Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varalakshmi Vrat 2025: वरलक्ष्मी व्रत पर धन प्राप्ति के लिए रात के समय करें ये खास उपाय, जानिए पूजा विधि

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    वरलक्ष्मी व्रत (Varalakshmi Vrat 2025) मां लक्ष्मी के वरलक्ष्मी स्वरूप को समर्पित है जो इस साल 8 अगस्त यानी आज रखा जा रहा है। इस दिन धन प्राप्ति के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं। कहते हैं कि इस व्रत का पालन करने से सुख समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    Varalakshmi Vrat 2025: वरलक्ष्मी व्रत पर करें ये उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन, वैभव और समृद्धि की देवी माना गया है। मां लक्ष्मी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है। वरलक्ष्मी व्रत मां लक्ष्मी के वरलक्ष्मी स्वरूप को समर्पित है। देवी के इस स्वरूप की उपासना करने से सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस साल यह व्रत (Varalakshmi Vrat 2025) आज यानी शुक्रवार 8 अगस्त के दिन किया जा रहा है। ऐसे में आइए इस दिन से जुड़े खास उपाय और पूजा विधि को जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरलक्ष्मी व्रत पूजा विधि (Varalakshmi Vrat 2025 Puja Vidhi)

    • पूजा से पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
    • पूजा स्थान पर एक वेदी रखें और उस पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं।
    • मां वरलक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
    • एक कलश स्थापित करें।
    • कलश में जल, सुपारी, सिक्का, अक्षत और आम के पत्ते डालें।
    • कलश के ऊपर नारियल रखें।
    • मां वरलक्ष्मी को कुमकुम, हल्दी, अक्षत, फूल, चंदन और 16 शृंगार की सामग्री अर्पित करें।
    • भोग में खीर, पूड़ी और सफेद मिठाई शामिल करें।
    • वरलक्ष्मी व्रत की कथा सुनें या पढ़ें।
    • अंत में मां वरलक्ष्मी की आरती करें।

    धन के लिए रात के समय करें ये उपाय (Varalakshmi Vrat 2025 Night Remedies )

    • इस अवसर पर रात के समय 11 कौड़ी, 11 गोमती चक्र और 11 पीली कौड़ी को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रखें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।
    • रात के समय मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं और 'श्री सूक्त' का पाठ करें। इस उपाय को करने से धन की मुश्किलें दूर होती हैं।
    • रात में मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं। कमल का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। इस उपाय को करने से देवी प्रसन्न होती हैं।
    • रात के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

    यह भी पढ़ें - Varalakshmi Vrat की कथा के पाठ से दूर होगी आर्थिक समस्या, खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।