पिछले कुछ सालों में मोशन सेंसर लाइट्स की डिमांड काफी बढ़ी है। जाहिर है ये केवल सजावट का हिस्सा नहीं रहा है, बल्कि एक जरूरी उपकरण बन चुका है। खासकर उन वॉर्डरोब के लिए ये लाइट्स बेहतरीन विकल्प मानी जाती हैं, जिनमें कम रोशनी होती है और अंधेरे के कारण कपड़े या जरूरी सामान ढूंढने में दिक्कत होती है। ऐसे में ये मोशन सेंसर लाइट्स ना केवल आपकी वॉर्डरोब को रोशन करते हैं, बल्कि मॉडर्न और क्लासी टच भी देते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये मोशन सेंसर लाइट्स ज्यादा महंगी भी नहीं होती है और इन्हें इंस्टॉल करना भी बेहद आसान होता है। तो आइए इन मोशन सेंसर लाइट्स के विकल्प दिखाने से पहले हम आपको विस्तार से बताते हैं कि ये मोशन सेंसर लाइट्स क्या होती हैं? कैसे काम करती हैं और इनके क्या फायदे होते हैं? वहीं अगर आप घर की सजावट से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स लेना चाहते हैं, तो साज-सज्जा की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।
मोशन सेंसर लाइट्स क्या होती हैं और कैसे काम करती हैं?
मोशन सेंसर लाइट्स एक आधुनिक LED लाइट होती है, जो केवल आपके मूवमेंट को डिटेक्ट करके अपने आप ऑन हो जाती है। नॉर्मल एलईडी लाइट्स के मुकाबले यह कम बिजली की खपत करती हैं और बैटरी चार्जिंग से चार्ज होती हैं। बात करें कि यह कैसे काम करती है? तो इसमें एक स्मार्ट सेंसर लगा होता है, जिसे PIR सेंसर कहा जाता है। यह सेंसर इंसानों हलचल को समझकर लाइट को तुरंत अपने आप ऑन कर देता है। मान लीजिए आपने अपनी वॉर्डरोब में ये लाइट्स लगाई है और आप जैसे ही अपनी वॉर्डरोब को खोलेंगे, तो ये लाइट्स अपने आप ऑन हो जाएंगी। वहीं इनमें ऑटोमैटिक टाइमर लगा होता है, जिससे अगर कुछ सेकंड तक कुछ भी मूवमेंट नहीं होती है तो ये लाइट्स अपने आप बंद हो जाती है।
मोशन सेंसर लाइट्स के फायदे क्या-क्या हैं?
- अलमारी में अधिक रोशनी होने के कारण कपड़े या जरूरी सामान आसानी से मिल जाता है।
- बिना स्विच दबाए लाइट्स अपने आप ऑन हो जाती हैं और ऑफ भी हो जाती हैं।
- ये लाइट्स बिजली की कम खपत करती हैं और बेहतर रोशनी प्रदान करती हैं।
- इसे आप केवल वॉर्डरोब ही नहीं बल्कि किचन, बाथरूम और घर की सीढ़ियों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इन लाइट्स को इंस्टॉल करना बहुत ज्यादा आसान होता है। इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं।