Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: किसके उपासक होते हैं अघोरी और नागा साधु? ऐसा होता है जीवन

    सनातन धर्म में महाकुंभ मेले को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस बार इस मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। यह मेला दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ऐसा कहते हैं कि इस दौरान (Kumbh Mela) त्रिवेणी तट पर पवित्र डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश हो जाता है। साथ ही सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Wed, 15 Jan 2025 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    Mahakumbh 2025: अघोरी और नागा साधु में अंतर।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुत ही भव्यता के साथ किया गया है। इस बार यह 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक लगेगा। इस त्याग और तप से भरे मेले में दुनिया भर के लोग शामिल हुए हैं, जिनमें से देश के साथ विदेशी भक्तों की भी लंबी लिस्ट है। यह प्रत्येक12 साल में लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस मेले (Mahakumbh Tradition) में अघोरी और नागा साधु पर हर किसी की नजर बनी हुई है, क्योंकि इनकी जीवन शैली को हर कोई जानना चाहता है, तो आइए इनके जीवन की कुछ प्रमुख बातों को यहां पर जानते हैं।

    किसे पूजते हैं अघोरी और नागा साधु? (Whom Do Aghori And Naga Sadhus Worship?)

    आपको बता दें कि नागा साधु और अघोरी (Aghori and Naga Sadhus) दोनों ही भगवान शिव के परम भक्त होते हैं। हालांकि अघोरी का पूजन नियम थोड़ा अलग और डरावना होता है। ये श्मशान में रहते हैं और अपने शरीर पर श्मशान की राख लगाते हैं, जबकि नागा साधु अखाड़ों से जुड़े हुए होते हैं।

    इसके अलावा वे हिमालय या फिर किसी एकांत स्थान पर वास करते हैं। नागा साधु अपने शरीर को ढकने के लिए कपड़े नहीं पहनते हैं। वे हवन की भभूत से अपने शरीर को ढकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Tarot Card Reading: इन कामों को करने से बनेंगे आपके बिगड़े काम, न करें अनदेखा

    अघोरी और नागा साधु में अंतर

    अघोरी संतों के गुरु भगवान दत्तात्रेय हैं, जो शिव, विष्णु और ब्रह्मा जी का स्वरूप माने जाते हैं। अघोरी आम परंपराओं से दूर रहकर जीवन और मृत्यु के रहस्यों को समझने में लगे रहते हैं। इन्हें नागा साधुओं की तरह समाज से कुछ ज्यादा लेना देना नहीं होता है, जबकि नागा साधुओं का मुख्य उद्देश्य धर्म की रक्षा करना और शास्त्रों के ज्ञान में निपुण होना है।

    यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2025: क्या पानी पीने से टूट सकता है सकट चौथ का व्रत, जानिए अन्य जरूरी बातें

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।