Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोगों से प्रसन्न रहती हैं मां लक्ष्मी, आनंद से बीतता है जीवन

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:17 AM (IST)

    आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताे जा रहे हैं जिस पर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi Favorite Mulank) की विशेष कृपा बरसती है। धन की देवी की कृपा के कारण इस मूलांक के जातकों को जीवन में कभी भी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह लकी मूलांक कौन-सा है।

    Hero Image
    Mulank 6 Personality Lakshmi ji ka priya mulank

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से लेकर 9 तक मूलांक माने गए हैं, जो व्यक्ति की जन्मतिथि पर आधारित होते हैं। हर मूलांक का एक प्रतिनिधि ग्रह भी होता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह से संबंधित एक रत्न बताया गया हैं। ऐसे में अगर आप अपने मूलांक के अनुसार रत्न पहनते हैं, तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। रत्न धारण करते समय व्यक्त को किसी अच्छे ज्योतिष की सलाह भी जरूर लेनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है लकी मूलांक

    किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 माना जाता है, क्योंकि इन संख्याओं का योग करने पर 6 प्राप्त होता है। इस मूलांक के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, जो धन, वैभव, सौंदर्य, प्रेम और कला के कारक हैं। साथ ही इस मूलांक के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा भी विशेष रूप से बरसती है।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    कर सकते हैं ये काम

    मां लक्ष्मी की कृपा से मूलांक 6 के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। इन लोगों को अपने जीवन में सभी प्रकार के आनंद मिलते हैं। होती है। इस मूलांक के लोग अपनी मेहनत के बल पर धनी बनते हैं। इन जातक को सफेद रंग की चीजों का दान जैसे खीर, चावल, कौड़ी आदि का दान करना चाहिए। वहीं, पूजा के समय मां लक्ष्मी को कमल के फूल, कौड़ी, श्रीफल आदि चीजें अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है।

    यह भी पढ़ें - Numerology: अच्छे पार्टनर साबित होते हैं इस मूलांक के लोग, अपने साथी को देते हैं प्यार और सम्मान

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    ये होती है खासियत

    मूलांक 6 के लोग खुद को व्यवस्थित रखना पसंद करते हैं। इनके प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं, जिससे यह जल्दी दोस्त बना लेते हैं। विश्वसनीय और शांति प्रिय होने के साथ-साथ मूलांक 6 के लोग काफी उदार भी होते हैं। इसी के साथ शुक्र ग्रह के प्रभाव से इन लोगों को संगीत और चित्रकला में विशेष रुचि होती है। अभिनेता अनिल कपूर और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा इसी मूलांक के कुछ उदाहरण हैं।

    यह भी पढ़ें - Numerology: इमोशनल होते हैं इस मूलांक के लोग, स्वभाव के कारण बढ़ जाती हैं दिक्कतें

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।