Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laxmi Mantra: शुक्रवार के दिन पूजा के समय राशि अनुसार करें मंत्रों का जप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

    सनातन धर्म में शुक्रवार के दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा (Laxmi Puja Vidhi) और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। जगत की देवी मां दुर्गा की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं।

    By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 17 Apr 2025 09:30 PM (IST)
    Hero Image
    Laxmi Mantra: मां लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करें?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही वैभव लक्ष्मी व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। मां लक्ष्मी की पूजा करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके लिए ज्योतिष भी पैसों की तंगी दूर करने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने की सलाह देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिषियों की मानें तो शुक्रवार के दिन देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। इसके लिए शुक्रवार के दिन ममता की देवी मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार मंत्र का जप करें।

    यह भी पढ़ें: नियमित पूजा-पाठ के बाद भी नहीं मिल रहा फल, तो आपकी ये गलतियां हो सकती हैं कारण

    राशि अनुसार मंत्र जप

    • मेष राशि के जातक शुक्रवार के दिन पूजा के समय 'ॐ नित्यागतायै नमः' मंत्र का जप करें।
    • वृषभ राशि के जातक दुख और संकट से निजात पाने के लिए 'ॐ महादेव्यै नमः' मंत्र का जप करें।
    • मिथुन राशि के जातक मां लक्ष्मी की पूजा के समय 'ॐ परमायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • कर्क राशि के जातक देवी मां दुर्गा की पूजा करते समय 'ॐ भद्रकाल्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • सिंह राशि के जातक मनचाहा वरदान पाने के लिए पूजा के समय 'ॐ काल्यै नमः' मंत्र का जप करें।
    • कन्या राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 'ॐ कामदायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • तुला राशि के जातक आर्थिक संकटों से निजात के लिए 'ॐ सिद्धलक्ष्म्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक धन प्राप्ति के लिए पूजा के समय 'ॐ दुर्गायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • धनु राशि के जातक धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के समय 'ॐ कामकान्तायै नमः' मंत्र का जप करें।
    • मकर राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 'ॐ शिवायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • कुंभ राशि के जातक कारोबार में तरक्की के लिए पूजा के समय 'ॐ परमायै नमः' मंत्र का जप करें।
    • मीन राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ कुलपूजितायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।

    ॥ आरती श्री लक्ष्मी जी ॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता,मैया जय लक्ष्मी माता।

    तुमको निशिदिन सेवत,हरि विष्णु विधाता॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता...

    उमा, रमा, ब्रह्माणी,तुम ही जग-माता।

    सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत,नारद ऋषि गाता॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता...

    दुर्गा रुप निरंजनी,सुख सम्पत्ति दाता।

    जो कोई तुमको ध्यावत,ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता...

    तुम पाताल-निवासिनि,तुम ही शुभदाता।

    कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी,भवनिधि की त्राता॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता...

    जिस घर में तुम रहतीं,सब सद्गुण आता।

    सब सम्भव हो जाता,मन नहीं घबराता॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता...

    तुम बिन यज्ञ न होते,वस्त्र न कोई पाता।

    खान-पान का वैभव,सब तुमसे आता॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता...

    शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर,क्षीरोदधि-जाता।

    रत्न चतुर्दश तुम बिन,कोई नहीं पाता॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता...

    महालक्ष्मीजी की आरती,जो कोई जन गाता।

    उर आनन्द समाता,पाप उतर जाता॥

    ॐ जय लक्ष्मी माता...

    यह भी पढ़ें: पूजा में रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, देवी-देवताओं की कृपा से बनी रहेगी खुशहाली

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।