एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर तरह के कपड़ों में ब्लैक रंग महिलाओं के लिए सबसे फेवरेट होता है, महिलाएं एथनिक, वेस्टर्व और इंडो-वेस्टर्न हर तरह के कपड़े के लिए ब्लैक कलर का ड्रेस उनके वार्डरोब में होना ही चाहिए। ऐसे में साड़ी के ऑप्शन्स देख रहे हैं, तो यहां Black Saree Party Wear के कुछ ऑप्शन्स दिए हैं, जिन्हें परफेक्ट एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करके आपको सबसे अट्रैक्टिव और बॉलिवुड एक्ट्रेस जैसा बोल्ड लुक मिल सकता है। अलग-अलग पैटर्न, डिजाइन और मटेरियल टाइप में मिल रही ये साड़ियां पहनने में कम्फर्टेबल और लाइटवेट फील हो सकती हैं, जिन्हें पूरे दिन के लिए कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस के साथ किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपकी वेयरवेल का समय करीब है, तो इन डिजाइनर साड़ी का कलेक्शन आपको पंसद आ सकता है।
ब्लैक साड़ी को कैसे स्टाइल करें?
ब्लैक रंग की साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है, जिस पर अगर सही से मैकअप, एक्सेसरीज या फिर फुटवेयिर को स्टाइल किया जाए, तो प्लेन ब्लैक साड़ी में भी आपको काफी खास और हाई-फाई लुक मिल सकता है। ऐसे में ब्लैक साड़ी को स्टाइल करते वक्त सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए, कि उस पर ब्लाउज कौन सा अच्छा लगेगा। आमतौर पर, ब्लैक Designer Saree पर गोल्डन, सिल्वर, रेड और मरून या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर्स में व्हाइट या फिर ब्लू रंग का ब्लाउज भी अच्छा लग सकता है। अगर आपकी साड़ी प्लेन है, तो उस प्रिंटिड या फिर हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज चुना जा सकता है। इन साड़ी को आप ब्लैक, गोल्डन या फिर सिल्वर रंग की बेल्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। एक्सेसरीज की बात करें, तो इनके साथ स्टेटमेंट यानि ओवर साइज ईयररिंग, झुमका, चंकी नेकनेस, चौकर, पर्ल, गोल्ड या फिर सिल्वर ज्वेलरी के ऑप्शन्स अच्छे लग सकते हैं। ब्लैक साड़ी के थोड़ा हैवी मैकअप भी कर सकती हैं, जिलमें ब्लैक स्मोकी आई या फिर रेड लिपस्टिक भी शामिल की जा सकती हैं। (स्टाइल स्ट्रीट के अन्य ऑप्शन्स देखने देखें)