Floral प्रिंट वाले Organza Suits: आराम और स्टाइल का परफेक्ट मेल!

आकर्षक फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट हर अवसर के लिए देंगे खूबसूरत लुक, जो पहनने में भी होंगे आरामदायक।

आने वाले समय में कई तीज-त्योहार आने वाले हैं ऐसे में क्या आप भी अपने वार्डरोब में कुछ पारंपरिक, स्टाइलिश और आरामदायक सूट शामिल करना चाहती हैं? तो यहां आपको फ्लोर ऑर्गेंजा सूट के 5 सुंदर विकल्प दिए हैं। गहरे से लेकर हल्के रंग का फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट आपको मिल सकते हैं। फ्लोरल पैटर्न प्रिंट का वो प्रकार है जो आजभी महिलाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है। तो फ्लोरल प्रिंट के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक स्टाइल और आराम का अच्छा तालमेल बैठा सकते हैं। ऑर्गेंजा काफी हल्का और मुलायम फैब्रिक माना जाता है। ये ब्रिथेबल फैब्रिक होता है जिसमें हवा आर-पार होती रहती है और आप चिप चिप वाली गर्मी में भी इन्हें पहन कर परेशान नहीं होंगी। इन्हें हर मौसम में पहनने के लिए अपने स्टाइल वॉल्ट में शामिल कर सकती हैं। 

फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट स्टाइल कैसे करें?

फ्लोरल प्रिंट के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले सूट आप शादी, फंक्शन या फिर किसी त्योहार पर भी पहन सकती हैं। हर अवसर पर स्टाइल करने के लिए आप विभिन्न तरह की एक्सेसरीज, मेकअप और फुटवियर का इस्तेमाल कर सकती हैं -

एक्सेसरीज

  • इनके साथ आप झुमके, नेकलेस, चोकर और स्टेटमेंट ज्वेलरी डाल सकती हैं।
  • पैरों में सुंदर सी पायल डाल सकती हैं।
  • अगर पार्टी-फंक्शन में Floral Organza Suits पहनकर जा रही हैं तो सुंदर क्लच या पोटली को हाथ में ले सकती हैं।
  • आप बालों में भी कुछ एक्सेसरीज लगा सकती हैं जैसे कि मांगटीका, माथापट्टी या सुंदर क्लैचर भी लगा सकती हैं। 

फुटवियर

  • इनके साथ आप कोल्हापुरी चप्पल, फ्लैट्स, जूती और सैंडल्स भी पैरों में डाल सकती हैं। 
  • अगर आप आराम के साथ पहन सकें तो हील्स भी पहनी जा सकती हैं।

मेकअप

  • हल्का मेकअप लुक देना चाहती हैं तो बीबी/सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा काजल लगाकर और कपड़ों के रंग के साथ जच रहे लिपस्किट शेड के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
  • वहीं, थोड़ा ज्यादा मेकअप रखना है तो फाउंडेशन, कंसीलर, आईशैडो, आईलाइनर, ब्लश और लिपस्टिक के साथ अपने लुक को निखार दे सकती हैं। 
  • इनके साथ आप नो मेकअप लुक भी रख सकती हैं जो कि आजकल बहुत चलन में है।

Top Five Products

  • LV'S TRENDZ Design Floral Print Organza Anarkali Suit

    यह सुंदर फ्लोरल पैटर्न के साथ आने वाला अनारकली सूट है। यह महिलाओं को पसंद आ सकता है क्योंकि इसमें लगभग 4 मीटर घेर मिल रहा है और इसमें पूरी आस्तीन भी दी गई है। यह ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक से बना होने की वजह से आराम के साथ पूरी दिन के लिए पहना जा सकता है। यह सफेद रंग में मिल रहा रेडी मेड सूट है जिसे अपनी फिटिंग के हिसाब से सही साइज में आपको चुनना होगा। इसमें V नेक लगे की डिजाइन दी गई है। इस Suit For Women का दुपट्टा फ्लोरल प्रिंट और लेस वर्क के साथ मिल रहा है। बॉटम वियर में पहनने के लिए यह आपको फ्री साइज वाली पैंट दे रही है। इस धोने के लिए कोई परेशानी नहीं रहेगा क्योंकि यह वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है ऐसा ब्रांड ने बताया है।

    01
  • Youngglam Women's Organza Fabric Suit

    यह डिजिटल फ्लोरल प्रिंट के साथ आ रहा ऑर्गेंजा फैब्रिक का सूट है जिसे मेकअप, एक्सेसरीज और सही फुटवियर के साथ स्टाइल करके आकर्षक लुक पा सकती हैं। इस सूट सेट में ऊपर पहनने के लिए बढ़िया घेर वाली कुर्ती, नीचे पहनने के लिए पैंट और एक सुंदर दुपट्टा मिल रहा है। यह पूरा सूट प्रिंट से भरा हुआ मिलता है। यह व्हाइट, स्काई ब्लू,वाइन, ग्रीन, नीयॉन पिंक,ऑफ व्हाइट, ब्लू और जेट ब्लैक जैसे आकर्षक रंगों में मिल सकता है जिसे आप अपने पसंद के रंग में चुन सकती हैं। युवती से लेकर महिला अपने लिए यह S से लेकर 2XL साइज में मिल रहा है। इसके साथ आप सुंदर से मल्टीकलर वाले झुमके पहन सकती हैं।

    02
  • KD Organza Anarkali Floral Printed Suit

    ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले इस सूट को आप किसी भी त्योहार पर पहन सकती हैं। यह एक अनारकली सूट है जिसमें गोल गले के साथ फुल स्लीव दी गई है। यह फ्लोरल प्रिंट सूट काफ लंबाई का है, जिसके साथ सामान्य प्रिंट का दुपट्टा भी मिल रहा है। इस सूट सेट के साथ सिल्वर रंग वाले भारी झुमके अच्छे लग सकते हैं। ब्रांड द्वारा इस सूट की देखभाल करने के लिए ड्राई क्लीन कराने की सलाह दी गई है। इस Floral Suit सेट में कुर्ता और दुपट्टा ऑर्गेंजा फैब्रिक का है। वहीं, इसका बॉटम वियर पैंट विस्कॉफ फैब्रिक का है। यह मरून, ब्लू, रेड और सफेद रंग में मिल रहा है। इसके दुपट्टा पर लैस का काम किया गया है।

    03
  • Avanshee Women's Digital Floral Organza Kurta

    यह सलवार सूट स्ट्रैट फिट स्टाइल का कुर्ता, पैंट और दुपट्टा के साथ मिल रहा है। इसका दुपट्टा और कुर्ता फ्लोरल प्रिंट के साथ मिल रहा है। लेकिन इसकी पैंट सॉलिड यानि प्लेन पैटर्न की है। इसमें वी नेक गला दिया है और इसकी आस्तीन 3/4th मिल रही है। यह आपको पिंक रंग में ही मिल रहा है जिसे अपनी फिटिंग के हिसाब से S, M, L, XL और 2XL में से सही साइज में चुन सकती हैं। ऑर्गेंजा फैब्रिक का यह सूट पूरे दिन पहनने के लिए आरामदायक हो सकता है। इस Organza Suit को छोटी पार्टी से लेकर त्योहार पर भी पहन सकती हैं। इस पर साधारण नहीं बल्कि डिजिटल प्रकार वाला फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। इसके साथ फुटवियर में हील्स या सैंडल्स भी पहनी जा सकती हैं। 

    04
  • Anveri Textiles Organza Anarkali Kurta

    यह फ्लोरल प्रिंट में मिल रहा अनारकली सूट है यानी इसमें घेर मिल रहा है। यह फिट और फ्लेयर स्टाइल वाला सूट है जिसका मतलब है कि इसमें फिट चोली होती है जो कि कमर पर कसती है और उससे नीचे स्कर्ट की तरह घेर मिलता है। इसके अलावा यह U शेप वाले गले के साथ डिजाइन किया गया है। यह एक शानदार डिजाइन वाला Women Suit है जिसमें आपको खास छोटी और पफी स्लीव मिल रही है। यह अच्छी गुणवत्ता वाले ऑर्गेंजा फैब्रिक का है जिसे किसी भी मौसम में स्टाइल किया जा सकता है। इसका कपड़ा हल्का होने के साथ ब्रीथेबल भी है यानी हवा आर-पार होती रहती है। इसका सूट घुटने से नीचे तक की लंबाई में आएगा। इसके साथ बॉटमवियर में लेगिंग मिल रही है।

    05

फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • नकली ऑर्गेंजा फैब्रिक सूट का ना हो लेते वक्त देख लेना चाहिए। ऑर्गेंजा सूट का कपड़ा हल्का और नुलायम अनुभव होना चाहिए।
  • सूट सेट के दुपट्टा मिल रहा है या नहीं क्योंकि दुपट्टा आपके लुक को बेहत बनाने के लिए साथ में मिलना चाहिए। 
  • घर से ही अपने अच्छे फिटिंग वाले एक सूट का साइज देखलें जिससे उसी हिसाब से यह सूट ले सकें। यह सूट आपके शरीर पर अच्छी फिटिंग के साथ आना चाहिए। लूस या टाइट किसी भी तरह का सूट आपके लुक को खराब कर सकता है। 
  • अगर पार्टी या फंक्शन के लिए ले रही हैं तो उस हिसाब से थोड़ा भारी सूट देखना चाहिए। ऐसे में आप अनारकली, अंगराखा, नायरा कट आदि प्रकार के फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट को अपने लिए चुन सकती हैं।  

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या ऑर्गेंजा फैब्रिक के सूट हर मौसम में पहने जा सकते हैं?
    +
    जी हां, ऑर्गेंजा फैब्रिक से बने सूट हर मौसम में पहने जा सकते हैं। दरअसल, यह कपड़ा हल्का और ब्रिथेबल होता है जो कि पहनने में आरामदायक हो सकता है। यही कारण है कि आप इस मटेरियल के सूट को गर्मी, बारिश या सर्दी के मौसम में भी पहन सकती हैं।
  • फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट किन अवसर के लिए सबसे उपयुक्त हो सकता है?
    +
    फ्लोरल प्रिंट के साथ आने वाले ऑर्गेंजा सूट दिन या रात के कार्यक्रमों, हल्की पार्टियों और त्योहारों के लिए स्टाइल किए जा सकते हैं।
  • क्या फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट को ऑफिस में पहनकर जा सकते हैं?
    +
    जी हां, फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट को आप ऑफिस में बेझिझक पहनकर जा सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट होने की वजह से आपको अच्छा लुक मिल सकता है। वहीं, ऑर्गेंजा फैब्रिक पहनने में आरामदायक हो सकता है।