पार्टी वियर सूट को महिलाएं सिर्फ पार्टी में ही नहीं, बल्कि शादी, रिसेप्शन, इंगेजमेंट और अन्य फंक्शन्स में भी पहन सकती हैं। इनकी सुंदर ट्रेडिशनल डिजाइन की वजह से इन्हें किसी भी त्योहार के लिए पहन कर बढ़िया लुक पा सकती हैं। Party वियर Kurti सेट सुन कर लगता है, कि चमक-धमक वाले सूट होंगे, लेकिन नहीं यहां सोबर और स्टाइलिश डिजाइन वाले कुर्ता सेट पेश किए हैं, जो आपके स्टाइल स्ट्रीट और फेशन सेंस को बेहतर दिखाने में मदद कर सकते हैं।
पार्टी में कुर्ती पहनने के लिए कौन-सी स्टाइल की कुर्ती अच्छी हो सकती हैं?
स्ट्रेट फिट से लेकर अनारकली तक कुर्ता सेट कई प्रकार का आपको मिल सकता है, लेकिन जब पार्टी में जाना होता है, तो कुछ बढ़िया पहनने के मन करता है, ऐसे में कौन-से प्रकार की कुर्ती पहने और कौन-से नहीं, उसका जवाब यहां आपको मिल जाएगा। अब इस फैशन की दुनिया में साधारण कुर्ती सेट ज्यादा पसंद नहीं किए जाते हैं, तो उन्हें पार्टी में पहनना सही नहीं रहेगा, इसलिए पार्टी में अनारकली, नायरा कट, आलिया कट, शरारा स्टाइल, प्लाजो स्टाइल, A-लाइन, जैपुरी, चिकनकारी, पटियाला और अंगरखा प्रकार का कुर्ती सेट के विकल्प अपने लिए देख सकती हैं।
पार्टी में पहनने के लिए कौन-से रंग की कुर्ती सही रहती हैं?
सूट डिजाइन, पैटर्न और प्रकार के अलावा यह भी मायने रखता है, कि कौन-से रंग का कुर्ता सेट पार्टी में पहन कर जाएं और कौन-सा नहीं। दरअसल, पार्टी के लिए महिलाएं आमतौर पर, काले रंग के कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं, लेकिन हर पार्टी में ब्लैक नहीं पहन कर जा सकते हैं। खेर, कपड़ों का रंग इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आप दिन-रात या फिर किस समय वाली पार्टी में जा रहे हैं। अगर दिन की पार्टी है, तो आप हल्के रंग के कपड़े पहन सकती हैं, जैसे कि पिंक, येल्लो, सफेद और लैवेंडर आदि। वहीं दिन ढ़लने या फिर रात की पार्टी है, तो डार्क रंग ज्यादा बेहतर विकल्प रहेंगे। ब्लैक के अलावा रात की पार्टी के लिए आप डार्क ब्लू, पर्पल, ब्राउन, रेड और डार्क ग्रीन रंग की कुर्ती देख सकती हैं।