घर के ऑफिस के लिए सबसे अच्छी मिड-बैक Ergonomic Chair कौन सी है? जानें टॉप विकल्प

इस लेख में मिड बैक एर्गोनोमिक चेयर क्या होती है? इनके प्रकार और सही Chair अपने लिए कैसे चुनें जैसी जानकारी दी गई है। साथ ही आपको सेलबेल और Green Soul जैसे ब्रांड्स के 5 बढ़िया विकल्प भी मिलेंगे।
घर के ऑफिस के लिए मिड-बैक एर्गोनोमिक चेयर
घर के ऑफिस के लिए मिड-बैक एर्गोनोमिक चेयर

अगर घर में ही अपने काम या वर्क फॉर होम का सेट अप बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको 5 बढ़िया विकल्प दिए हैं, जिन्हें आप अपने कमरे की साज सज्जा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मजबूत मेटल बैस के साथ तैयार होती हैं, जिसकी वजह से इन पर ज्यादा भार रखा जा सकता है। वहीं, 360 डिग्री घूमने वाले पहिए लगे हुए हैं, तो इधर-उधर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाएगी।

मिड बैक एर्गोनोमिक चेयर के प्रकार के बारे में जानें

  • मॉर्डर मिड बैक चेयर: इन्हें खास ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए पतली बनावट में बनाया जाता है, जिससे ये छोटी जगह में भी कम जगह घेरें।
  • एक्सेक्यूटिव मिड बैक चेयर: ये चेयर स्टाइलिश डिजाइन में मिलती हैं। साथ ही इनमें आराम के देने के लिए पैडिंग लगी हुई मिलती है। इनमें उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल से तैयार किया जाता है और ये काफी टिकाऊ विकल्प हो सकती हैं। 
  • मेश मिड बैक चेयर: इन Chair For होम Office में मेश मटेरियल का बैकरेस्ट मिलता है। मेश होने की वजह से हवा प्रवाह बना रहता है और आप चेयर पर लंबे समय के लिए बैठ आराम के साथ बैठ पाते हैं। 
  • एडजस्टेबल आर्म के साथ मिड बैक चेयर: इन चेयर में मध्यम ऊंचाई का बैकरेस्ट मिलने के साथ समायोजित होने वाला आर्म रेस्ट मिलता है। आर्म रेस्ट की मदद से आपके हाथों को सपोर्ट मिलता है और अपने आराम के हिसाब से इसकी ऊंचाई को भी बदल सकते हैं।

घर के ऑफिस के लिए सही मिड-बैक कुर्सी कैसे चुनें?

  • ब्रांड और बजट: ऑफिस के लिए चेयर लेना है तो आपको ग्रीन सोल, सेलबेल, रोज और दा अर्बन ब्रांड्स के बढ़िया विकल्प  2 हजार से लेकर 6-7 हजार रुपये तक में आसानी से मिल सकते हैं। अपने लिए चेयर का चयन अपने बजट के हिसाब से किया जा सकता है।
  • सही प्रकार की कुर्सी: दरअसल, Mid Back ऊंचाई वाली एर्गोनोमिक Chair भी कई प्रकार की होती हैं तो अपनी जरूरत के हिसाब से कुर्सी देखें। उद्हारण के लिए अगर आपको स्टाइलिश और कम जगह घेरने वाली कुर्सी चाहिए तो मॉर्डर मिड बैक चेयर। वहीं, सीट शरीर पर चिपके ना तो मेश चेयर लेना सही हो सकता है। 
  • फीचर्स: इन ऑफिस चेयर में सुविधा अनुसार समायोजित होने वाले बैकरेस्ट और आर्म रेस्ट मिलता है जिससे पीठ के साथ हाथों को भी अच्छा सपोर्ट मिल पाता है। वहीं, इन कुर्सी की लंबाई को भी सेट कर सकते हैं। इनमें 360 डिग्री घूमने वाले पहिए, मजबूत बेस मटेरियल और टिल्ट लॉक सुविधा जैसे फीचर्स देखने चाहिए।

Top Five Products

  • Green Soul Seoul X Office Chair

    घर में बने ऑफिस के लिए ग्रीन सोल की यह ऑफिस चेयर है। यह चेयर BIFMA द्वारा प्रमाणित है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिलती हुई है। यह रेटिंग दर्शाती है कि यह कुर्सी मजबूत मेटल बैस के साथ तैयार की गई है और इस पर भारी भार रखा जा सकता है। यह मिड-बैक कुर्सी आराम देने के लिए 135 डिग्री तक टिल्ट हो सकती है। अगर ऑफिस में रखी डेस्क की ऊंचाई ज्यादा है तो यह चेयर 5ft - 5ft.10 तक समायोजित किया जा सकता है। 90 किलोग्राम तक के भार को यह चेयर अपने ऊपर संभाल सकती है। इस Ergonomic Chair पर आराम के साथ लंबे समय तक बैठा जा सकें उसके लिए फोम वाली सीट दी है। अपने ऑफिस के हिसाब से इसे अलग-अलग रंग में पा सकते हैं। इसमें 50mm के पहिए लगे मिलते हैं जो कि 360 डिग्री घूम सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: ग्रीन सोल
    • रंग: काला
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 60D x 60W x 109H सेंटीमीटर
    • मटेरियल: प्लास्टिक
    • फ्रेम मटेरियल: लकड़ी
    • कुर्सी का वजन: 12 किलोग्राम

    खासियत

    • लॉक सिस्टम दिया गया है
    • हाथों को सपोर्ट देने के लिए आर्म रेस्ट दिया है
    • L-शेप की चेयर है
    • मेश मटेरियल पीठ की तरफ

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि सीट की चौड़ाई कम है। आराम से बैठने के लिए कुछ लोगों के लिए सीट छोटी रही।
    01
  • CELLBELL Desire C104 Mesh Mid-Back Chair

    यह सेलबेस चेयर घर में बने ऑफिस और घर बैठे ऑफिस का काम करने के लिए भी उपयुक्त हो सकती है। यह मैश मिड बैक एर्गोनोमिक चेयर है जिसका पीछे का हिस्सा जालीदार है जो कि हवा प्रवाह हो बनाए रखता है। इसकी सीट को कई लेयर के साथ बनाया गया है, जिसकी वजह से यह ज्यादा आरामदायक हो सकती है। इसकी कुर्सी की ऊंचाई को 5 से 6 फीट तक बढ़ा सकते हैं। यह घूमने वाली चेयर है, जो कि किसी भी दिखा में घूम जाती है। इसकी खासियत है कि इसकी सीट पर 2 इंच का कुश पैडेड फोम दिया गया है जिसकी वजह से इस पर घंटों के आराम के साथ बैठा जा सकता है। यह मेटल से बनी कुर्सी है, जो कि काफी टिकाऊ हो सकती है। इस पर 105 किलोग्राम वजन रखा जा सकता है। इसमें टिल्ट सुविधा मिलती है, जिसका मतलब है, कि अपने आराम के हिसाब से यह चेयर झुक जाती है, जिसे नियंत्रित करने के लिए नॉब दिया गया है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: सेलबेल
    • रंग: काला
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 53D x 61W x 109H सेंटीमीटर
    • मटेरियल: मेटल
    • फ्रेम मटेरियल: नायलॉन
    • कुर्सी का वजन: 14 किलोग्राम

    खासियत

    • इसका बैकरेस्ट भी टिल्ट हो जाता है
    • इसकी हाइट को आसानी से ऊंचा-नीचा करने के लिए कुर्ती की सीट के नीचे लीवर दिया है
    • पैडेट आर्म रेस्ट 
    • मेटल पहियों का बैस मिलता है
    • एनर्गोनोमिक डिजाइन की वजह से पीठ के निचले हिस्से को सपोर्ट दे सकती है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि यह छोटे लोगों के लिए काफी बड़ी है।
    02
  • IAFA FURNITURE Diego Mid-Back Mesh Office Chair

    यह एक आरामदायक और मजबूत चेयर हो सकती है, जिस पर घंटों बैठ कर काम किया जा सकता है। इसकी सीट फैब्रिक प्रकार की है, जिस वजह से आराम देने के साथ मुलायम अनुभव देती है। होम ऑफिस में भी ज्यादा वक्त के लिए चेयर बैठना पड़ता है, ऐसे में यह चेयर इस्तेमाल की जा सकती है, क्योंकि जरूरत पड़ने पर इसे 90 डिग्री से लेकर 135 डिग्री तक झुका सकते हैं। पीठ को सपोर्ट देने वाला हिस्सा पॉलीप्रोपाइलीन मैश मटेरियल का है, जिसकी वजह से हवा प्रवाह बना रहता है। इसकी सीट को आप कपड़े से साफ कर सकते हैं, ऐसा ब्रांड द्वारा बताया गया है। इस Mid Back Chair में एर्गोनोमिक स्पाइन सपोर्ट दिया है, जो कि आपकी रीढ़ की हड्डी को सपोर्ट करने के साथ सही मुद्रा बनाए रखने में मददगार हो सकती है। यह BIFMA प्रमाणित है, यानि यह एक मजबूत और टिकाऊ विकल्प हो सकती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: IAFA
    • रंग: काला
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 70D x 57W x 99H सेंटीमीटर
    • मटेरियल: मेटल
    • फ्रेम मटेरियल: नायलॉन
    • कुर्सी का वजन: 10.4 किलोग्राम

    खासियत

    • 3 साल की वारंटी इसके साथ मिल रही है
    • इसमें लम्बर सपोर्ट मिलता है, जो पीठ के निचले हिस्से को सहारा दे सकता है
    • 113.4 किलोग्राम वजन रख सकते हैं
    • हवा आर-पार होने वाला मैश बैक मिलता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि यह छोटे लोगों के लिए काफी बड़ी है।
    03
  • Da URBAN Milford Mid Back Revolving Chair

    दा अर्बन ब्रांड की यह ऑफिस चेयर एर्गोनोमिक डिजाइन की है, जिसका अर्थ है, कि इसमें पीठ के निचले हिस्से और हाथ को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। भूरे रंग में मिल रही इस चेयर की बनावट काफी आधुनिक है, जिसकी वजह से यह आपके होम ऑफिस की सजावट को भी अच्छा बना सकता है। यह चेयर दिखने में जितनी अच्छी है वैसे ही आराम के मामले भी अच्छी हो सकती है, क्योंकि इसमें हाथों तक को सपोर्ट देने के लिए पैडेड और मुलायम आर्म रेस्ट दिए हैं। इस कंप्यूटर कुर्सी की सीट फॉक्स लेदर मटेरियल की है तो जब आप इस पर बैठते तो चमड़ा शरीर के आकार में बदल जाता है और आपको बेहतर आराम मिल सकता है। इसकी सीट में कुशन भी लगा मिलता है, तो आप इस पर ज्यादा वक्त के लिए भी बैठ पाते हैं। यह कुर्सी अपनी टिल्ट फीचर की वजह से आपकी सुविधा अनुसार 135 डिग्री तक झुक जाती है। आराम के लिए जितना टिल्ट करते हैं उतने पर सीट लॉक सिस्टम की मदद से लॉक भी हो जाती है। इस कुर्सी की हाइट 33 से लेकर 36 इंच तक बढ़ सकती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: दा अर्बन
    • रंग: काला
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 50.8D x 58.4W x 83.8H सेंटीमीटर
    • मटेरियल: फॉक्स लेदर 
    • फ्रेम मटेरियल: इंजीनियर्ड लकड़ी
    • कुर्सी का वजन: 13 किलोग्राम

    खासियत

    • सीट में हाई डेंसिटी फोम डला होता है
    • इसे गले, पीठ, कमर और कमर से नीचे के हिस्से को आराम देने के लिए बनाया गया है
    • सीट की हाइट 17 इंच है
    • हाथों के लिए पैडेड आर्म रेस्ट मिलता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को चेयर में क्रेक आने की दिक्कत लगी, क्योंकि यह लेदर की चेयर है, जिसे ज्यादा देखभाल की आवश्यकता हो सकती है
    04
  • ROSE Elite | Mesh Mid-Back Computer Chair

    यह मिड बैक चेयर हैडरेस्ट सुविधा के साथ मिल रही है, यानि इस पर बैठने से आपके सिर को भी सहारा मिल जाता है। पतली और आधुनिक डिजाइन वाली यह कुर्सी आपके ऑफिस कमरे को आकर्षक बना सकती है। इसमें एर्गोनोमिक बैक सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से पीठ से नीचे के हिस्से मे दर्द की समस्या नहीं होती है और शरीर की मुद्रा बेहतर हो सकती है। इसमें 360 डिग्री घूमने वाले डुअल कैस्टर पहिए लगे मिलते हैं, जिनकी मदद से चेयर को इधर-उधर आसानी से लेकर जा सकते हैं। इसकी सीट में फोम का कुशन लगा मिलता है, जो कि बैठने में आराम दे सकता है। इस Office Chair को BIFMA द्वारा अच्छी रेटिंग मिली है, जिसका अर्थ है, कि यह एक टिकाऊ विकल्प हो सकती है। सीट के नीचे एक नॉब दिया जाता है जिसके माध्यम से चेयर को 105 डिग्री तक टिल्ट किया जा सकता है और यह चेयर 90 डिग्री तक पर एक जगह लॉक हो सकती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: रोज
    • रंग: सफेद
    • प्रोडक्ट डायमेंशन: 53D x 53W x 109H सेंटीमीटर
    • मटेरियल: मेश
    • फ्रेम मटेरियल: नायलॉन
    • कुर्सी का वजन: 18 किलोग्राम

    खासियत

    • कई रंगों में उपलब्ध है
    • प्रीमीयम फाइबर वाला आर्म रेस्ट दिया गया है
    • झुकाव की वजह से आप चेयर असंतुलित ना हो जाए उसके लिए लॉक सिस्टम दिया है
    • मुलायम मैश मटेरियल से बनी है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इसमें दिया गया कुशन हल्का पतला है।  
    05

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मिड बैक एर्गोनोमिक चेयर क्या होती हैं?
    +
    ऑफिस चेयर कई प्रकार की होती हैं, ऐसे में जो चेयर मध्यम ऊंचाई वाले बैकरेस्ट के साथ आती हैं उन्हें मिड बैक एर्गोनोमिक चेयर कहा जाता है। इनकी एर्गोनोमिक डिजाइन होती है, जिसका मतलब होता है, कि इनमें पीठ, उससे नीचे वाला और होथ को सपोर्ट देने के लिए उपयुक्त हो सकती हैं।
  • घर के ऑफिस में मिड बैक एर्गोनोमिक चेयर के फायदे क्या होते हैं?
    +
    घर के ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए एर्गोनॉमिक कुर्सियों के फायदे की बात करें, तो ये आपकी पीठ और हाथ को अच्छा सपोर्ट दे सकती हैं। इनकी मदद से आप लंबे समय तक चेयर पर आराम से बैठ सकते हैं। कभी काम करते वक्त आलस लेना हो तो इन्हें टिल्ट सुविधा की मदद से पीछे की तरफ झुकाया जा सकता है।
  • होम ऑफिस के लिए मिड-बैक एर्गोनोमिक कुर्सी क्यों चुनें?
    +
    मिड-बैक चेयर को लम्बर सपोर्ट कुर्सी भी कहा जा सकता है, क्योंकि ये पीठ के निचले हिस्से को सहारा देती हैं। ये बनावट में कॉम्पैक्ट यानि छोटी होती हैं, जो छोटे होम ऑफिस के लिए आदर्श हो सकती हैं। इनकी एर्गोनोमिक डिजाइन लंबे समय तक काम करने में आराम प्रदान कर सकती हैं।