Hindu New Year 2025 Date: कब से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष, क्या है विक्रम संवत? किसने की थी शुरुआत
अब जल्द ही कुछ ही दिनों में हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2025 Date) की शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ ही ब्रह्म जी ने सृष्टि की रचना करने की शुरुआत की थी। विक्रम संवत एक प्राचीन हिंदू पंचांग है। विक्रम संवत के अनुसार सनातन धर्म के पर्व व्रत की डेट तय होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और साल का समापन चैत्र माह की अमावस्या तिथि पर होता है। हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं। इस दौरान अलग-अलग दिन मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा होती है। साथ ही देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए विधिपूर्वक व्रत भी किया जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इससे साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं, हिंदुओं के लिए विक्रम संवत एक प्राचीन पंचांग है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी शुरुआत किसने की थी। अगर नहीं पता, तो आइए हम आपको बताएंगे विक्रम संवत (What is Vikram Samvat) से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारें में।
क्या है विक्रम संवत (Vikram Samvat History and Significance)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू कैलेंडर का चैत्र पहला महीना और आखिरी महीना फाल्गुन होता है। चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नए विक्रम संवत (vikram Samvat significance) की शुरुआत होती है। इतिहासकारों की मानें तो इसकी शुरुआत राजा विक्रमादित्य (Vikram Samvat history) ने की थी। यह विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र में अखंड ज्योत जलाने से पहले जानें नियम, सभी मुरादें होंगी पूरी
हिंदू कैलेंडर में 12 महीने होते हैं, जो हर महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होते हैं और पूर्णिमा तिथि पर महीना खत्म होता है।
महीनों के नाम इस प्रकार है-
चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।
हिंदू नववर्ष 2025 कब है (Hindu Navvarsh 2025 Date)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को है। इसी दिन से (Hindu New Year 2025 Date) हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी। इस बार विक्रम संवत 2082 वर्ष आरंभ होगा।
चैत्र नवरात्र 2025 डेट और टाइम (Chaitra Navratri 2025 Start and End Date)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट से होगी और तिथि खत्म अगले दिन यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होगी और समापन 06 अप्रैल को होगी। इसी दिन गुड़ी पड़वा का पर्व भी मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: नवरात्र में जरूर करें ये खास उपाय, राहु-केतु का अशुभ प्रभाव होगा कम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।