भारत में लगातार चल रहे त्योहारों के बीच आखिरकार अमेजन की सबसे प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग इवेंट Great Indian Festival Sale 2025 की घोषणा भी हो चुकी है। जी हां, अमेजन इंडिया ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि यह सेल 23 सितंबर 2025 से शुरू होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस दिन इस सेल की शुरुआत होगी उसी समय GST काउंसिल द्वारा कुछ वस्तुओं पर टैक्स दर में कटौती भी लागू की जाएगी। इन वस्तुओं में फुटवियर, हैंडबैग, टीवी और कुछ अन्य अप्लायंस शामिल हैं। ऐसे में एक बात तो तय है कि टैक्स दर की कटौती के साथ अमेजन की ये सेल ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन सौदा हो सकता है। वहीं इस सेल की सबसे खास बात यह है कि प्राइम मेंबरों को 22 सितंबर 2025 से ही प्रोमोशनल डील्स और एक्सक्लूसिव एर्ली एक्सेस मिल जाएगा, जिससे यूजर्स पहले लिमिटेड टाइम डील्स और हॉट ऑफर्स पर कब्जा कर सकते हैं।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में मिलने वाले बैंक व अन्य ऑफर्स
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में ग्राहकों के लिए शानदार बैंक ऑफर्स उपलब्ध होंगे। अमेजन के पेज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट 10% तक का डिस्काउंट प्राप्त होगा। यह डिस्काउंट सामान्य ऑफर्स के साथ लागू होगा। इसके अलावा Amazon Pay UPI के माध्यम से अगर आप भुगतान करते हैं, तो आपको अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा, जिससे आप अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर्स पर भी भारी छूट मिलने की संभावना है, जिसमें आप पुराना मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक देकर नया प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी जानकारी अमेजन ने कंफर्म नहीं की है। इसके अलावा इस अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 2025 में आपको फ्री होम डिलीवरी, पे ऑन डिलीवरी, आसान रिटर्न जैसी सुविधा भी प्राप्त होगी।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में प्राइम मेंबर्स को मिलने वाले फायदे
अगर आप प्राइम मेंबर हैं, तो यह अमेजन की यह सेल 2025 आपके लिए 22 सितंबर 2025 को लाइव हो जाएगी, जिससे आप हॉट डील्स पर सबसे पहले खरीदारी का मौका प्राप्त कर सकते हैं। प्राइम सदस्य प्राइम अर्ली डील्स और अन्य एक्सक्लूसिव ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं, जो सामान्य यूजर्स 23 सितंबर से पहले नहीं देख सकते हैं। वहीं प्राइम मेंबर्स को फास्ट और फ्री डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है। हालांकि, बैंक ऑफर्स की बात करें तो प्राइम मेंबर्स को भी SBI कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। फिलहाल, अमेजन किन प्रोडक्ट्स पर कितने प्रतिशत डिस्काउंट देने वाला है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
इसके अलावा अगर आपको अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 से जुड़ी कोई अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप अन्य की कैटेगरी पर जाकर इस सेल से जुड़े और भी लेख को पढ़ सकते हैं। वहीं हमने आपको नीचे 5 प्रोडक्ट्स की जानकारी भी दी है, जिन्हें अमेजन सेल 2025 में फोकस ब्रांड्स में रखा गया है। इनमें से सैमसंग का स्मार्टफोन, बोट के ईयरबड्स और एचपी के लैपटॉप फोकस ब्रांड्स में शामिल हैं। इसके अलावा हमने आपको एसी और वॉशिंग मशीन की जानकारी भी दी है, जिस पर आपको सेल के दौरान भारी डिस्काउंट मिल सकता है।