अचानक ऑफिस ट्रिप पर जाना पड़ जाए या एक दिन का छोटा सफर प्लान हो, सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि कपड़े, टॉयलेटरी और लैपटॉप सब कुछ एक ही बैग में कैसे फिट हो। अलग लैपटॉप बैग और अलग ट्रैवल बैग लेकर निकलना झंझट बन जाता है, खासकर तब जब सफर छोटा हो और सामान सीमित रखना हो। इसी जरूरत को देखते हुए कई लोग ओवरनाइटर Laptop Bag जैसे विकल्प चुनते हैं क्योंकि यह एक ही जगह कपड़ों और गैजेट दोनों को सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित रख देता है। लैपटॉप के लिए अलग से बना पैडेड सेक्शन झटकों से बचाता है और बाकी कम्पार्टमेंट सामान को स्लिप होने नहीं देते। पहियों वाले मॉडल छोटे एयरपोर्ट या स्टेशन मूवमेंट को आसान बना देते हैं, जबकि बैकपैक स्टाइल ऑफ़िस जाने वालों के लिए सुविधाजनक रहता है। कम समय के सफर में यह बैग वास्तव में ट्रैवल और ऑफिस दोनों की जरूरतें एक साथ पूरा कर देता है।
नीचे देखें ओवरनाइटर लैपटॉप बैग के 5 बेस्ट ऑप्शन।