Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष के दिन बन रहे हैं कई दुर्लभ संयोग, इन 2 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2025) की शुरुआत होती है। इस दिन से चैत्र नवरात्र भी शुरू होते हैं। इस दौरान अलग-अलग दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत कई दुर्लभ संयोग के साथ होगी।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय संस्कृति में नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से मानी जाती है। वहीं, इस माह की नवमी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का अवतरण दिवस मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2025) की शुरुआत 30 मार्च से होगी।
इस संवत के राजा और मंत्री सूर्य देव हैं। इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत कई दुर्लभ संयोग से होगी, जिसका शुभ प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ेगा। 29 मार्च को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनि करीब ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं। इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी है, जो भारत में मान्य नहीं होगा।
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस संवत में सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु ग्रहों की युति बनने जा रही है। इसके अलावा बुधादित्य और राजयोग का भी निर्माण हो रहा है, जिसका शुभ असर राशि के जातकों पर पड़ेगा। कई दुर्लभ संयोग से मकर और मिथुन राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है और शुभ परिणाम मिलेंगे। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि इन राशियों को कौन से लाभ मिलेंगे?
यह भी पढ़ें: Hindu New Year 2025: किस तारीख से शुरू होगा हिंदू नववर्ष, किन राशियों पर पड़ेगा असर; सबकुछ जानिए
हिंदू नववर्ष 2025 कब है (Hindu Navvarsh 2025 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को है। इसी दिन से (Kab Se Hai Hindu New Year 2025) हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत होगी और अगले महीने यानी 07 अप्रैल को होगा।
मिथुन (Gemini)
इसके अलावा मिथुन राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलेंगे। लंबे समय से जॉब सर्च कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। इसके अलावा समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। बिजनेस में लाभ मिलेगा। कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। वाहन और प्रापर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं।
मकर (Capricorn)
हिंदू नववर्ष मकर राशि के जातकों को लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस राशि के जातक को जीवन में अधिक तरक्की देखने को मिलेगी। जॉब से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही जॉब में प्रमोशन हो सकता है। इसके अलावा कारोबार में लाभ मिलेगा और नए काम की शुरुआत की प्लानिंग कर सकते हैं। वहीं, 29 मार्च को शनि अपनी चाल में बदलाव करेंगे, जिससे मकर राशि के जातकों को साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: इस शुभ समय में करें कलश स्थापना, जानें माता रानी का प्रिय भोग और पूजन नियम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।