घर के लिए कैसे करें सही Gaming Chair का चुनाव? देखें स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ऑप्शन्स

घर के लिए गेमिंग चेयर चुनते समय कि बातों का खास ख्याल रखन चाहिए? यह जानना काफी मुश्किल काम होता है। आज हम आपकी इसी समस्य का समाधान लेकर आए हैं। यहां पर आपको टॉप ब्रांड्स की 5 Gaming Chair के बारे मे बता रहे हैं। ये चेयर्स मजबूत और देखने में आकर्षक हैं। इन्हें आरामदायक माना जाता है। चलिए जानते हैं कि किन बातों को ध्यान में रखकर गेमिंग चेयर चुनाव करना चाहिए।
कैसे करें सही Gaming Chair का चुनाव?
कैसे करें सही Gaming Chair का चुनाव?

गेम खेलते समय हम अक्सर गलत पोजीशन में घंटों तक बैठे रहते हैं, जिससे कमर दर्द और रीढ़ से जुड़ी दिक्कत होने का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए गेमर्स के पास बढ़िया क्वालिटी वाली चेयर का होना बहुत जरूरी है। हालांकि गेमिंग चेयर लेने से पहले सबसे बड़ा सवाल होता है कि घर के लिए सही गेमिंग चेयर का चुनाव कैसे किया जाए? आपको बताते चलें कि चेयर का चुनाव करने से पहले आपको उसकी मजबूती और आराम देने की क्षमता का पता होना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले चेयर की वजन संभालने की क्षमता पता होना जरूरी है। अलग-अलग गेमिंग चेयर्स में ये क्षमता 90KG से लेकर 165KG तक हो सकती है, जिसे आप अपने बॉडी वेट के मुताबिक चुन सकते हैं। गेमिंग चेयर का फैब्रिक भी मुलायम होना भी जरूरी है, जिससे आपको लंबे समय तक बैठने पर दिक्कत भी नहीं होती है। इसके अलावा बेहतर नेक और बैक सपोर्ट देने वाली चेयर भी देर तक गेम खेलने वालों के लिए बेहतर होती है। साथ ही एडजेस्टेबल हैंड रेस्ट वाली चेयर्स भी ज्यादा आराम और गेमिंग को आसान बनाने में मदद करती हैं। इन सभी बातों के साथ आपको Gaming चेयर लेते वक्त अपने बजट का ध्यान भी रखना चहिए।  

गेमिंग चेयर कितने प्रकार की होती हैं?

गेमिंग चेयर विभिन्न डिजाइन और विशेषताओं के साथ आती हैं, जो गेमर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती हैं। हालांकि हम यहां पर इनमें से 2 विकल्पों पर चर्चा करेंगे, जिनमें रेसिंग स्टाइल गेमिंग चेयर और एर्गोनोमिक गेमिंग चेयर शामिल हैं। रेसिंग स्टाइल गेमिंग चेयर को लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ये कुर्सियाँ रेसिंग कार सीटों से प्रेरित होती हैं, जिनमें हाई बैक, साइड सपोर्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट व लम्बर पिलो होते हैं। ये लंबे गेमिंग सेशन के दौरान बेहतरीन सपोर्ट दे सकती हैं। आमतौर पर ये चेयर्स देखने में भी काफी स्टाइलिश होती हैं और इनका फोम भी बेहतर क्वालटी का होता है, जो शरीर को सपोर्ट के साथ आराम दे सकता है। वहीं एर्गोनोमिक गेमिंग चेयर, ये वो कुर्सियां हैं, जिन्हें विशेष रूप से ज्यादा आराम और देने के लिए बनाया जाता है। इनमें आपको एडजस्टमेंट के लिए ज्यादा विकल्प मिलते हैं, जिससे शरीर को आराम मिल सकता है। ऐसी कुर्सियों में सीट रिक्लाइन करने यानी फीछे की तरफ झुकाने का भी फायदा मिलता है। ये गेमिंग के साथ-साथ लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करने वाले लोगों के लिए भी बेहतर मानी जाती हैं।

Top Five Products

  • Green Soul Beast Racing Edition Ergonomic Gaming Chair

    ग्रीन सोल बीस्ट रेसिंग एडिशन एर्गोनोमिक गेमिंग चेयर उन गेमर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो लंबे गेमिंग सेशन के दौरान आराम और बैक सपोर्ट चाहते हैं। इसका बढ़िया क्वालिटी वाला फैब्रिक और PU लेदर इसे टिकाऊ और आरामदायक बनाते हैं। ये चेयर एडजस्ट होने वाले नेक सपोर्ट और लम्बर पिलो के साथ आती है, जिससे आपकी कमर और गर्दन को भी राहत मिल सकती है। इस गेमिंग चेयर में 3D एडजस्टेबल आर्मरेस्ट दिए गए हैं, ये आपके हाथों को आरम देने के साथ गेमिंग टेबल की उंचाई के हिसाब से सही सपोर्ट दे सकते हैं। इसे बनाने के लिए मजबूत नॉयलॉन बेस का इस्तेमाल किया गया है, जो कुर्सी को स्थिरता देता है। इस चेयर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी इंस्टॉलेशन भी ब्रांड के द्वारा करवाई जाती है, जिससे आपको इसे असेंबल करने की चिंता नहीं करनी पड़ती। यह गेमिंग चेयर न केवल गेमर्स के लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी उपयुक्त है जो घर से काम करते हुए घंटों कंप्यूटर के सामने बैठे रहते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - ग्रीन सोल 
    • कलर - ब्लैक
    • फ्रेम मटेरियल - मेटल 
    • बैक स्टाइल - सॉलिड बैक
    • प्रोडक्ट साइज - 47D x 73W x 122H सेंटीमीटर

    खासियत

    • पीठ और कमर देती है सपोर्ट
    • ब्रीदेबल मटेरियल से बनी 
    • इसमें मिल रही हैं चौड़ी सीट्स
    • 3D आर्मेस्ट से मिलता है पूरा सपोर्ट

    कमी 

    • प्रोडक्ट की बिल्ट क्वालिटी को लेकर कुछ लोगों की शिकायत
    01
  • GTPLAYER #1USA Multi-Functional Ergonomic Gaming & Computer Chair

    यह जीटी प्लेयर कई जरूरतों को पूरा करने वाली गेमिंग और कंप्यूटर चेयर उन लोगों के लिए एक सही है, जो लंबे समय तक गेम खेलते हैं। ये गेमिंग के दौरान आपको अधिकतम आराम और सपोर्ट दे सकती हैं। इस चेयर में प्रीमियम PU लेदर का इस्तेमाल किया गया है, जो न केवल टिकाऊ है, बल्कि देखने में भी आकर्षक लगता है। इस चेयर में मसाज कुशन की सुविधा भी मिलती है। इसका लंबर सपोर्ट गेमिंग सेशन या काम के दौरान कमर को मसाज देकर दर्द और थकान से राहत दिला सकता है। इसमें एडजस्टेबल नेक सपोर्ट, भी है, जो आपकी गर्दन और कमर को सही सपोर्ट देने के लिए जाने जाते हैं और आपके शरीर का पोस्चर सही रख सकता है। ये चेयर मजबूत बेस के साथ आती है और 136KG तक का वजन आराम से उठा सकती है। इस चेयर की हाइट को एडजस्ट करने के लिए बेहतरीन क्लास-4 वाला गैस लिफ्ट हाईड्रोलिक दिया गया है। इसमें आपको फुटरेस्ट भी दिया गया है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -जीटी प्लेयर
    • कलर - ब्लैक
    • फ्रेम मटेरियल - मेटल 
    • बैक स्टाइल - सॉलिड बैक
    • प्रोडक्ट साइज - 50 x 53 x 135
    • क्षमता- 136KG

    खासियत

    • पैरो को आराम देने के लिए फुटरेस्ट
    • कमर को मसाज देने के लिए मिल रहा है कुशन मसाजर
    • संभाल सकती है 135 किलो तक का वजन
    • 3D आर्मेस्ट से भी है लैस

    कमी 

    • इंस्टॉलेशन को लेकर कुछ लोगों की शिकायत देखने को मिली
    02
  • Green Soul Monster Ultimate Series T | Multi-Functional Ergonomic Gaming Chair|

    यह देखने में शानदार और आरामदायक मानी जा रही ग्रीन सोल गेमिंग चेयर है। अगर आप लंबे समय तक गेम खेलते हैं या ऑफिस का काम करते हैं, तो यह चेयर आपके इस्तेमाल के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। इस गेमिंग चेयर को बेहतरीन क्वालिटी वाले स्पैन्डेक्स और PU लेदर फैब्रिक के इस्तेमाल से बनया गया है, जो इस कुर्सी को टिकाऊ के साथ-साथ आरामदायक भी बनाते हैं। इसमें एडजस्टेबल नेक और लम्बर पिलो मिलते हैं, इन्हें आप जरूरत के मुताबिक सेट कर सकते हैं। ये आपकी गर्दन और कमर को गेम खलते सपोर्ट देने के लिए जाने जाते हैं। इसके 4D एडजस्टेबल आर्मरेस्ट हाथों को पूरा सपोर्ट देते हैं और आपकी गेमिंग टेबल की ऊंचाई के हिसाब से एडजस्ट किए जा सकते हैं। इस चेयर को आप पीछे की तरह टिल्ट करके किसी भी पोजीशन में लॉक कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - ग्रीन सोल 
    • कलर - ब्लैक
    • सीट मटेरियल - फॉक्स लेदर
    • बैक स्टाइल - सॉलिड बैक
    • प्रोडक्ट साइज - 66D x 66W x 142H सेंटीमीटर

    खासियत

    • 6.5 फीट तक के लोगों के लिए सही
    • सूखे कपड़े से पोछकर हो जाएगी साफ 
    • मिल रही है मेमोरी फोन से बनी लंबर पिलो
    • एडजस्ट कर सकते हैं इसके आर्म रेस्ट की उंचाई

    कमी 

    • प्रोडक्ट की बिल्ट क्वालिटी को लेकर कुछ लोगों की शिकायत
    03
  • CELLBELL Multi-Functional Ergonomic Gaming Chair

    यह सेलबेल ब्रांड की गेमिंग चेयर काफी मजबूत बताई जा रही है, क्योंकि इसमें आपको हैवी ड्यूटी वाला मजबूत मेटल से बना बेस मिल रहा है। गेम खेलते वक्त लंबे समय तक बैठने के दौरान ये चेयर आपको आराम और बेहतर सपोर्ट भी दे सकती है। ब्रांड के दावे के मुताबिक आप इस चेयर को 90 से लेकर 180 डिग्री तक के एंगल पर टिल्ट कर सकते हैं। गर्दन को आराम देने के लिए इसमें नेकरेस्ट दिया है,जिसे आप जरूरत पड़ने पर हटा भी सकते हैं। यह रिवॉल्विंग चेयर देखने में स्टाइलिश होने के साथ आराम देने के लिए भी जानी जाती है। आप इसकी हाइट के साथ टिल्ट एंगल को भी दिए गए लिवर के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं। यह चेयर गेम खेलते वक्त शरीर की अवस्था को बेहतर रख सकती है। हाथ को आराम और गेम पर पूरा नियंत्रण देने के लिए इस कुर्सी में 4D आर्मरेस्ट मिलते हैं, आपने इन्हें आगे-पीछे करने के साथ इनकी ऊंचाई में बदलव कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - CELLBELL
    • कलर - ब्लू-ब्लैक
    • फ्रेम मटेरियल - मेटल
    • बैक स्टाइल - कुशन बैक
    • उत्पाद आयाम - 55D x 71W x 132H सेंटीमीटर
    • क्षमता - 125KG

    खासियत

    • गीले कपड़े से हो जाएगी साफ
    • इसकी सीट है काफी ज्यादा मुलायम
    • 5.8 फीट तक के लोगों के लिए सही
    • संभाल सकती है 125KG तक का भार
    • इसमें मिलते हैं मजबूत व्हील्स 

    कमी

    • खराब प्रोडक्ट और सर्विस को लेकर लोगों की शिका
    04
  • Dr luxur Weavemonster Ergonomic Gaming Chair

    यह डॉ. लक्जर वीवमॉन्स्टर की गेमिंग चेयर उन लोगों के लिए एक सही है, जो घर पर गेमिंग के अलावा ऑफिस के काम के लिए आरामदायक कुर्सी चाहते हैं। इस कुर्सी में ब्रीदेबल हनीकॉम्ब फैब्रिक का उपयोग किया गया है, जो लंबे समय तक बैठने पर भी आपको ठंडा रख सकता है। इसकी खास विशेषताओं में मैग्नेटिक नेक और लम्बर पिलो शामिल हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे गर्दन और कमर को बेहतरीन सपोर्ट और आराम मिल सकता है। इस गेमिंग चेयर में आफको फुटरेस्ट भी मिल रहा है, जो पैरों को आराम दे सकता है। इसकी 180 डिग्री तक रिक्लाइन होने की क्षमता, आपको किसी भी स्थिति में आराम देन के लिए जानी जाती है। यह दमदार चेयर स्टील से बनी बॉडी के साथ आती है और 165 किलो तक का वजन संभाल सकती है। इसके 4D आर्मरेस्ट को आप जरूरत के मुताबिक आगे और पीछे कर सकते हैं, साथ ही इसकी उंचाई को भी एडजस्ट कर सकते हैं और इसे अंदर की तरफ भी घुमा सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - डॉ. लक्जर वीवमॉन्स्टर
    • कलर - ग्रे
    • फ्रेम मटेरियल - मेटल
    • बैक स्टाइल - एग्रोनॉमिक बैक
    • उत्पाद आयाम - 54D x 44W x 135H सेंटीमीटर
    • क्षमता - 165KG

    खासियत

    • गेमिंग के लिए है उपयुक्त 
    • मात्र 30 किलो है इसका मजा
    • 6.4 फीट तक के लोगों के लिए सही
    • देखने में भी है आकर्षक 

    कमी

    • बिल्ड क्वालिटी को लेकर कुछ यूजर्स ने शिकायत की है
    05

गेमिंग चेयर के क्या हो सकते हैं फायदे?  

बेहतर गेमिंग चेयर पर बैठकर आपको सही पोजीशन मिलती है, जिससे गेम पर अच्छा नियंत्रण मिल सकता है। इन चेयर्स पर आप गेम खेलने के अलावा पढ़ाई जैसे दूसरे जरूरी काम भी कर सकते हैं। ये चेयर्स आपको बैक सपोर्ट देकर पीठ के दर्द को कम करने में मदद कर सकती हैं। इसमें कई चेयर मे आपको कमर और गर्दन को सहारा देने के लिए तकिये दिए जातें हैं, जो बॉडी पॉस्चर यानी शरीर की अवस्था को गेम खेलत वक्त सह पोजिशन में रखते हैं। इसके अलावा रिवॉल्विंग गेमिंग चेयर का इस्तेमाल करके आप इसे आसानी से चारों तरफ घूमा सकते हैं। इनमें मिल रहे मजबूत कैस्टर व्हील्स की मदद से इन्हें आसानी से एक से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है। गेमिंग चेयर में फुटरेस्ट भी मिलता है, जो पैरों को भी आराम दे सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गेमिंग कुर्सी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    गेमिंग कुर्सी खरीदते समय शीरर को आराम देने वाले एर्गोनॉमिक डिजाइन, एडजस्टेबल फीचर्स और बिल्ट क्वालिटी का ध्यान देना चाहिए।
  • क्या गेमिंग कुर्सियां ​​लंबे समय तक बैठने के लिए आरामदायक होती हैं?
    +
    अच्छी गेमिंग चेयर्स को ​​लंबे समय तक बैठने के लिए डिजाइन की जाती हैं, लेकिन जब भी समय मिले बीच-बीच में ब्रेक लेना सही होता है। ऐसे में गेम खलते वक्त आपको जब भी समय मिले, तो सीट उठकर शरीर स्ट्रेच को कर सकते हैं, इससे बॉडी पॉस्चर सही रह सकता है।
  • गेमिंग कुर्सी की कीमत क्या होती है?
    +
    Gaming Chairs की कीमत उनकी विशेषताओं और ब्रांड के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर ये चेयर्स आमतौर पर 5,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की कीमत में मिल सकती हैं।
  • क्या गेमिंग चेयर्स को ऑफिस का काम करने के लिए सही हैं?
    +
    जी हां, बाजार में मौजूद कई तरह की गेमिंग चेयर्स बेहतर डिजाइन के साथ आती हैं, जिन्हे गेम खेलने के आलावा ऑफिस का काम करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।