शादी के फंक्शन से लेकर अन्य पार्टी या कार्यक्रम में महिलाएं अब कुर्ता सेट पहनना पसंद करती हैं। आजकल कुर्ता सेट फैशन का बढ़िया जरिया बन गया है, जिसमें एक नहीं बल्कि ढेरों प्रकार भी महिलाओं को मिल जाते हैं। एथनिक कुर्ता सेट में आपको कुर्ता, बॉटम वियर और एक दुपट्टा मिलता है। कुर्ता आपको A-लाइन, अनारकली, नायटा कट आदि में मिल सकता है। वहीं, बॉटम वियर में भी पैंट, प्लाजो और ट्राउजर जैसे विकल्प मिल जाते हैं। फंक्शन में पहनने के लिए आपको सुंदर कढ़ाई, पैटर्न और डिजाइन के अलावा आरामदायक फैब्रिक में भी चुनना चाहिए, जिससे कार्यक्रम के दौरान आपको असुविधा ना हो और आराम के साथ पहना जा सकें। यहां कुछ शानदार डिजाइन वाले Kurta Set आपके लिए पेश किए गए हैं, जिन्हें अपने स्टाइल वॉल्ट में शामिल करके हर फंक्शन-पार्टी के लिए आकर्षक लुक पा सकती हैं।
किस प्रकार के कुर्ता सेट फंक्शन में पहने जा सकते हैं?
जब महिलाओं को किसी भी फंक्शन में जाना होता है, तो वो हर अवसर के लिए कुछ हटके और सुंदर लुक पाना चाहती हैं। सभी अवसरों के लिए खासतौर पर, वो अलग-अलग प्रकार के कुर्ता सेट स्टाइल करना बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में क्या आपका मन वहीं स्ट्रैटफिट स्टाइल के कुर्ता सेट से हट गया है, तो बता दें, आप छोटे से लेकर बड़े फंक्शन में कुछ अलग स्टाइल का सूट अपने लिए ट्राई कर सकती हैं। आप फंक्शन में भारी कढ़ाई वाले Anarkali कुर्ता सेट, प्लाजो सेट, शरारा सेट या फिर पाकिस्तानी से लेकर पटियाला सूट तक पहन सकती हैं। फंक्शन में पहनने के लिए इन कुर्ता सेट के साथ आप थोड़ा मेकअप भी कर सकती हैं आपको काफी आकर्षक लुक मिलेगा।
एथनिक कुर्ता सेट के साथ एक्सेसरीज क्या पहनें?
क्या आप भी फंक्शन में एथनिक कुर्ता सेट के साथ पहनने के लिए आभूषण का चयन नहीं कर पा रहे हैं? तो बता दें, आप कुर्ता सेट को सुंदर ट्रेडिशनल डिजाइन वाले नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग के साथ पहन सकती हैं। नेकलेस-ईयररिंग पहनने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं या तो आप मैचिंग या फिर कुछ कॉन्ट्रास्ट में पहन सकती हैं। बस नेकलेस चुनते वक्त यह देखना आवश्यक है, कि आपके कुर्ते के गले की डिजाइन ढक ना रही हो। इसके अलावा आप हाथों में चूड़ियां या फिर कड़े भी पहन सकती हैं। एक हाथ में चूड़ियां और एक हाथ में ब्रेसलेस या फिर घड़ी भी पहनी जा सकती है। संस्कारी और सुंदर सा लुक पाने के लिए आप नथ भी पहन सकती हैं। आजकल एक्सेसरीज के मामले में बालों के लिए भी कई चीजें मिलती हैं, तो आप भी बालों में या तो मांग टीका या फिर माथा पट्टी भी पहन सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।