विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Numerology: इमोशनल होते हैं इस मूलांक के लोग, स्वभाव के कारण बढ़ जाती हैं दिक्कतें

Updated: Wed, 29 Jan 2025 04:42 PM (IST)

अंक ज्योतिष में मूलांक का काफी महत्व माना गया है। इसमें केवल व्यक्ति की जन्म तिथि से ही उसके स्वभाव से लेकर भविष्य तक की जानकारी हासिल की जा सकती है। ...और पढ़ें

Hero Image
Numerology किस मूलांक के जातक होते हैं भावुक (Picture Credit: Freepik)
Zodiac Wheel

वार्षिक राशिफल 2026

जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

अभी पढ़ें

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष में सभी मूलांक (Mulank Prediction) को विशेष महत्व दिया गया है। 01 से लेकर 09 तक मूलांक होते है। उदाहरण के लिए अगर आपका जन्म किसी महीने की 15 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 06 माना जाएगा, क्योंकि 01 और 05 को जोड़ने पर 06 आता है। ऐसे में आज हम आपको एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी भावुकता के कारण कई बार मुसीबत में पड़ जाते हैं।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कौन है वह जातक

आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 02 की। इस मूलांक के ग्रह स्वामी च्रंद देव हैं। जिस किसी जातक का जन्म किसी महीने की 02, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 02 माना जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग बहुत ही भावुक होते हैं और किसी भी बात को दिल पर ले लेते हैं। साथ ही यह लोग काफी शांत स्वभाव के भी होते हैं। 

भावुकता बन जाती है मुसीबत

भावुक होने के कारण ये लोग जल्दी ही किसी पर भरोसा कर लेते हैं, जिस कारण इन्हें बाद में पछताना पड़ता है। कई बार अपनी भावनाओं में बहकर ये लोग पार्टनर चुनने में गलती भी कर देते हैं, जिस कारण इन्हें लव लाइफ में धोखे का भी सामना करना पड़ता है। भावुक होने के कारण यह लोग काफी ओवरथिंकिंग भी करते हैं, जो इन्हें नुकसान पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर में जरूर रखें ये चीजें, चंद दिनों में आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

ये होती हैं खासियतें

मूलांक 02 के जातक बहुत ही धैर्यवान भी होते हैं और हर परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं। ये लोग काफी बुद्धिमान भी होते हैं, जिस कारण इन्हें अपने बिजनेस में जबरदस्त सफलता मिलती है। साथ ही इन्हें बंधनों में बंधकर रहना पसंद नहीं होता और यह अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। मूलांक 02 के जातक अपने भविष्य के लिए भी धन संचय करना भी बहुत अच्छे से जानते हैं।

यह भी पढ़ें -  Swapna Shastra: आ रहे हैं इस तरह के सपने, तो समझिए जल्द पूरा होने वाला है शादी का ख्वाब

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।