गर्मी के मौसम में खुले-खुले कपड़े काफी कम्फर्टेबल रहते हैं, क्योंकि वो शरीर से चिपकते नहीं हैं और आसानी से लंबे समय तक पहने जा सकते हैं। ऐसे में प्लाजो सूट सेट एकत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इन Palazzo Suit Design में अपर वियर के लिए अनार्कली, स्ट्रैट फिट या फिर किसी अन्य प्रकार का कुर्ता मिल सकता है, लेकिन इन सेट में बॉटम वियर के लिए प्लाजो मिलते हैं, जिस वजह से इन्हें प्लाजो सूट सेट कहा जाता है। प्लाजो एक प्रकार का पैंट होता है, जो आमतौर पर ढीला, चौड़ा और लंबा होता है। जिस कुर्ता सेट में प्लाजो बॉटम वियर के लिए गिया हो, वो प्लाजो सूट सेट में ही आते हैं।
प्लाजो सूट के साथ कैसी ज्वेलरी पहने?
प्लाजो सूट को अगर किसी ओकेजन, पार्टी या फंक्शन के लिए अच्छे से ज्वेलरी के साथ पहना हो, तो इनके साथ सिल्वर या चंक ज्वेलरी आसानी से पहनी जो सकती है। इन सूट के ऊपर बड़े और लंबे नेकपीस अच्छे से लग सकते हैं। लेकिन अगर आपको गले में कुछ हलका पहना है, तो इनके ऊपर चौकर भी पहने जा सकते हैं। नेकपीस के साथ उसका मैचिंग ईयररिंग जरूर पहने, क्योंकि उससे अच्छा लुक मिलता है। इन सूट सेट के साथ हाथों में भी सिल्वर कड़े डाले जा सकते हैं। अगर सिर्फ एक हाथ में पहनना चाहते हैं, तो एक हाथ में थोड़े हैवी से कड़े पहनें। इसके अलावा उंगलियों में मैचिंग रिंग भी पहनी जा सकती है। कुछ महिलाओं को नथ पहनने का काफी शौक होता है, तो इन पर सिल्वर नथ भी बहुत अच्छी लग सकती हैं, आपका लुक काफी निखर कर आएगा।