Rudraksha Benefits: रुद्राक्ष पहनने पर भी नहीं मिल रहा शुभ फल, तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां
माना जाता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है। इसे धारण करने के कई लाभ भी बताए गए हैं। मान्यता है कि रुद्राक्ष धारण करने से मन शांत रहता है और नकारात्मक विचार दूर होते हैं। रुद्राक्ष धारण करते समय कुछ नियमों का पालन करना चाहिए ताकि आपको इसका पूर्ण लाभ मिल सके।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। रुद्राक्ष एक पवित्र बीज है, जिसे भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि रुद्राक्ष (Rudraksha Niyam) धारण करने से व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। अगर आप रुद्राक्ष धारण करते समय कुछ गलतियां करते हैं, तो इससे रुद्राक्ष की शक्ति कम होती जाती है। चलिए जानते हैं कि रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
मिलते हैं ये लाभ
रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति का मन तो शांत रहता ही है। साथ ही उसकी एकाग्रता भी बढ़ती है। अगर आप नियमों का ध्यान रखते हुए रुद्राक्ष पहनते हैं, तो इससे नकारात्मकता आपसे दूर बनी रहती है। साथ ही मन में बुरे विचार भी नहीं आते। रुद्राक्ष पहनने वाले व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा तो मिलती ही है। साथ ही हानिकारक ग्रहों का प्रभाव से भी मुक्ति मिल सकती है।
न करें य गलतियां
कभी भी रुद्राक्ष पहनकर मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। रुद्राक्ष पहनकर श्मशान नहीं जाना चाहिए। न ही किसी ऐसे स्थान पर जाना चाहिए, जहां किसी की मृत्यु हुई हो। ऐसा करने से व्यक्ति को रुद्राक्ष के सकारात्मक परिणाम की जगह नकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं।
यह भी पढ़ें - Rudraksha पहनने से जीवन में नहीं आता कोई दुख, कब उतारे रुद्राक्ष की माला?
इस समय न पहनें रुद्राक्ष
रात में सोते समय या फिर शौचालय जाते समय रुद्राक्ष नहीं बनना चाहिए। रुद्राक्ष को उतारकर हमेशा मंदिर या फिर किसी साफ-सुथरे स्थान पर ही रखें। इसके साथ ही सुबह स्नान करने के बाद ही रुद्राक्ष धारण करें। रुद्राक्ष पहनते समय आपको ओम नमः शिवाय का जप करना चाहिए। इस बातों का ध्यान रखने से आपको रुद्राक्ष धारण करने का पूर्ण लाभ मिलता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
रुद्राक्ष को कभी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए। इसके साथ ही अपना द्वारा पहना गया रुद्राक्ष किसी और को भी नहीं देना चाहिए। इससे भी रुद्राक्ष की ऊर्जा नष्ट हो सकती है। गर्भवती स्त्रियों को रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इससे बहुत अधिक ऊर्जा निकलती है, जो शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ के रथ को कौन खींच सकता है, क्या मिलता है इसका फल… जानिए सबकुछ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।