फैशन की दुनिया में हर रंगों का दौर आता-जाता रहता है, लेकिन सबमें से ब्लैक एक ऐसा रंग है जो हर सीजन में महिलाओं की पहली पसंद रहता है। साथ ही शॉर्ट कुर्ती स्टाइल और आराम का बढ़िया मिश्रण होती हैं। ऐसे में यहां आपको काले रंग की शॉर्ट कुर्ती की सुंदर डिजाइन पेश की हैं, जिन्हें रोजाना ऑफिस से लेकर घूमने के दौरान भी पहना जा सकता है। ये आपको कई पैटर्न, डिजाइन और साइज में मिल जाएंगी। इन्हें युवतियां भी अपने कॉलेज के लिए एक्ससेरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। पहनने में आरामदायक और आकर्षक लुक देने में Black Short Kurti आपके स्टाइल वॉल्ट का अहम हिस्सा हो सकती हैं। काले रंग की शॉर्ट कुर्ती अगर आपकी वार्डरोब में नहीं है, तो यहां दी गई डिजाइनर कुर्ती को अपने लिए ट्राई कर सकती हैं।
ब्लैक शॉर्ट कुर्ता को स्टाइल करने के तरीके
क्या आप भी अपनी कुर्ती को कुछ अलग ढंग से पहनना चाह रही हैं? ऐसे में आपकी मदद करने से लिए यहां सुझाव दिए गए हैं। आप इनके ऊपर शॉर्ट या लॉन्ग श्रग, डेनिम जैकेट पहनी जा सकती है। इसके अलावा अगर कुर्ती का गला ढक नहीं रहा हो तो स्कार्फ भी डाला जा सकता है। काले रंग की कुर्ती है, तो आप फुटवियर में ब्लैक, क्रीम, बेज, सिल्वर या गोल्डन रंग की जूती, सैंडल्स, हील्स या फ्लैट्स भी पहन सकती हैं। बॉटम वियर में ब्लू, सफेद, क्रीम, बेज या फिर कुर्ती से मैचिंग रंग में फ्लेयर्ड, बेल बॉटम, बूट कट और वाइड लैग जींस, पैंट, ट्राउजर, प्लाजो और चूड़ीदार पहना जा सकता है। एक्सेसरीज के लिए सिल्वर ज्वेलरी पहन सकती हैं, जिसमें झुमके, नेकपीस, ब्रेसलेट, चूड़ी और कड़े शामिल किए जा सकते हैं। इन कुर्ती के साथ आप माथे पर बिंदी और नाक पर छोटी से नथ पहन सकती हैं।