वैसे तो हर दिन ही मां का है, लेकिन जैसे हम अन्य अंग्रेजी दिनों को मनाते हैं, वैसे ही इस दिन को कैसे भूल सकते हैं, क्योंकि मां ही हैं वो जिनकी वजह से हम इस सुंदर दुनिया को देख पा रहे हैं, तो उनके दिन को मनाना तो सबसे जरूरी है। अगर आपको अभी तक नहीं पता, कि Mother’s Day कब है? तो बता दें, मदर्स डे 11 मई यानि आने वाले इस रविवार को है। इस दिन को मां के लिए खास बनाना चाहते हैं, वो उन्हें ब्रांडेड लिपस्टिक दे सकते हैं, क्योंकि लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो मेकअप के लिए महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। आप अपनों के लिए खास गिफ्ट देख रहे हैं, तो यहां कुछ बढ़िया और भरोसेमंद ब्रांड्स की लिपस्टिक शामिल की गई हैं, जिनके सुंदर शेड्स देख कर आपकी मां खुश हो जाएंगी।
मां को गिफ्ट करने के लिए लिपस्टिक के कौन-से ब्रांड्स बढ़िया हो सकते हैं?
मां को गिफ्ट करने के लिए बढ़िया सी लिपस्टिक चाहिए, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन-से ब्रांड की करें और कौन-से ब्रांड की नहीं, अगर आप भी इस बात से समस्या में उलझे हुए हैं, तो बता दें, Maybelline, Lakme, Sugar, Swiss Beauty और RENEE जैसे ब्रांड्स अच्छे माने जा सकते हैं, जिनके कई लिपस्टिक शेड्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इन ब्रांड्स की लिपस्टिक पर महिलओं द्वारा भरोसा भी किया जाता हैं। इनमें से लैक्मे और मेबेलिप तो मेकअप की दुनिया के काफी पुराने खिलाड़ी हैं। साथ ही रैने एक ऐसा ब्रांड है, जिसका महिलाओं के बीच क्रेज देखते को मिल रहा है, क्योंकि यह कम कीमत में अच्छे विकल्प देता है।
मदर्स डे पर मां को ब्यूटी प्रोडक्ट्स में क्या गिफ्ट कर सकते हैं?
मां को कुछ ऐसा देने की सोच रहे हैं, जो उनके काम भी आ सकें, तो वो ब्यूटी संबंधित प्रोडक्ट हो सकता है, जो कि उनके काम आ सकता है। मां हमेशा अपनी केयर करना भूल जाती हैं, हाथ चाहे कितने भी फट रहे हों, लेकिन किचन में हमारे में स्वादिष्ट खाना बनाने से रुकती नहीं हैं। चाहे खुद के चेहरे पर झुररियां और पिंपल आ रहे होंगे, लेकिन फिर सिर्फ हमारे चेहरे पर ही दही बेसन लगाने का याद रहता है उन्हें और अपना तो मानो वो भूल ही जाती हों। तो इसलिए आप अपनी मां को स्किन केयर के कुछ प्रोडक्ट्स दे सकते हैं, जिसमें आप मॉइस्चराइजर, बॉडी वॉश, सन्स क्रीम, Vitamin C सीरम, प्राइमर जैसे प्रोडक्ट्स शामिल कर सकते हैं।