मूवी या सीरीज का मजा लेना हो, गेमिंग करनी हो या फिर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि स्पोर्ट्स को एकदम हाई क्वालिटी विजुअल्स में देखना है? तो घर के कमरे में सिनेमा हॉल जैसा सेट-अप कराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ आपका काम प्रोजेक्टर ही पूरा कर सकते हैं। घर में इस्तेमाल करने के लिए आप पोर्टेबल प्रोजेक्टर का चयन कर सकते हैं, क्योंकि ये आकार में छोटे होते हैं, वजन में हल्के और मूवी-टीवी शो वगरह देखने के लिए इनका सेट-अप करना भी आसान रहता है, तो जब चाहे किसी भी कमरे में आप प्रोजेक्टर का उपयोग कर सकते हैं। आजकल तो बढ़िया 4K Projectors आने गले हैं, जिन पर शानदार विजुअल्स क्वालिटी मिलती है। इन्हें आपके स्मार्ट TV, लैपटॉप और Smartphone जैसे उपकरण से जोड़ने के लिए भी ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से इन्हें नियंत्रित करना भी आसान रहता है।
घर के लिए प्रोजेक्टर कितने प्रकार के मिल सकते हैं?
- DLP (डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग) - अच्छे पिक्चर गुणवत्ता के साथ यह आपको टीवी शो, मूवी या क्रिकेट दिखाने के काम आ सकता है। यह प्रोजेक्ट छोटे शीशे (माइक्रोमिरर) का प्रयोग करते हैं, लाइट को रिफ्लेक्ट (प्रतिबिंबित) करता है, जिससे सटीक और साफ छवि उत्पन्न होती है।
- LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले) - यह रंगों के पैनल का प्रयोग करके छवि उत्पन्न करने का काम करता है, जो कि हरा, नीला और लाल रंग का प्रयोग करता है। इस पर आपको सटीक रंग के साथ पिक्चर क्वालिटी देखने को मिल सकती है।
- LED (लाइट एमिटिंग डायोड) - यह लैम्प लाइट का उपयोग करके पिक्चर को दीवार या किसी भी सफेद पर्दे पर दिखा सकते हैं। ये LCD के मुकाबले थोड़े बेहतर और महंगे हो सकते हैं, जिसमें हर तरह की मूवी या टीवी शो को बढ़िया गुणवत्ता में देखा जा सकता है।
- लेज़र - यह प्रोजेक्टर लेजर लाइट की मदद से पिक्चर दिखाते हैं। आमतौर पर, ऐसे प्रोजेक्टर अच्छी चमक के साथ मूवी या सीरीज आदि दिखाने का काम करते हैं।
- 4K प्रोजेक्टर - समय के साथ जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे प्रोजेक्टर भी बेहतर होते जा रहे हैं, ऐसे में आप प्रोजेक्टर पर सभी चीजों 4K या 1080p HD रेजोल्यूशन में देख सकते हैं।