कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के पावन अवसर पर अपनी बच्चियों को राधा-रानी जैसा रूप देने के लिए यहां सुंदर ड्रेस के विकल्प दिए गए हैं। इस अवसर पर सभी घरों में लड़कों को मुकुत-बंसी और बांजू बंध के साथ कान्हा जी का रूप दिया जाता है। ऐसे में अगर आपके यहां बेटियां हैं, तो उन्हें राधा-रानी का रूप देने के लिए पोशाक पहना सकते हैं। जन्माष्टमी पर कान्हा जी की पूजा-अर्चना करके प्रसन्न किया जाता है, लेकिन उन्हें सबसे प्रिय राधा-रानी हैं, तो अपने घर में नन्हीं सी बच्चियों को सजा सकते हैं।
इन ड्रेस में लहंगा, चोली और दुपट्टा मिल रहा है। वहीं, इनके साथ कुछ एक्सेसरीज जैसे कि टिक-टैक वाले कुंडल, बादू बंद, माला और मांग टीका आदि मिल सकती हैं। इन ड्रेस के कपड़े आमतौर पर, कॉटन फैब्रिक के हैं, जो कि 2025 में कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चियों को पहनाने के लिए आरामदायक हो सकते हैं। इनका हवादार कपड़ा होने की वजह से इन्हें पहनने के बाद गर्मी की दिक्कत नहीं होगी। स्टाइल स्ट्रीट वाली सभी ड्रेस एथनिक पैटर्न और डिजाइन की हैं, जिन्हें कृष्ण जन्मोत्सव के बाद अन्य अवसरों पर भी पहनाया जा सकता है।