घर के लिए कौन-सा Projector रहेगा सही? जानें सही चॉइस और टॉप ऑप्शन्स

घर को मनोरंजन का मिनि हब बनाने के लिए आप प्रोजेक्टर का प्रयोग कर सकते हैं। इन पर घर के किसी भी कमरे में बैठे-बैठे थिएटर जैसा अनुभव पा सकते हैं।
किस प्रकार का Projector घर के लिए रहेगा बढ़िया?
किस प्रकार का Projector घर के लिए रहेगा बढ़िया?

मूवी या सीरीज का मजा लेना हो, गेमिंग करनी हो या फिर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि स्पोर्ट्स को एकदम हाई क्वालिटी विजुअल्स में देखना है? तो घर के कमरे में सिनेमा हॉल जैसा सेट-अप कराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ आपका काम प्रोजेक्टर ही पूरा कर सकते हैं। घर में इस्तेमाल करने के लिए आप पोर्टेबल प्रोजेक्टर का चयन कर सकते हैं, क्योंकि ये आकार में छोटे होते हैं, वजन में हल्के और मूवी-टीवी शो वगरह देखने के लिए इनका सेट-अप करना भी आसान रहता है, तो जब चाहे किसी भी कमरे में आप प्रोजेक्टर का उपयोग कर सकते हैं। आजकल तो बढ़िया 4K Projectors आने गले हैं, जिन पर शानदार विजुअल्स क्वालिटी मिलती है। इन्हें आपके स्मार्ट TV, लैपटॉप और Smartphone जैसे उपकरण से जोड़ने के लिए भी ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से इन्हें नियंत्रित करना भी आसान रहता है।

घर के लिए प्रोजेक्टर कितने प्रकार के मिल सकते हैं?

  • DLP (डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग) - अच्छे पिक्चर गुणवत्ता के साथ यह आपको टीवी शो, मूवी या क्रिकेट दिखाने के काम आ सकता है। यह प्रोजेक्ट छोटे शीशे (माइक्रोमिरर) का प्रयोग करते हैं, लाइट को रिफ्लेक्ट (प्रतिबिंबित) करता है, जिससे सटीक और साफ छवि उत्पन्न होती है। 
  • LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले) - यह रंगों के पैनल का प्रयोग करके छवि उत्पन्न करने का काम करता है, जो कि हरा, नीला और लाल रंग का प्रयोग करता है। इस पर आपको सटीक रंग के साथ पिक्चर क्वालिटी देखने को मिल सकती है। 
  • LED (लाइट एमिटिंग डायोड) - यह लैम्प लाइट का उपयोग करके पिक्चर को दीवार या किसी भी सफेद पर्दे पर दिखा सकते हैं। ये LCD के मुकाबले थोड़े बेहतर और महंगे हो सकते हैं, जिसमें हर तरह की मूवी या टीवी शो को बढ़िया गुणवत्ता में देखा जा सकता है। 
  • लेज़र - यह प्रोजेक्टर लेजर लाइट की मदद से पिक्चर दिखाते हैं। आमतौर पर, ऐसे प्रोजेक्टर अच्छी चमक के साथ मूवी या सीरीज आदि दिखाने का काम करते हैं। 
  • 4K प्रोजेक्टर - समय के साथ जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे प्रोजेक्टर भी बेहतर होते जा रहे हैं, ऐसे में आप प्रोजेक्टर पर सभी चीजों 4K या 1080p HD रेजोल्यूशन में देख सकते हैं।

Top Five Products

  • Lifelong Lightbeam Smart Projector for Home

    लाइफलॉन्ग ब्रांड का यह होम प्रोजेक्टर घर 4K समर्थन के साथ आ रहा है, जिस पर 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में सभी तरह के टीवी शो या फिर मूवी को देखा जा सकता है। घर में कभी भी आसानी से इसका सेट-अप किया जा सकता है। साथ ही यह 180 डिग्री घूमने वाली डिजाइन का है, तो छवि दीवार से लेकर सीलिंग पर भी बन सकती है। इसके साथ एक रिमोट मिल रहा है, जिससे इसे नियंत्रित किया जा सकता है। यह LED तकनीक वाला Projector है, जिस पर सटीक रंग और साफ पिक्चर क्वालिटी मिल सकती है। इस लाइफलॉन्ग प्रोजेक्टर में पहले से 3 वाट की स्पीकर लगा मिलता है, जिसकी वजह से मूवी या सीरीज में चल रही बात-चीत सुनाई दे जाती है। यह 40 इंच से लेकर 100 इंच तक की स्क्रीन उत्पन्न कर सकता है, जिसे अपने कमरे के माप के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसमें खास कीस्टोन सुधार करने की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप पिक्चर के फोक्स में अपनी जरूरत अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: लाइफलॉन्ग
    • मॉडल का नाम: LLPJH20
    • डिस्प्ले रेजोल्यूशन: 1920 x 1080 पिक्सल
    • आस्पेक्ट रेशो: ‎16:9
    • रिफ्रेश रेट: ‎60 Hz 
    • वजन: ‎600 ग्राम

    खासियत

    • Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की वजह से वायरलेस स्क्रीन मिररिंग सुविधा मिलती है, यानि प्रोजेक्टर की मदद से स्मार्टफोन, टीवी या लैपटॉप पर चल रहे शो या मूवी को प्रोजेक्टर की स्क्रीन पर देख सकते हैं और वायर से कनेक्ट करने का झंझट भई नहीं करना पड़ता है
    • साइज में छोटा है और वजन में भी हल्का तो आसानी से एक रूम से दूसरे रूम में लेकर जा सकते हैं
    • इसकी मदद से स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वेबब्राउजिंग, यह सभी कार्य किए जा सकते हैं।

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इसकी आवाज थोड़ी कम लगी।
    01
  • WZATCO Yuva Go Android 13.0 Smart Projector

    एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करने वाला यह WZATCO ब्रांड का स्मार्ट प्रोजेक्टर है, जिसे इंटरनेट से जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डुअल बैंड वाईफाई - 6 का सपोर्ट देता है, यानि 2.4 Ghz या फिर 5 Ghz दोनों स्पीड वाले वाईफाई के साथ काम कर सकता है। इसके अलावा ब्लूटूथ 5.0 से जोड़कर भी बिना वायर जोड़े ही, टीवी या फिर लैपटॉप पर चल रही मूवी को प्रोजेक्टर की स्क्रीन पर देखा जा सकता है। ब्लूटूथ की मदद से स्पीकर या फिर हेडफोन भी जोड़े जा सकते हैं। यह प्रोजेक्टर iOS, एंड्रॉइड और विंडो हर प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले उपकरण से जुड़ सकता है। यह एलईडी प्रोजेक्टर है, जो कि 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 3 गुना बेहतर ब्राइटनेस में पिक्चर दिखाते हैं। यह आपको 200 इंच तक की बड़ी स्क्रीन पर मूवी या टीवी शो दिखाने में सक्षम हो सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: WZATCO
    • मॉडल का नाम: ‎Yuva Go
    • डिस्प्ले रेजोल्यूशन: 1920 x 1080 पिक्सल
    • आस्पेक्ट रेशो: ‎16:9
    • रिफ्रेश रेट: ‎60 Hz 
    • वजन: ‎‎1 किलो 300 ग्राम

    खासियत

    • 5 वाट का स्ट्रीरियो स्पीकर मिलता है, जिसकी वजह से अच्छी आवाज में सब कुछ सुनाई देता है
    • किसी भी टीवी शो या मूवी की पिक्चर थोड़ी धुंधली हो रही हो, तो उसको स्वचालित रूप से ठीक करने के लिए 4D ऑटोकीस्टोन खूबी मिलती है, जो खुद से पिक्चर फोक्स पर ध्यान देता है और पिक्चर धुंधली होने पर उसमें सुधार कर सकता है।
    • Youtube, नेटफिलिक्स, प्राइम वीडियो आदि का सपोर्ट मिलता है, तो इन OTT प्लेटफॉर्म पर आ रही चीजों को प्रोजेक्टर की मदद से देखा जा सकता है। 

    कमी

    • कोई कमी नहीं लगी।
    02
  • E GATE Atom 3X Full HD 1080p Projector

    ई गेट ब्रांड का यह LCD स्क्रीन वाला प्रोजेक्टर है, जो कि 15 फीट दूरी तक अपनी रोशनी को फैक सकता है, जिससे 210 इंच तक की स्क्रीन भी उत्पन्न हो सकती है। यह मॉडल अन्य प्रोजेक्टर के मुकाबले 3 गुना बढ़िया ब्राइटनेस और सटीकता के साथ आपको पिक्चर दिखा सकता है। प्रोजेक्टर का जो भी लाइट स्रोत होता है उसकी कुछ जीवन अवधि होती है, वैसे ही इसके लाइट लैंप की अवधि 60000 घंटे की है। यह प्रोजेक्टर लो ब्लू लाइट तकनीक प्रमाणित है, जिसका मतलब है, कि इसकी रोशनी से आंखों में दर्द जैसे दिक्कत नहीं होगी, जिससे लंबे समय तक गेमिंग या फिर मूवी के मजे लिए जा सकते हैं। इसमें T950S क्वाड कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसकी वजह से यह Projector फॉर Home बिना रुकावट काम कर सकता है। यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से काम करता है, जिसकी वजह से इसमें Netflix, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसे 9000+ ऐप्स का समर्थन मिल जाता है। इसे 5 वाट के शक्तिशाली स्पीकर के साथ डिजाइन किया गया है, तो आवाज गुणवत्ता के मामले में भी इस पर भरोसा किया जा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: ई गेट
    • मॉडल का नाम: ‎Atom 3X
    • डिस्प्ले रेजोल्यूशन: 1920 x 1080 पिक्सल
    • आस्पेक्ट रेशो: ‎16:9
    • रिफ्रेश रेट: ‎60 Hz 
    • वजन: 900 ग्राम

    खासियत

    • 180 डिग्री तक यह घूम जाता है, तो स्क्रीन दीवार और सीलिंग दोनों जगह बन सकती है। 
    • वाईफाई, ब्लूटूथ, HDMI, 3.5 mm ऑडियो और USB कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है।
    • 4K रेजोल्यूशन में सभी गेम्स, स्पोर्ट्स और मूवी का मजा लिया जा सकता है
    • ऑटो+4D/4P कीस्टोन फीचर मिलता है, जिसकी वजह से पिक्चर बेहतर फोक्स और साफ तरह से स्क्रीन पर खुद एडजस्ट हो जाती है
    • छोटे साइज की डिजाइन, जिस वजह से इसे हैंडबैग में भी रखकर ट्रैवल के दौरान भी लेकर जा सकते हैं

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इसके कीस्टोन फीचर में थोड़ी दिक्कत लगी। 
    03
  • Crossbeats Lumex Smart Mini Projector for Room

    क्रॉसबीट का यह ल्यूमैक्स मॉडल 14000 ल्यूमेन चमक वाली लाइट की मदद से 300 इंच की बड़ी स्क्रीन उत्पन्न कर सकता है। स्मार्टटीवी पर चल रहा शो या मूवी 4K रेजोल्यूशन की है, तो उसे भी प्रोजेक्टर की स्क्रीन पर देखा जा सकता है, क्योंकि इसमें 4K सपोर्ट मिल रहा है। इसे आप घर या फिर घर के बाहर भी गार्डन या बालकनी जैसी जगह पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लेजर प्रोजेक्टर है, जिस पर अच्छी चमक के साथ स्क्रीन पर पिक्चर दिख सकती है। यह क्रॉसबीट प्रोजेक्टर 1 GB रैम देता है, जिससे यह उपकरण बिना रुकाटव एक साथ कई कार्य कर सकें और 8 GB रोम मिल रही है, जिसकी वजह से प्रोजेक्टर में स्टोरेज सुविधा भी मिल जाती है। इस Mini Projector में 10 वाट का स्पीकर मिल रहा है, तो तेज आवाज में गेम या मूवी को सुन भी पाएंगे। एंड्रॉइड 13 वाले इस प्रोजेक्टर में खास डिजिटल जूम खूबी भी मिलती है, जिसकी वजह से स्क्रीन को 35% से लेकर 100% के बीच जूम के लिए एडजस्ट किया जा सकता है।  

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: क्रॉसबीट
    • मॉडल का नाम: ‎LumeX
    • डिस्प्ले रेजोल्यूशन: ‎1280 x 720 पिक्सल
    • आस्पेक्ट रेशो: ‎16:9
    • रिफ्रेश रेट: ‎60 Hz 
    • वजन: 1 किलो 280 ग्राम

    खासियत

    • साथ में रिमोट मिल रहा है, जिसकी मदद से प्रोजेक्टर को कंट्रोल किया जा सकता है
    • 100% RGB रंग की वजह से सटीक और साफ रंग में विजुअल्स देखने को मिलते हैं
    • इसकी डिजाइन खास है, सबसे पहले तो स्क्रीन दीवार या सीलिंग किधर चाहिए उस हिसाब से प्रोजेक्टर को घूमाया जा सकता है और दूसरा यह स्टैंड पर लगा मिलता है, तो इसकी हाइट में भी सुविधा अनुसार बदलाव किया जा सकता है।
    • ऑटो फोक्स फीचर मिलता है, जो कि धुंधली हो रही पिक्चर को भी सही करके दिखा सकता है 

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इसके स्पीकर ज्यादा अच्छी आवाज नहीं दे रहा है। 
    04
  • Portronics Beem 440 Smart LED Projector

    वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा देने वाला यह पोर्ट्रोनिक्स का एलईडी प्रोजेक्टर है, जिसकी वायर से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है। यह अपने स्क्रीन मिररिंग फीचर की वजह से वाईफाई का प्रयोग करके स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट या लैपटॉप जैसे उपकरण पर चल रहा शो, सीरीज या गेम आपको प्रोजेक्टर की स्क्रीन पर 720 पिक्सल HD रेजोल्यूशन में देखने को मिल जाएगा। अगर स्क्रीन पर किसी वजह से पिक्चर धुंधली हो रही होगा, तो इसका ऑटोकीस्टोन फीचर पिक्चर गुणवत्ता को स्वचालित रूप से सुधार देता है। यह 2000 ल्युमेन लाइट की मदद से 40 इंच से लेकर 150 इंच साइज तक की स्क्रीन दीवार पर बना सकता है। इसमें लो ब्लू लाइट सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से लंबे समय तक स्क्रीन देखने की वजह से आंखों में परेशानी महसूस नहीं होगी। इस पर मूवी, कार्टून से लेकर PlayStation 5 तक का मजा लिया जा सकता है। इन सभी की आवाज सुनाई अच्छे से दे उसके लिए 3 वाट का स्पीकर मिलता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: पोर्ट्रोनिक्स
    • मॉडल का नाम: Beem POR-2106
    • डिस्प्ले रेजोल्यूशन: ‎1280 x 720 पिक्सल
    • आस्पेक्ट रेशो: ‎16:9
    • रिफ्रेश रेट: ‎60 Hz 
    • वजन: 500 ग्राम

    खासियत

    • इसकी 180 डिग्री तक घूमने वाली डिजाइन है, तो स्क्रीन कमरे की सीलिंग तक पर बन सकती है
    • अगर स्क्रीन ज्यादा करीब लग रही है, तो इसमें जूम ऑउट का फंक्शन मिलता है, जिसकी मदद से स्क्रीन को 100% से आप 85% जूम आउट कर सकते हैं
    • 2.4 Ghz और 5Ghz दोनों स्पीड वाले वाईफाई के साथ अच्छी कनेक्टिविटी सुविधा दे सकता है
    • ईयरफोन, हैडफोन, साउंडबार और DVD प्लेयर जैसे उपकरण को भी प्रोजेक्टर से जोड़ सकते हैं

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इस प्रोजेक्टर पर Netflix ऐप सही से काम नहीं कर रही है।
    05

घर के लिए प्रोजेक्टर लेते वक्त किन फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए?

  • रेजोल्यूशन और चमक: अगर उच्च रेजोल्यूशन में मूवी या टीवी शो दिखाना है, तो घर के लिए आप 4K Projector अच्छे हो सकते हैं, जिसकी मदद से आप टीवी पर चल रहे 4क रेजोल्यूशन वाले शो को प्रोजेक्टर की स्क्रीन पर भी समान गुणवत्ता में देख सकते हैं। इनमें बनाता जाता है, कि प्रोजेक्टर कितनी ल्युमेन लाइट फैकता है। जितना ज्यादा ल्युमेन होगा उतनी चमकदार पिक्चर देखने को मिलेगी।
  • कनेक्टिविटी: आजकल किसी को उपकरण वायर से जोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है, ऐसे में आपको वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सुविधा वाले प्रोजेक्टर देखना चाहिए, जिससे बिना वायर के ही प्रोजेक्टर को स्मार्टफोन, टीवी या अन्य उपकरण से जोड़ा जा सकता है।
  • रोटेट होने वाली डिजाइन: प्रोजेक्टर 180 डिग्री तक घूमने वाला देखा जा सकता है, क्योंकि ऐसा प्रोजेक्टर घूमकर दीवार से लेकर सीलिंग पर भी स्क्रीन को उत्पन्न कर सकता है। 
  • ऑटो कीस्टोन फीचर: जब प्रोजेक्टर स्क्रीन उत्पन्न करता है, तो किसी वजह से हो सकता है, कि  पिक्चर धुंधली हो जाए या फिर पूरी स्क्रीन पर अच्छे से ना आ रही हो, तो यह ऑटो कीस्टोन फीचर तक स्वचालित रूप से स्क्रीन के फोक्स और अन्य पहलुओं में बदलाव करके पिक्चर की गुणवत्ता को अच्छा बनाने में मदद कर सकता है।
  • आवाज की गुणवत्ता: कोई भी शो-मूवी देखते या गेम खेलते वक्त लोगों को बढ़िया आवजा गुणवत्ता चाहिए होती है, जिसके लिए प्रोजेक्टर में स्पीकर होते चाहिए, जिससे अच्छी आवाज में आप सभी चीजें सुन भी पाएं।
  • कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल: घर में इस्तेमाल करना है, तो कोशिश करें, कि प्रोजेक्टर कॉम्पैक्ट यानि छोटे आकार का और पोर्टेबल यानि हल्के वजन का होना सही रहेगा, क्योंकि इन्हें फिर एक रूम से दूसरे रूम में आसानी से लेकर जा सकते हैं और कहीं भी मूवी या गेमिंग का सेट अप लगा सकते हैं। 

 

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।