लिविंग रूम की सजावट में चार-चांद लगाने के लिए कई चीजों में से एक मात्र कार्पेट भी हो सकते हैं। बाजार में कई तरह के कार्पेट मिलते हैं। लेकिन उनमें से आपके घर के लिए कौन सा सही है? इसका जवाब आपको यहां मिल सकता है। छोटे से लेकर बड़े और साधारण से लेकर मॉर्डन घरों में भी लो पाइल, पॉलिस्टर और नायलॉन फैब्रिक वाले कार्पेट देखते को मिलते हैं तो इन्हें अच्छा माना जा सकता है। ये एंटी स्लिप सुविधा वाले भी होते हैं यानी ये किसी भी तरह के फर्श पर फिसलते नहीं है। से एकदम मुलायम और पैरो को आराम देने का काम करते हैं। इन्हें साफ करना भी आसान हो सकता है क्योंकि ये वॉशिंग मशीन में धोए जा सकते हैं। इन Carpet For Living Room को बिछाने से कमरे की सजावट में निखार भी आएगा। ये कई डिजाइन और रंग के विकल्प में मिल सकते हैं जिन्हें अपने अन्य हाउसहोल्ड फर्निशिंग और इंटीरियर के आधार पर अपने घर के लिए चुन सकते हैं। सभी लोगों की जरूरत होती है ऐसे में कौन से प्रकार का कार्पेट आपके घर के लिए उपयुक्त रहेगा यह आपकी पसंद और फर्श पर निर्भर करेगा। तो चलिए इनके अन्य प्रकार के बारे में जानते हैं जिससे आप अपने लिए सही विकल्प चुन पाएं।
लिविंग रूम में बिछाने के लिए कार्पेट कितने प्रकार के हो सकते हैं?
स्टाइल के आधार पर:
- बर्बर - अगर आपके लिविंग रूम में आने-जाने वाले लोग ज्यादा रहते हैं तो यह एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है। इनमें लूप होता है तो इनके धागे उभरकर दिख रहे होते हैं। ये स्टैन रेसिस्टेंट होते हैं यानी इन पर दाग-धब्बें नहीं पड़ते हैं।
- टेक्सचर्ड - यह काफी मुलायम होने हैं जिन्हें दो रंगों के धागों के साथ बनाया जाता है। ये अच्छे से गंदगी को आपके पैर या जूतों से हटा सकते हैं।
- पैटर्न - पायदार की सतह पर पैटर्न बने हुए दिखे तो वो पैटर्न कार्पेट होते हैं। ये भी धूल और नमी को सोक लेते हैं लेकिन इनमें उभरने वाला फाइबर नहीं होता है। जिन्हें अपने घरों में प्लेन और डिजाइन वाले कार्पेट लगाने हैं उनके लिए यह उपयुक्त हो सकता है।
फाइबर के आधार पर:
- लो पाइल - जिन कार्पेट में फाइबर की कम होते हैं और ¼ इंच से भी छोटे लंबाई के होते हैं उन्हें कम ढेर वाला कालीन बोल सकते हैं। छोटे फाइबर होने की वजह से ये ज्यादा धूल-गंदगी नहीं पकड़ते हैं।
- मीडियम पाइल - इनके फाइबर ¼ और ½ इंच के बीच की लंबाई के होते हैं। यह लो पाइल की तुलना में और मुलायम विकल्प हो सकते हैं।
- हाई पाइल - इनमें ज्यादा लंबाई और घने फाइबर होते हैं। इन्हें खास लग्जरी फील और आराम के लिए बनाया जाता है। ये अच्छे से पैरो या जूतो की नमी को सोक नहीं सकते हैं।
फैब्रिक के आधार पर: कार्पेट आपको ऊन, नायलॉन, पॉलिस्टर, टाइएक्स्टा और पॉलीप्रोपाइलीन मटेरियल से बने हो सकते हैं।