • 3 नवंबर को त्रयोदशी तिथि और नक्षत्र रेवती है।
    • 4 नवंबर को चतुदर्शी तिथि और नक्षत्र रेवती है।
    • 7 नवंबर को तृतीया तिथि और नक्षत्र रोहिणी है।
    • 12 नवंबर को अष्टमी तिथि और नक्षत्र मघा है।
    • 13 नवंबर को नवमी तिथि और नक्षत्र मघा है।
    • 15 नवंबर को एकादशी तिथि और नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी है।
    • 22 नवंबर को तृतीया तिथि और नक्षत्र मूल है।
    • 23 नवंबर को तृतीया तिथि और नक्षत्र मूल है।
    • 24 नवंबर को पंचमी तिथि और नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है।
    • 25 नवंबर को पंचमी तिथि और नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है।
    • 29 नवंबर को दशमी तिथि और नक्षत्र उत्तर भाद्रपद है।
    • 30 नवंबर को एकादशी तिथि और नक्षत्र रेवती है।

    दिसंबर माह विवाह मुहूर्त 2025

    • 4 दिसंबर को प्रतिपदा तिथि और नक्षत्र रोहिणी है।
    • 5 दिसंबर को प्रतिपदा तिथि और नक्षत्र मृगशिरा है।
    • 6 दिसंबर को द्वितीया तिथि और नक्षत्र मृगशिरा है।

    यह भी पढ़ें: गंगा नदी में स्नान के लिए जा रहे हैं, तो डुबकी लगाते समय ध्यान रखें ये नियम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।