यू तो अनारकली सूट सेट पारंपरिक परिधान है, लेकिन आज भी यह महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। यह हर दौर में अपनी सुंदर डिजाइन और पैटर्न की वजह से महिलाओं को लुभाता रहा है और आगे भी इसकी लोकप्रियता बढ़ सकती है। इसमें सबसे खास होता है, इनका घेर, जो कि हर उम्र की महिला को अपनी ओर आकर्षित करता है। अनारकली सूट 3/4th स्लीव के अलावा शॉर्ट और फुल आस्तीन में बहुत अच्छी लगती हैं, जिन्हें महिलाएं भी पसंद करती हैं। यहां शामिल Anarkali Suit Design आप किसी भी फंक्शन या फिर पार्टी में सुंदर ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अनारकली सूट आराम के मामले में काफी अच्छे होते हैं, क्योंकि खुले-खुले रहते हैं, जिससे हवा आर-पार होती रहती है। ऐसे में कुछ स्टाइलिश और आरामदायक एथनिक विकल्प देख रहीं है, तो अपने स्टाइल स्ट्रीट को बेहतर बनाने के लिए और पूरे दिन आउटफिट को आराम के साथ पहनने के लिए अनारकली सूट को चुन सकती हैं।
अनाकली सूट किन पैटर्न, फैब्रिक और डिजाइन संबंधित जानकारी
क्या आपको किसी भी फंक्शन या पार्टी के लिए अपने रिश्तेदारों-दोस्तों से अलग और सुंदर दिखना है? तो यहां दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है। कई महिलाओं को पता नहीं होता है, कि अनारकली सूट भी अलग-अलग प्रकार की हो सकती हैं, तो वो वहीं एक स्टाइल वाली अनारकली कुर्ती को ही पहनती रहती हैं। लेकिन यह गलती आप ना करें, उसके लिए बता दें, अनारकली सूट आपको अंगराखा, A Line, फ्लोर लेंथ, ड्रेस, गाउन, चूड़ीदार, नायरा कट, केप स्टाइल अनारकली, आलिया कट, पाकिस्तानी अनारकली, जैकेट स्टाइल अनारकली और प्लाजो अनारकली आदि प्रकार में मिल सकती हैं। इनके पैटर्न की बात करें, तो ये कढ़ाईदार पैटर्न में मिल सकती हैं, जिसमें आपको कढ़ाई, जरी या फिर सीक्वेंस का काम देखने को मिल सकता है। वहीं इनका प्रिंट पैटर्न भी बेहद पसंद किया जाता है, जिसमें फ्लोरल, ब्लॉक, गोटा और बांधनी आदि जैसे अन्य पैटर्न में भी मिल सकती हैं। रही बात फैब्रिक की तो ये आरामदायक फैब्रिक यानि कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन, सिल्क, रेयॉन और विस्कॉफ कपड़े में मिलती हैं।