कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पर सिर्फ बच्चे ही क्यों लड्डू गोपाल का रूप लें, जब उनकी मां भी माता यशोदा का रूप ले सकती हैं। जी हां, अगर आपके बच्चे बाल गोपाल का रूप धारण कर रहे हैं तो आप राजस्थानी लहंगा में यशोदा मां का रूप ले सकती हैं। इन पोशाक के साथ अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो इस अवसर पर डालकर खूब प्रशंसा पा सकती हैं। यशोदा मां ने चाहे भगवान कृष्ण को अपनी कोक से जन्म ना दिया हो, लेकिन उन्होंने हमेशा बड़े प्रेम भाव से भगवान कृष्ण का पालन पोषण किया था।
यहां दी गई राजपूताना स्टाइल पोशाक महिलाओं को यशोदा माता जैसा रूप दे सकती हैं। इस पोशाक में लहंगा, चोली, दुपट्टा और इनर मिल रहा है। ये सभी उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल से बने हैं, जो पहनने में आरामदायक भी हो सकते हैं। 2025 की कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने स्टाइल स्ट्रीट को बेहतर बनाने के लिए इन ड्रेस को खास राजस्थानी आभूषण जैसे चूड़ी-भारी कड़े, शीशफूल, मांगटीका, अंगूठी, झुमके-नेकलेस, पायल और बिछिया आदि को पहनकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।