क्या आप भी पार्टी-फंक्शन में पुरानी या फिर स्ट्रैट फिट डिजाइन वाले सूट सेट पहनते-पहनते ऊब गई हैं, तो यहां आपके लिए फैशन की दुनिया में छाए हुए सूट के विकल्प के दिए गए हैं। इन्हें औपचारिक पार्टी से लेकर घर के किसी भी फंक्शन तक में पहनने के लिए स्टाइल किया जा सकता है। फंक्शन में पहनने के लिए आप सुंदर कढ़ाईदार सूट का चयन कर सकती हैं। वहीं, कुछ प्रिंटेड पैटर्न में देख रही हैं, तो फ्लोरल से लेकर ब्लॉक और बांधनी प्रिंट उपयुक्त हो सकते हैं। बढ़िया पैटर्न वाले कुछ शानदार विकल्प यहां भी दिए गए हैं, जिन्हें अपने वार्डरोब में शामिल करके अपने स्टाइल वॉल्ट को बेहतर बना सकती हैं। ये सूट डिजाइन्स आपको आकर्षक रंग के साथ अलग-अलग साइज ऑप्शन्स में मिल जाएंगी, जिन्हें अपनी पसंद और फिटिंग के आधार पर चुन सकती हैं।
फंक्शन के लिए कौन सी सूट डिजाइन अच्छी रहेंगी?
जब पार्टी या फंक्शन के लिए डिजाइनर सूट लेने की बात आती है, तो महिलाएं वहीं गिने चुने डिजाइन वाले सूट सेट को अपने लिए चुन लेती हैं। क्योंकि उन्हें अन्य सूट स्टाइल के बारे में जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे में यहां आपको अलग-अलग डिजाइन वाले सूट सेट के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें फंक्शन में पहनने के लिए चुन सकती हैं, जिनसे आपको कुछ हटके लुक मिलेगा। फंक्शन में पहनने के लिए कुछ स्टाइल और एथनिक का बढ़िया मिश्रण देख रही हैं, तो आपके लिए इंडो वेस्टर्न सूट सेट उपयुक्त हो सकते हैं, क्योंकि ये काफी स्टाइल में मिलते हैं। इसके अलावा ए-लाइन, कोट स्टाइल, जैकेट स्टाइल वाले सूट, अनारकली, शरारा सेट, प्लाजो सेट, पटियाला, पाकिस्तानी सूट, काफतान, नायरा-कट, अंगराखा और आलिया कट जैसी Suit Designs को अपने लिए देख सकती हैं। कुछ हटके डिजाइन वाले सूट को चुनने के बाद उसके रंग और शरीर पर फिटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर दिन की पार्टी है, तो हल्के रंग के सूट सेट का चयन कर सकती हैं। वहीं, जब शाम या रात के फंक्शन की बात करें, तो कुछ डार्क रंग में पहनना सही हो सकता है। सूट को हमेशा सही फिटिंग में चुनें और अगर लूस या टाइट की समस्या है, तो उस पर जरूर ध्यान दें, क्योंकि सही फिटिंग ना होने से पूरा लुक खराब हो सकता है।
विभिन्न फंक्शन पर एक सूट को कैसे स्टाइल किया जाए?
हर फंक्शन में जाने के लिए एक नया सूट लेना मुश्किल हो सकता है, लेकिन एक ही सूट सेट से कुछ हटके लुक पाना मुश्किल नहीं है। यहां आपको कुछ टिप्स दी गई हैं, जिनकी मदद से एक सूट को अलग-अलग स्टाइल में पहन सकती हैं।
- सूट को कुछ हटके तरह से पहनने के लिए सूट के ऊपर आप श्रग डाल सकती हैं, जो कि जैकेट की तरह लेयरिंग देगा और आपको आकर्षक लुक भी। इसके अलावा सूट को बेल्ट या फिर किसी जैकेट के साथ भी पहना जा सकता है।
- आमतौर पर, सभी सूट सेट के साथ मैचिंग दुपट्टा मिल जाता है, लेकिन कुछ अलग लुक पाने के लिए आप कॉन्ट्रास्ट में कोई दुपट्टा भी सूट के साथ पहन सकती हैं। उद्हारण के लिए अगर सूट में गोल्डन रंग का काम किया गया है, तो उसके साथ गोल्डन बॉर्डर या फिर कुछ गोल्डन पैटर्न के साथ आ रहे दुपट्टे को पहना जा सकता है।
- सूट के साथ अलग-अलग तरह के बॉटम वियर भी पहने जा सकते हैं, यानि सूट के नीचे अगर लैगिंग मिल रही है, तो अगली बार उस सूट को आप प्लाजो, शरार, ट्राउजर, पैंट या फिर स्कर्ट जैसे विकल्पों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
- आजकल मैचिंग के बजाए, कॉन्ट्रास्ट रंग वाले आभूषण पहनने का ट्रेंड चल गया है, ऐसे में दूसरे फंक्शन में वहीं सूट सेट आप अलग ज्वेलरी के साथ पहन कर जा सकती हैं। इनमें आप ईयररिंग और नेकपीस के अलावा हाथों में चूड़ियां या कड़े, पैरों में पायल और नाक पर नथ भी लगा सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।