मिनी प्रोजेक्टर्स वजन में काफी हल्के होते हैं और इनकी डिजाइन भी कॉम्पैक्ट होती है। घर के अलावा इन्हें ट्रैवलिंग के दौरान भी कैरी किया जा सकता है। मिनी प्रोजेक्टर्स की बात करें, तो ये लाइफलॉन्ग, जेब्रोनिक्स और पोर्ट्रोनिक्स जैसे कई ब्रांड्स के उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। लेकिन सही प्रोजेक्टर का चुनाव करने के लिए रेजोल्यूशन, साउंड क्वालिटी, कनेक्टिविटी, सेट-अप, ब्राइटनेस जैसी सुविधाओं को ध्यान में रखना सही हो सकता है। चाहे गेमर हो या फिर मूवी लवर, सभी Mini Projectors की मदद से हाई रेजोल्यूशन पिक्चर क्वालिटी के साथ Content का लाभ उठा सकते हैं।
मिनी प्रोजेक्टर में क्या विशेष फीचर्स मिल सकते हैं?
- पोर्टेबल: मिनी प्रोजेक्टर की डिजाइन छोटी होती है और ये वजन में भी काफी हल्के होते हैं, जिन्हें आसानी से बैग में रख कर कहीं भी कैरी किया जा सकता है। अगर किसी ट्रिप के लिए घूमने जा रहे हैं, तो प्रोजेक्टर को अपने मनोरंजन के लिए लेकर जाया जा सकता है।
- सेटअप: मिनी प्रोजेक्टर की मदद से कुछ भी देखने के लिए इनका सेट-अप करना आसान हो सकता है। प्रोजेक्टर को Smartphone, गेमिंग कंसोल या फिर Laptop से कनेक्ट करना होता है और प्रोजेक्टर द्वारा उत्पन हुई छवि के लिए एक स्क्रीन की आवश्यकता होती है। उसके लिए या तो प्रोजेक्ट की स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर सफेद दीवार, सफेद शीट का भी प्रोयोग किया जा सकता है।
- बैटरी लाइफ: मिनी प्रोजेक्टर एक बार चार्ज होकर अच्छा बैटरी बैकअप (बैटरी आयु) दे सकता है। इन्हें आसानी से ट्रैवल के दौरान भी चार्ज किया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी: इन्हें Smart TV, लैपटॉप, फोन और Gaming कंसोल से कनेक्ट करने के लिए मल्टीकनेक्टिविट सुविधा दी जाती है। मिनी प्रोजेक्टर में वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिल सकते हैं। प्रोजेक्टर को केबल की मदद से कनेक्ट करने के लिए USB पोर्ट, HDMI पोर्ट और अन्य प्रकार के पोर्ट दिए जा सकते हैं। इसके अलावा वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wifi और ब्लूटूथ सपोर्ट दिया जाता है।
- ऑटो कीस्टोन करेकशन फीचर: प्रोजेक्टर से जो छवि उत्पन होती है, उसे स्क्रीन पर देखा जाता है, ऐसे में स्क्रीन का असमान सरफेस हो सकता है, जो विजुअल को खराब कर सकता है। लेकिन इस फीचर की मदद से प्रोजेक्टर असमान सतह पर छवि (Image) को ऑटोमैटिक सही कर लेता है और बेहतर विजुअल अनुभव मिल सकता है।