क्या आपको भी चमचमाते सितारों और चांद को करीब से देखने का शौक है? तो आपके लिए एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन मार्केट में टेलीस्कोप की काफी वैरायटी मौजूद है, जिस कारण कंप्यूजन यह रहता है कि घर की बालकनी के लिए कौन-सा टेलीस्कोप लेना सही होगा? लेकिन आप टेंशन छोड़ दीजिए क्योंकि यहां हमने कुछ बेहतरीन एस्ट्रोनॉमी टेलीस्कोप के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। ये टेलीस्कोप पोर्टेबल हैं, जिन्हें बच्चे और बड़े दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात इनमें से कुछ में आपको फोन होल्डर की सुविधा भी मिलती है, जिससे आप चांद व ग्रहों की तस्वीरें खींच सकते हैं। तो आइए बिना किसी देरी अन्य में शामिल इन टेलिस्कोप के बारे में अधिक जानते हैं, ताकि आप अपनी जरूरत अनुसार एक सही टेलिस्कोप का चयन कर सकें।
बालकनी के लिए सही दूरबीन कैसे चुनें?
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि मार्केट में टेलीस्कोप की इतनी वैरायटी मौजूद है कि समझ नहीं आता कौन-सा टेलीस्कोप बालकनी के लिए सही रहेगा? तो अगर आपको भी कंफ्यूजन है कि बालकनी के लिए सही टेलीस्कोप कैसे चुनें, तो आप कुछ बातों का ध्यान में रख सकते हैं। जैसे सबसे पहले तो आपको टेलीस्कोप के प्रकार के बारे में पता होना चाहिए। दरअसल, टेलीस्कोप तीन प्रकार के होते हैं, जिनमें रिफ्रेक्टर (इसका सेटअप आसान होता है और रख-रखाव भी आसान होता है।), रिफ्लेक्टर (यह अधिक लाइट कैप्चर करता है, लेकिन इसका मेंटेनेंस ज्यादा होता है) और कैटाडायोप्ट्रिक (यह हल्का और मल्टीपर्पस होता है।) शामिल है। शुरुआती लोगों के लिए रिफ्रेक्टर टेलीस्कोप ज्यादा बढ़िया माना जाता है। इसके अलावा बालकनी के लिए 50mm से 90mm वाला टेलीस्कोप उपयुक्त माना जाता है। अगर आपकी बालकनी में स्पेस कम है, तो आपको एक पोर्टेबल टेलीस्कोप चुनना चाहिए।
टेलीस्कोप चुनते किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अगर आप भी टेलीस्कोप लेने का मन बना रहे हैं, तो यहां हमने कुछ पॉइंट्स के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश की है कि टेलीस्कोप चुनते समय आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए -
- सबसे पहले तो आपको यह चुनना होता है कि आपको किस प्रकार का टेलीस्कोप लेना है। अगर आप आसान सेटअप चाहते हैं, तो रिफ्रेक्टर टेलीस्कोप एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- टेलीस्कोप का लेंस यानी अपर्चर बड़ा चुनना चाहिए, क्योंकि बड़ा अपर्चर ज्यादा रोशनी करता है, जिससे आप ग्रहों को क्लियर देख सकते हैं।
- टेलीस्कोप लेते समय उसकी माउंट और स्थिरता को चेक करना चाहिए, क्योंकि अगर टेलीस्कोप का माउंट अच्छा होता है, जो आप चीजों को फोकस के साथ देख सकते हैं।
- इसके अलावा आपको एक ऐसा टेलीस्कोप चुनना चाहिए, जिसमें आपको फोन होल्डर मिले ताकि आप चांद व ग्रहों की क्लियर फोटोज ले सकें।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।