Bhai Dooj 2025 पर बहन को करना है खुश? तो इन टॉप 5 स्मार्टवॉच पर डालिए एक नजर

क्या आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि इस साल भाई दूज 2025 पर बहन को क्या तोहफा दें? तो यहां हम आपको टॉप 5 बेहतरीन स्मार्ट वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। आइए नीचे इन स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भाई दूज 2025

क्या आप भी यही सोच रहे हैं कि इस बार भाई दूज पर अपनी प्यारी बहन को क्या गिफ्ट दें? क्या आप भी अपनी बहन को कुछ खास और यादगार देना चाहते हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या तोहफा दें? तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि यहां हम आपको अमेजन पर मिलने वाले टॉप 5 स्मार्टवॉच के बारे में आपको यहां बताने वाले हैं। यहां जिन स्मार्टवॉच के बारे में हमने आपको बताया है उन्हें खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इनका प्रीमियम डिजाइन इन्हें गिफ्ट करने के लिए एक परफेक्ट विकल्प बनाता है। ये स्मार्टवॉच समय दिखाने के साथ-साथ ब्लूटूथ कॉलिंग, 100+ वॉच फेस, महिला वेलनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी देता है। आइए इन 5 स्मार्टवॉच के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपनी बहन के लिए एक सही विकल्प चुन सकें।

वहीं अगर आपको अन्य गिफ्ट्स के विकल्प भी देखने हो, तो आप अपनों के लिए खास की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को पढ़ सकते हैं।

  • Noise Diva Smartwatch with Diamond Cut dial Watch for Women

    अगर आप भाई दूज पर अपनी बहन को स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह डायमंड कट डायल में आता है, जो इसे एक प्रीमियम ज्वेलरी जैसा फील देता है। वहीं इसका ग्लॉसी मेटैलिक फिनिश इसे अधिक आकर्षक बनाता है। इस वॉच में AMOLED डिस्प्ले लगी होती है, जिससे इसमें ब्राइट और क्लियर विजुअल्स दिखते हैं यानी धूप में भी क्लियर स्क्रीन दिखाई पड़ती है। इसके साथ आपको दो स्ट्रैप के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक मेटल स्ट्रैप होती है और दूसरी स्ट्रैप लेदर की होती है। इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं, जिससे आप हर दिन नया स्टाइल ट्राय कर सकती हैं। इसके अलावा इसमें फीमेल साइकिल ट्रैकर भी दिया गया है। यह पीरियड साइकिल को ट्रैक करता है और रिमाइंडर देता है। इसी के साथ इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 (ऑक्सीजन लेवल), स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिट जैसे फीचर्स भी शामिल होते हैं। वहीं इस स्मार्टवॉच में आप कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज, म्यूजिक कंट्रोल और वेदर अपडेट जैसी सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया है, जिससे इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

    01
  • Fastrack Astor FR2 Pro 1.43" AMOLED Stainless Steel Smart Watch with SpO2

    यह एक बेहद आकर्षक स्मार्टवॉच है, जिसे खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इस वॉच में का डिस्प्ले 1.43 इंच का AMOLED है, जिसमें हाई रिजॉल्यूशन मिलता है यानी आपको डिस्प्ले पर सबकुछ क्लियर और शार्प दिखता है। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की होती है, जिससे यह दिखने में प्रीमियम लगता है। इसमें AOD फीचर्स शामिल होता है, जिससे स्क्रीन हमेशा ऑन रहती है और आपको समय देखने के लिए बार-बार स्क्रीन पर क्लिक नहीं करना पड़ता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्शन सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी होता है, जिससे आप सीधे अपनी कलाई से कॉल उठा सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में AI वॉइस असिस्टेंट फीचर मौजूद होता है, जिसका मतलब है कि आप वॉइस कमांड देकर इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें हेल्थ और फिटनेस के लिए सेंसर लगा होता है, जो आपकी हेल्थ एक्टिविटी को ट्रैक करने में मदद करता है। इसमें 5 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है, जिससे एक बार की चार्जिंग पर आप इस स्मार्टवॉच को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

    02
  • Fire-Boltt Ninja Call Pro Max Smart Watch 2.01 inch Display

    यह वॉच 2.01 इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे आप बिना स्मार्टफोन निकाले सीधे अपनी वॉच से कॉल कर या उठा सकते हैं। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए होते हैं, जो आपकी हर एक्सरसाइज को ट्रैक करता है। यह वॉच IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस है, जो पानी, धूल और हल्की बारिश से वॉच को सुरक्षित रखता है। वहीं इसमें AI वॉइस कमांड की सुविधा भी मिलता है, जिससे आप म्यूजिक, कैमरा और स्मार्ट नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया होता है, जिससे इसे बार-बार चार्ज करने की टेंशन नहीं रहती है और आप लंबे समय तक इस वॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं। भाई दूज पर अपनी बहन को गिफ्ट करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

    03
  • Titan Valerie 1.19" AMOLED Studded Stainless Steel Smart Watch for Women

    अगर आप भाई दूज पर अपनी बहन को कुछ प्रीमियम और महंगा तोहफा देना चाहते हैं, तो यह प्रीमियम रेंज की स्मार्टवॉच एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इसमें 1.19 इंच की AMOLED डिस्प्ले लगी होती है, जो स्क्रीन को साफ-सुथरा और रंगीन दिखाता है। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की बानी होती है, जो इसे टिकाऊ और मजबूत बनाती है। वहीं इस पर क्रिस्टल स्टडेड ज्वेलरी जैसी फिनिश होती है, जो इसे ज्वेलरी जैसा फील देती है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे आप सीधे अपनी वॉच से कॉल उठा सकते हैं और बात कर सकते हैं। इसमें SOS फीचर शामिल होता है, जिससे जरूरत पड़ने पर आप तुरंत अलर्ट भेज सकते हैं। हेल्थ और फिटनेस के लिए इसमें ब्लड प्रेशर (BP) मॉनिटरिंग, स्किन टेम्परेचर सेंसिंग, साइकिल ट्रैकिंग, हार्ट-रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल होते हैं। इसमें आपको 5 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है, जिससे एक बार की चार्जिंग पर यह घड़ी लंबे समय तक चलती है।

    04
  • boAt Enigma Gem Women's Luxury Smart Watch w/ 1.19 (3.02cm) AMOLED Display

    1.19 इंच AMOLED डिस्प्ले वाली इस स्मार्ट वॉच में आप टेक्स्ट को क्लियर देख सकत हैं। इसका रोज गोल्ड डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है यानी आप अपने स्मार्टफोन से सीधे कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें SOS फीचर शामिल होता है यानी जरूरत पड़ने पर आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं, ताकि कोई आपकी मदद के लिए आ सके। इसमें QR ट्रे जैसा फीचर भी होता है, जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर है, SpO₂ (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, मेनस्ट्रुअल-साइकल ट्रैकिंग मौजूद है। वहीं इसमें 700 से ज्यादा एक्टिव मोड्स होते हैं, जो आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करता है। यह वॉच IP67 रेटेड है यानी यह धूल, पसीना, हल्की छींटे से खराब नहीं होता है।

    05

स्मार्टवॉच लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

देखिए हर किसी की जरूरत और पसंद अलग होती है। ऐसे में हमने ऊपर बताए गए 5 स्मार्टवॉच के बारे में यहां विस्तार से अंतर बताया है, ताकि आपको अपने लिए एक सही विकल्प चुनने में आसानी हो।

मॉडल नाम 

डिस्प्ले और बॉडी 

कॉलिंग और कनेक्टिविटी 

फिटनेस ट्रैकिंग 

खास फीचर्स

boAt Enigma Gem  

1.19 AMOLED डिस्प्ले, रोज-गोल्ड बॉडी 

ब्लूटूथ कॉलिंग + SOS लाइव लोकेशन शेयरिंग 

HR, SpO₂, स्लीप ट्रैकिंग, मेनस्ट्रुअल/वेलनेस ट्रैकिंग, 700+ एक्टिव मोड्स  

DIY वॉच फेस स्टूडियो, QR ट्रे

Titan Valerie 

1.19 AMOLED डिस्प्ले, स्टेनलेस-स्टील बॉडी 

SingleSync BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट 

स्किन टेम्परेचर, मेनस्ट्रुअल ट्रैकिंग, सेहत ट्रैक  

प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, लॉन्ग बैटरी बैकअप

Fastrack Astor FR2 Pro 

1.43 AMOLED डिस्प्ले व स्टेनलेस-स्टील बॉडी 

BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट  

HR, SpO₂, 100+ स्पोर्ट्स मोड्स

IP68 वाटर-रजिस्‍टेंस

Fire‑Boltt Ninja Call Pro Max 

2.01 डिस्प्ले 

BT कॉलिंग, माइक्रोफोन/स्पीकर इन-बिल्ट 

SpO₂, HR, 120+ स्पोर्ट्स मोड्स IP67 वाटर/डस्ट रेजिस्टेंस 

बहुत बड़ी स्क्रीन व बजट-फ्रेंडली

Noise Diva

1.1 AMOLED डिस्प्ले, डायमंड कट डायल, ग्लॉसी मेटैलिक फिनिश  

कॉल फंक्शन, AI वॉइस असिस्टेंट 

HR, SpO₂, महिला साइकिल ट्रैकर, वॉच फेस बदलने के विकल्प 

लॉन्ग बैटरी बैकअप

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • भाई दूज का क्या महत्व है?
    +
    भाई दूज भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की आरती करती हैं, तिलक करती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं।
  • भाई दूज पर कौन-सी पूजा होती है?
    +
    इस दिन यमराज और यमुना जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि इन दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को घर बुलाकर तिलक किया था। इसलिए इस दिन बहनें अपने भाइयों को घर बुलाकर तिलक करती हैं।
  • भाई दूज पर अपनी बहन को क्या उपहार देना चाहिए?
    +
    देखिए इस खास दिन पर आप अपनी बहन को ज्वेलरी, वॉच, साड़ी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स या कैश गिफ्ट भी दे सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने बजट अनुसार क्या गिफ्ट करना चाहते हैं।