अगर घर में ही अपने काम या वर्क फॉर होम का सेट अप बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको 5 बढ़िया विकल्प दिए हैं, जिन्हें आप अपने कमरे की साज सज्जा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मजबूत मेटल बैस के साथ तैयार होती हैं, जिसकी वजह से इन पर ज्यादा भार रखा जा सकता है। वहीं, 360 डिग्री घूमने वाले पहिए लगे हुए हैं, तो इधर-उधर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाएगी।
मिड बैक एर्गोनोमिक चेयर के प्रकार के बारे में जानें
- मॉर्डर मिड बैक चेयर: इन्हें खास ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए पतली बनावट में बनाया जाता है, जिससे ये छोटी जगह में भी कम जगह घेरें।
- एक्सेक्यूटिव मिड बैक चेयर: ये चेयर स्टाइलिश डिजाइन में मिलती हैं। साथ ही इनमें आराम के देने के लिए पैडिंग लगी हुई मिलती है। इनमें उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल से तैयार किया जाता है और ये काफी टिकाऊ विकल्प हो सकती हैं।
- मेश मिड बैक चेयर: इन Chair For होम Office में मेश मटेरियल का बैकरेस्ट मिलता है। मेश होने की वजह से हवा प्रवाह बना रहता है और आप चेयर पर लंबे समय के लिए बैठ आराम के साथ बैठ पाते हैं।
- एडजस्टेबल आर्म के साथ मिड बैक चेयर: इन चेयर में मध्यम ऊंचाई का बैकरेस्ट मिलने के साथ समायोजित होने वाला आर्म रेस्ट मिलता है। आर्म रेस्ट की मदद से आपके हाथों को सपोर्ट मिलता है और अपने आराम के हिसाब से इसकी ऊंचाई को भी बदल सकते हैं।
घर के ऑफिस के लिए सही मिड-बैक कुर्सी कैसे चुनें?
- ब्रांड और बजट: ऑफिस के लिए चेयर लेना है तो आपको ग्रीन सोल, सेलबेल, रोज और दा अर्बन ब्रांड्स के बढ़िया विकल्प 2 हजार से लेकर 6-7 हजार रुपये तक में आसानी से मिल सकते हैं। अपने लिए चेयर का चयन अपने बजट के हिसाब से किया जा सकता है।
- सही प्रकार की कुर्सी: दरअसल, Mid Back ऊंचाई वाली एर्गोनोमिक Chair भी कई प्रकार की होती हैं तो अपनी जरूरत के हिसाब से कुर्सी देखें। उद्हारण के लिए अगर आपको स्टाइलिश और कम जगह घेरने वाली कुर्सी चाहिए तो मॉर्डर मिड बैक चेयर। वहीं, सीट शरीर पर चिपके ना तो मेश चेयर लेना सही हो सकता है।
- फीचर्स: इन ऑफिस चेयर में सुविधा अनुसार समायोजित होने वाले बैकरेस्ट और आर्म रेस्ट मिलता है जिससे पीठ के साथ हाथों को भी अच्छा सपोर्ट मिल पाता है। वहीं, इन कुर्सी की लंबाई को भी सेट कर सकते हैं। इनमें 360 डिग्री घूमने वाले पहिए, मजबूत बेस मटेरियल और टिल्ट लॉक सुविधा जैसे फीचर्स देखने चाहिए।