Hindu New Year 2025 Date: इस दिन शुरू होगा हिंदू नववर्ष, अभी नोट करें सही डेट
अब जल्द ही फाल्गुन माह का समापन होने वाला है। इसके बाद चैत्र माह की शुरुआत होगी। चैत्र माह में हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस नववर्ष को लोग अधिक उत्साह के साथ मनाते हैं और मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2025)।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2025) की शुरुआत होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी तिथि से ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना शुरू की थी। इसी कारण इस तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इसके अलावा इसी दिन भगवान राम का राज्याभिषेक भी हुआ था। इस शुभ अवसर पर लोग भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं और शुभ काम के द्वारा हिंदू नववर्ष की शुरुआत करते हैं, जिससे उनका पूरा साल खुशियों से भरा रहता है।
हिंदू नववर्ष 2025 कब है (Hindu Navvarsh 2025 Date)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र से पहले घर लाएं ये चीजें, खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली
चैत्र नवरात्र 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2025 Start and End Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। इस प्रकार 30 मार्च (Kab Se Hai Chaitra Navratri) से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होगी।
(Pic Credit-AI)
चैत्र नवरात्र 2025 कलश स्थापना मुहूर्त (Chaitra Navratri 2025 Ghatsthapana Muhurat)
30 मार्च को कलश स्थापना करने का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 13 मिनट से लेकर 10 बजकर 22 मिनट तक है।
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक है।
चैत्र नवरात्र कैलेंडर (Chaitra Navratri Calendar 2025)
- 30 मार्च को मां शैलपुत्री की पूजा होगी।
- 31 मार्च को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी।
- 01 अप्रैल को मां चंद्रघंटा की पूजा होगी।
- 02 अप्रैल को मां कूष्मांडा की पूजा होगी।
- 03 अप्रैल को मां स्कंदमाता की पूजा होगी।
- 04 अप्रैल को मां कात्यायनी की पूजा होगी।
- 05 अप्रैल को मां कालरात्रि की पूजा होगी।
- 06 अप्रैल को मां महागौरी की पूजा होगी।
- 07 अप्रैल को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी।
मां दुर्गा के मंत्र
1. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
2. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
3. या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।