जब बात घर बैठे बड़े पर्दे पर मूवी देखने की हो या फिर क्रिकेट मैच देखने की, सिनेमा जैसा अनुभव आपको प्रोजेक्टर्स भी दे सकते हैं। ऐसे में 4K रेजोल्यूशन में मूवी, सीरीज या टीवी शो का मजा आपको जेब्रोनिक्स और पोर्ट्रोनिक्स दोनों ब्रांड्स के प्रोजेक्टर्स दे सकते हैं। दोनों के फीचर्स के बारे में विस्तार से यहां जानकारी मिल जाएगी। Zebronics प्रोजेक्टर सटीक पिक्चर क्वालिटी के साथ बढ़िया आवाज की सुविधा भी देते हैं। ये आमतौर पर, 7200 से लेकर 8000 ल्युमिन लाइट की मदद से स्क्रीन उतपन्न करता है।
ट्रैवल के दौरान लेकर जाने के लिए, पोर्ट्रोनिक्स प्रोजेक्टर सही हो सकते हैं, क्योंकि इनका वजन हल्का होता है। इनकी डिजाइन ऐसी होती है, कि इन्हें आसानी से घुमाया जा सकता है, जिससे अलग-अलग एंगल पर स्क्रीन उतपन्न हो सकती है। ये Portronics Projector 2000, 2200 और 4000 ल्युमिन लाइट का प्रयोग करके स्क्रीन बनाता है, जिस पर फुल HD रेजोल्यूशन में मूवी या सीरीज का मजा लिया जा सकता है। इनके स्क्रीन मिररिंग फीचर के चलते लैपटॉप और टैबलेट की स्क्रीन को भी प्रोजेक्टर की मदद दिखाया जा सकता है।