January 2025 Wedding Dates: जनवरी महीने में इतने दिन बजेगी शहनाइयां, नोट करें शुभ मुहूर्त एवं तिथि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2025 में जनवरी से लेकर जून महीने तक विवाह मुहूर्त (January 2025 Wedding Dates) है। जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में ही देवशयनी एकादशी है। इसके लिए जुलाई महीने में विवाह मुहूर्त नहीं है। भगवान विष्णु के योगनिद्रा में जाने के साथ चातुर्मास प्रारंभ हो जाता है। इसके लिए जनवरी से लेकर जून तक विवाह मुहूर्त है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। January 2024 Vivah Muhurat: सनातन धर्म में खरमास का विशेष महत्व है। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसके साथ ही विवाह और सगाई जैसे भी शुभ कार्य वर्जित हैं। साल 2025 में खरमास 14 जनवरी को समाप्त होगा। इससे पूर्व 15 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में गोचर करेंगे। इस दिन से खरमास शुरू होगा। अतः 14 जनवरी के बाद से विवाह समेत सभी प्रकार के मांगलिक कार्य किए जाएंगे। वैदिक पंचांग के अनुसार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। इसके पश्चात विवाह का लग्न शुरू होगा। जनवरी महीने में अंतिम लग्न यानी विवाह मुहूर्त 27 तारीख को है। इस दिन तिथि त्रयोदशी है। वहीं, नक्षत्र मूल है। इसके पश्चात, फरवरी महीने में विवाह मुहूर्त है। हालांकि, स्थानीय तिथि अनुसार विवाह मुहूर्त में अंतर हो सकता है। अतः विवाह मुहूर्त एवं तिथि निर्धारण के लिए स्थानीय पंडित से अवश्य सलाह लें। माघ का महीना विवाह के लिए शुभ माना जाता है। आइए, जनवरी महीने में विवाह मुहूर्त की तिथियां जानते हैं-
यह भी पढ़ें: घर पर इस तरह करें भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी
कब लगता है खरमास?
ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव के धनु और मीन राशि में गोचर करने के दौरान खरमास लगता है। सूर्य देव मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर धनु राशि में गोचर करेंगे। वहीं, मार्च महीने में सूर्य देव मीन राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान खरमास लगेगा। अतः मार्च के दौरान भी मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा।
कब समाप्त होगा खरमास?
ज्योतिषियों की मानें तो 14 जनवरी को सुबह 08 बजकर 55 मिनट पर सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। अतः 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। इस दिन ही खरमास समाप्त होगा। इसके अगले दिन से विवाह का लग्न है।
जनवरी माह विवाह मुहूर्त
- 16 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि तृतीया और नक्षत्र मघा है।
- 17 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि चतुर्थी और नक्षत्र मघा है।
- 19 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि षष्ठी और नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी है।
- 20 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि षष्ठी और नक्षत्र हस्त है।
- 21 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि अष्टमी और नक्षत्र रेवती है।
- 22 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि अष्टमी और नक्षत्र रेवती है।
- 23 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि दशमी और नक्षत्र अनुराधा है।
- 24 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि दशमी और नक्षत्र अनुराधा है।
- 26 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि द्वादशी और नक्षत्र मूल है।
- 27 जनवरी को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तिथि त्रयोदशी और नक्षत्र मूल है।
यह भी पढ़ें: इन रस्मों के बिना अधूरा है हिंदू विवाह, जानें इनका धार्मिक महत्व
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।