पाकिस्तानी शोज की बढ़ती लोकप्रियता के बाद से भारत में पाकिस्तानी सलवार सूट भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं। पार्टी या शादी फंक्शन हो या कैजुअल आउटिंग हो, आजकल महिलाएं पाकिस्तानी सूट को काफी पसंद कर रही हैं। जाहिर है इनका खूबसूरत डिजाइन और पहली नजर में पसंद आ जाने वाला एंब्रॉयडरी वर्क हर किसी को दीवाना बना रहा है। तो अगर आप भी अपने लिए एक खूबसूरत पाकिस्तानी सलवार सूट लेना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ शानदार कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अमेजन पर भी यूजर्स ने काफी बढ़िया रेटिंग दी है। यहां हमने स्टाइल स्ट्रीट इन सूट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, ताकि आप अपने लिए एक सही सूट का चयन कर सकें।
पाकिस्तानी सूट सलवार क्यों लोकप्रिय हो रहे हैं?
पिछले कुछ समय में पाकिस्तानी शोज ने इंडियन दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया है और इन्हीं शोज के कारण पाकिस्तानी सलवार सूट भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। अब तो पाकिस्तानी सलवार सूट की डिमांड भारत में इतनी बढ़ गई है कि आपको मार्केट में इसकी काफी वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन इन पाकिस्तानी सूट में ऐसा भी क्या होता है, जो इन्हें इतना पसंद किया जा रहा है? दरअसल, इसके कई कारण है जैसे सबसे पहले तो यह ज्यादातर ए-लाइन कट में आते हैं। इन सूट के नीचे ज्यादातर शरारा, प्लाजो या गरारा जैसे बॉटम्स पहने जाते हैं। पाकिस्तानी कुर्ता सेट्स में ज्यादातर जरी वर्क या धागे की कढ़ाई का काम आपको देखने को मिलेगा, जो काफी खूबसूरत लगते हैं। यही कारण है कि त्योहार, शादी-ब्याह जैसे अवसरों पर पहनने के लिए यह ज्यादा बेहतर माने जाते हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सलवार सूट में कुछ सिंपल डिजाइन्स भी आते हैं, जिन्हें आप ऑफिस वियर या कैजुअल आउटिंग के दौरान पहना जा सकता है।
पाकिस्तानी सूट की खास पहचान क्या है?
पाकिस्तानी सूट का अलग डिजाइन, कढ़ाई और उनका अलग फैब्रिक उन्हें खास बनाता है। यही कारण है पाकिस्तानी सूट का डिजाइन इंडियन सूट से काफी अलग होता है। जैसे सबसे पहले तो पाकिस्तानी सूट की खास पहचान यही होती है कि इसकी लंबाई घुटनों से नीचे तक की होती है और स्ट्रेट-कट डिजाइन में आती है। दूसरा इन सूट पर बारीक कढ़ाई का काम किया होता है,जैसे - रेशम के धाके की कढ़ाई, चिकनकारी वर्क या जरी वर्क आदि। इन सूट पर किया गया यह कढ़ाई का काम बेहद खूबसूरत लगता है और रॉयल व एलीगेंट टच देता है। वहीं पाकिस्तानी सूट ज्यादातर लॉन कॉटन, शिफोन, जॉर्जेट जैसे फैब्रिक से बनाए जाते हैं, क्योंकि यह हल्के होते हैं और इनकी चमक अलग होती है। इन सूट के बॉटम भी काफी अलग डिजाइन के होते हैं, जैसे आपको इन सूट के नीचे गरारा, पलाजो, शरारा या फिर सलवार जैसे बॉटम देखने को
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।