Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindu New Year 2025: किस तारीख से शुरू होगा हिंदू नववर्ष, किन राशियों पर पड़ेगा असर; सबकुछ जानिए

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 09:03 PM (IST)

    नए संवत्सर 2082 में सूर्य राजा और मंत्री होंगे जिससे लोगों की धर्म-आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। बुध के प्रभाव से वर्षा अच्छी रहेगी और गेहूं धान गन्ना आदि की पैदावार में वृद्धि होगी। शीतकालीन फसलों का स्वामी चंद्रमा होने से मूंग बाजरा सरसों की उपज अच्छी होगी। व्यापार में प्रगति होगी और अन्न भूमि भवन शिक्षा सोना वाहन तकनीक के क्षेत्रों में तेजी रहेगी।

    Hero Image
    नए संवत्सर 2082 के राजा व मंत्री होंगे सूर्य, लोगों का धर्म-आध्यात्म में बढ़ेगी रुचि

    जागरण संवाददाता, पटना। हिंदू नववर्ष व नए संवत्सर विक्रम संवत 2082 (Hindu New Year 2025) का आगाज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में 30 मार्च को होगा। नए वर्ष की शुरुआत रविवार के दिन होने से संवत के राजा और मंत्री सूर्य होंगे। वहीं अन्न-धन, खनिज व धातु के स्वामी बुध, खाद्य पदार्थों के स्वामी मंगल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवत्सर नाम कालयुक्त होगा और इसका वाहन हाथी रहेगा। नव संवत्सर ज्ञानियों व वैराज्ञियों के उत्तम होगा। लोगों का धर्म-आध्यात्म में रूचि बढ़ेगी। बुध के प्रभाव से वर्षा की स्थिति संतोष जनक रहेगी। चौमासी फसलों का स्वामी बुध के होने से गेंहू, धान, गन्ना आदि की उपज में बढ़ोतरी होगी।

    मूंग, बाजरा और सरसों की होगी अच्छी उपज

    शीतकालीन फसलों का स्वामी चंद्रमा होने से मूंग, बाजरा, सरसों की उपज अच्छी होगी। नए संवत्सर का निवास वैश्य के घर होने से व्यापार में प्रगति होगी। अन्न, भूमि, भवन, शिक्षा, सोना, वाहन, तकीनक के क्षेत्रों में तेजी रहेगी। सूर्य के राजा व मंत्री होने इस वर्ष तापमान सामान्य से ऊपर होने के कारण अत्यधिक गर्मी लोगों को झेलनी पड़ सकती है।

    अग्निकांड से धन जन की हानि के आसार हैं। इस वर्ष वृक्षों पर अपेक्षाकृत फल कम आने की संभावना है। चैत्र व वैशाख मास कष्टकारी व आषाढ़ मास में हवा की गति में तेजी आएगी। सावन मास में अनाजों में तेजी, आश्विन मास में समानता व कार्तिक में मंदी का दौर रहेगा। अगहण, पौष, माघ व फाल्गुन में अशांति, शासकीय विरोध झेलने पड़ेंगे।

    भारतीय राजनीति पर पड़ेगा असर

    • इस वर्ष त्वचा व संक्रमण की बीमारियों का प्रकोप के आसार हैं।
    • सूर्य के विशेष प्रभाव होने के कारण भारतीय राजनीति पर असर पड़ेगा।
    • विदेशी कूटनीति से लाभ मिलेगा।
    • देश के कई राज्यों में सत्ता परिवर्तन की संभावना बनेगी।
    • कई स्थानीय राजनीतिक पार्टियों का विलय होगा।

    शुभ संयोग में शुरू होगा नव संवत्सर

    ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में 30 मार्च रविवार को नए संवत्सर 2082 का आरंभ ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में होगा। इस दिन शाम 6:14 बजे तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र विद्यमान रहेगा।

    मीन लग्न सुबह 06:26 बजे तक रहेगा फिर मेष लग्न का आरंभ होगा। मीन राशि में इस दिन पांच ग्रह के मौजूद होने से पंचग्रहीय योग बनेगा। मीन राशि में सूर्य, बुध, राहु, शनि और शुक्र ग्रह विद्यमान होंगे। केतु कन्या राशि में, देवगुरु बृहस्पति वृष राशि में तथा मंगल मिथुन राशि में रहेंगे।

    ये भी पढ़ें- Sheetala Saptami 2025: शीतला सप्तमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, दूर हो जाएंगे सभी संकट

    ये भी पढ़ें- Chaitra Purnima 2025: किस दिन मनाई जाएगी चैत्र पूर्णिमा? जान लें सही डेट एवं शुभ मुहूर्त