Raksha Bandhan 2025 Wishes: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने भाई-बहन को कहें हैप्पी रक्षाबंधन, बढ़ेगा प्यार
रक्षा बंधन हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे हर साल बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह सावन पूर्णिमा को पड़ता है। यह (Raksha Bandhan 2025 Wishes) भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल यह पावन पर्व 9 अगस्त को मनाया जा रहा है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन, भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है। यह पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन देते हैं।
इस साल यह पावन पर्व 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस खास दिन को और भी ज्यादा विशेष बनाने के लिए यहां दिए गए शुभ संदेश (Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye) अपने भाईयों को जरूर साझा करें।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Raksha Bandhan 2025 Wishes)
- कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी, बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।
- मेरे प्यारे भाई, तुम मेरी जिंदगी का वो अनमोल हिस्सा हो, जिसके बिना मेरा जीवन अधूरा है। इस रक्षाबंधन, मैं भगवान से तुम्हारी खुशी और सफलता की कामना करती हूं। हैप्पी रक्षाबंधन!
- भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल होता है। तुम सिर्फ मेरे भाई नहीं, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो। हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
- ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना, आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना, सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
- बचपन की वो शरारतें, लड़ाइयां और फिर एक-दूसरे को मनाना, ये सब बातें याद करके आज भी मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। तुम जैसा भाई पाकर मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं। हैप्पी राखी!
- चांद की तरह चमकता रहे तेरा जीवन, सितारों की तरह झिलमिलाती रहे तेरी मुस्कान। ये दुआ है मेरी रब से कि सारी खुशियां तेरी झोली में आ जाएं। रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!
- राखी का यह धागा सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि हमारे प्यार और विश्वास का बंधन है। यह वादा है कि हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
- यह राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि वो भावना है, जो हमारे दिलों को जोड़ती है। इस रक्षाबंधन पर, मैं तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती हूं। हैप्पी राखी!
- मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे मेरी प्यारी बहना, जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना, शुभ रक्षाबंधन।
यह भी पढ़ें: Varalakshmi Vrat 2025: वरलक्ष्मी व्रत पर धन प्राप्ति के लिए रात के समय करें ये खास उपाय, जानिए पूजा विधि
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।