हर साल की तरह इस साल भी अमेजन लेकर आ रहा है अपना ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025, जो आपकी दिवाली की शॉपिंग को पूरा कर सकता है। जी हां, चाहे बात घर सजाने के लिए डेकोर आइटम्स खरीदने की हो, नया स्मार्टफोन लेना हो, दिवाली के लिए कपड़े और ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेने हो या फिर दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दिवाली गिफ्ट्स खरीदने हो, इस सेल में आपको सब कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट और धमाकेदार ऑफर्स के साथ मिल सकता है। इसके अलावा बैंक और पेमेंट ऑफर्स तो आपके लिए बोनस है, जिससे आपकी बचत और भी ज्यादा हो सकती है। वहीं अगर आप प्राइम मेंबर्स हैं, तो आपको अर्ली एक्सेस यानी बेस्ट डील्स सबसे पहले मिलेगी। तो आइए जानते हैं Amazon की इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में आपको क्या-क्या ऑफर्स मिल सकते हैं, जिससे आप अपनी दिवाली शॉपिंग को पूरा कर सकते हैं।
वहीं अगर आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 से जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अन्य की कैटेगरी पर जाकर इस सेल से जुड़े लेख पढ़ सकते हैं।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में मिलने वाले शानदार ऑफर्स
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 23 सितंबर से शुरू होगी, जिससे आप दिवाली से पहले अपनी पूरी शॉपिंग कर सकते हैं और वो भी दमदार ऑफर्स के साथ। सबसे पहले अगर फैशन कैटेगरी पर बात करें, तो Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल Sale 2025 में इस बार लिबास, सिंबल प्रीमियम, लुइस फिलिप, बिबा और लेविस जैसे ब्रांड्स को फोकस पर रखा गया है, जिस पर आपको भारी छूट मिल सकती है। हालांकि, इन ब्रांड्स पर कितने प्रतिशत की छूट मिलेगी इसकी जानकारी अभी अमेजन ने नहीं दी है। वहीं ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे - मेकअप, स्किनकेयर, हेयरकेयर और परफ्यूम पर आपको 70% तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा, गिफ्ट्स आइटम्स और होम डेकोरेशन आइटम्स जैसे - दिवाली लाइट्स, शोपीस, लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां, आर्टिफिशियल फूल और वॉल आर्ट जैसे कई आइटम्स पर आपको भारी छूट मिल सकती है। वहीं रोजाना इस्तेमाल के प्रोडक्ट्स पर भी आप अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं।
वहीं इस सेल के दौरान मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें, तो अमेजन की इस सेल में आपको SBI कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध होगा। इसके अलावा Amazon Pay UPI के माध्यम से कैशबैक और एक्सचेंज बोनस की सुविधा भी मिल सकती है। वहीं फ्री होम डिलीवरी और वन डे डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। प्राइम मेंबर्स की बात करें, तो उनके लिए यह सेल काफी ज्यादा लाभदायक होने वाली है, क्योंकि उन्हें सेल के 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस मिलेगा, जिससे वह सबसे पहले हॉट डील्स और सीमित स्टॉक वाले आइटम्स को खरीद सकते हैं।