आने वाले समय में कई तीज-त्योहार आने वाले हैं ऐसे में क्या आप भी अपने वार्डरोब में कुछ पारंपरिक, स्टाइलिश और आरामदायक सूट शामिल करना चाहती हैं? तो यहां आपको फ्लोर ऑर्गेंजा सूट के 5 सुंदर विकल्प दिए हैं। गहरे से लेकर हल्के रंग का फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट आपको मिल सकते हैं। फ्लोरल पैटर्न प्रिंट का वो प्रकार है जो आजभी महिलाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है। तो फ्लोरल प्रिंट के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक स्टाइल और आराम का अच्छा तालमेल बैठा सकते हैं। ऑर्गेंजा काफी हल्का और मुलायम फैब्रिक माना जाता है। ये ब्रिथेबल फैब्रिक होता है जिसमें हवा आर-पार होती रहती है और आप चिप चिप वाली गर्मी में भी इन्हें पहन कर परेशान नहीं होंगी। इन्हें हर मौसम में पहनने के लिए अपने स्टाइल वॉल्ट में शामिल कर सकती हैं।
फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट स्टाइल कैसे करें?
फ्लोरल प्रिंट के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले सूट आप शादी, फंक्शन या फिर किसी त्योहार पर भी पहन सकती हैं। हर अवसर पर स्टाइल करने के लिए आप विभिन्न तरह की एक्सेसरीज, मेकअप और फुटवियर का इस्तेमाल कर सकती हैं -
एक्सेसरीज
- इनके साथ आप झुमके, नेकलेस, चोकर और स्टेटमेंट ज्वेलरी डाल सकती हैं।
- पैरों में सुंदर सी पायल डाल सकती हैं।
- अगर पार्टी-फंक्शन में Floral Organza Suits पहनकर जा रही हैं तो सुंदर क्लच या पोटली को हाथ में ले सकती हैं।
- आप बालों में भी कुछ एक्सेसरीज लगा सकती हैं जैसे कि मांगटीका, माथापट्टी या सुंदर क्लैचर भी लगा सकती हैं।
फुटवियर
- इनके साथ आप कोल्हापुरी चप्पल, फ्लैट्स, जूती और सैंडल्स भी पैरों में डाल सकती हैं।
- अगर आप आराम के साथ पहन सकें तो हील्स भी पहनी जा सकती हैं।
मेकअप
- हल्का मेकअप लुक देना चाहती हैं तो बीबी/सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा काजल लगाकर और कपड़ों के रंग के साथ जच रहे लिपस्किट शेड के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
- वहीं, थोड़ा ज्यादा मेकअप रखना है तो फाउंडेशन, कंसीलर, आईशैडो, आईलाइनर, ब्लश और लिपस्टिक के साथ अपने लुक को निखार दे सकती हैं।
- इनके साथ आप नो मेकअप लुक भी रख सकती हैं जो कि आजकल बहुत चलन में है।