इन मोशन सेंसर लाइट्स से अपनी वॉर्डरोब को बनाएं स्मार्ट और स्टाइलिश

अगर आपको भी वॉर्डरोब में अंधेरा होने के कारण कपड़े या जरूरी सामान ढूंढने में समस्या होती है, तो यहां हम आपको मोशन सेंसर लाइट्स के कुछ विकल्प दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें अमेजन पर यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है।
वॉर्डरोब के लिए मोशन सेंसर लाइट्स
वॉर्डरोब के लिए मोशन सेंसर लाइट्स

पिछले कुछ सालों में मोशन सेंसर लाइट्स की डिमांड काफी बढ़ी है। जाहिर है ये केवल सजावट का हिस्सा नहीं रहा है, बल्कि एक जरूरी उपकरण बन चुका है। खासकर उन वॉर्डरोब के लिए ये लाइट्स बेहतरीन विकल्प मानी जाती हैं, जिनमें कम रोशनी होती है और अंधेरे के कारण कपड़े या जरूरी सामान ढूंढने में दिक्कत होती है। ऐसे में ये मोशन सेंसर लाइट्स ना केवल आपकी वॉर्डरोब को रोशन करते हैं, बल्कि मॉडर्न और क्लासी टच भी देते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये मोशन सेंसर लाइट्स ज्यादा महंगी भी नहीं होती है और इन्हें इंस्टॉल करना भी बेहद आसान होता है। तो आइए इन मोशन सेंसर लाइट्स के विकल्प दिखाने से पहले हम आपको विस्तार से बताते हैं कि ये मोशन सेंसर लाइट्स क्या होती हैं? कैसे काम करती हैं और इनके क्या फायदे होते हैं? वहीं अगर आप घर की सजावट से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स लेना चाहते हैं, तो साज-सज्जा की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।

मोशन सेंसर लाइट्स क्या होती हैं और कैसे काम करती हैं?

मोशन सेंसर लाइट्स एक आधुनिक LED लाइट होती है, जो केवल आपके मूवमेंट को डिटेक्ट करके अपने आप ऑन हो जाती है। नॉर्मल एलईडी लाइट्स के मुकाबले यह कम बिजली की खपत करती हैं और बैटरी चार्जिंग से चार्ज होती हैं। बात करें कि यह कैसे काम करती है? तो इसमें एक स्मार्ट सेंसर लगा होता है, जिसे PIR सेंसर कहा जाता है। यह सेंसर इंसानों हलचल को समझकर लाइट को तुरंत अपने आप ऑन कर देता है। मान लीजिए आपने अपनी वॉर्डरोब में ये लाइट्स लगाई है और आप जैसे ही अपनी वॉर्डरोब को खोलेंगे, तो ये लाइट्स अपने आप ऑन हो जाएंगी। वहीं इनमें ऑटोमैटिक टाइमर लगा होता है, जिससे अगर कुछ सेकंड तक कुछ भी मूवमेंट नहीं होती है तो ये लाइट्स अपने आप बंद हो जाती है।

मोशन सेंसर लाइट्स के फायदे क्या-क्या हैं?

  • अलमारी में अधिक रोशनी होने के कारण कपड़े या जरूरी सामान आसानी से मिल जाता है।
  • बिना स्विच दबाए लाइट्स अपने आप ऑन हो जाती हैं और ऑफ भी हो जाती हैं।
  • ये लाइट्स बिजली की कम खपत करती हैं और बेहतर रोशनी प्रदान करती हैं।
  • इसे आप केवल वॉर्डरोब ही नहीं बल्कि किचन, बाथरूम और घर की सीढ़ियों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन लाइट्स को इंस्टॉल करना बहुत ज्यादा आसान होता है। इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं।

Top Five Products

  • VazzLox Motion Sensor Light for Home

    ये मोशन सेंसर लाइट खासतौर पर अलमारी, सीढ़ियों और घर का डार्क कॉर्नर को रोशन करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस पैक में आपको 2 लाइट्स मिलती हैं, जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब में आसानी से सेट कर सकते हैं। ये लाइट्स USB चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिससे आपको बार-बार बैटरी बदलने की परेशानी नहीं होती है। इसे आपको केवल एक बार चार्ज करना होता है और ये लंबे समय तक चलता है। इसमें मोशन सेंसर लगा होता है, जो किसी भी हलचल को डिटेक्ट करता है और अपने आप लाइट को ऑन कर देता है और अगर कुछ देर तक कोई हलचल नहीं होती है, तो लाइट को अपने आप बंद भी कर देता है। यह वायरलेस डिजाइन में आता है, जिससे इसे इंस्टॉल करना बहुत आसान होता है।

    01
  • One94Store Plastic 40cm Motion Sensor Under Cabinet LED

    यह लाइट 40 सेंटीमीटर लंबी है, जिसे आप बड़ी वॉर्डरोब के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 1200mAh की इन-बिल्ट बैटरी होती है, जिसे एक बार चार्ज करके लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें USB रिचार्जेबल चार्जिंग की सुविधा मिलती है, जिसे एक बार चार्ज करने आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें बार-बार बैटरी बदलने का झंझट भी नहीं रहता है। इसमें मोशन सेंसर लगा होता है, जो आसपास होने वाली मूवमेंट को डिटेक्ट करता है और तुरंत लाइट को ऑन कर देता है। इसमें डिमेबल फीचर शामिल होती है, जो जरूरत के हिसाब से अपने आप रोशनी को तेज या हल्का कर देता है। यह वायरलेस डिजाइन में आती है, जिससे इसे लगाना बहुत आसान होता है। यह लाइट येलो कलर में आती है, जो काफी आकर्षक लगती है।

    02
  • MERTTURM Motion Sensor Night Light with 3 Sensor Modes

    यह एक स्मार्ट और एडवांस एलईडी लाइट है, जिसे आप अपनी वॉर्डरोब के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात है कि यह लाइट पूरी तरह से वायरलेस है, जिसे आप आसानी से अपने आप इंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं यह रिचार्जेबल है, तो इसमें आपको बार-बार बैटरी बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। केवल इसको चार्ज करना पड़ता है और यह लाइट लंबे समय तक चलती है। इसमें 3 स्मार्ट सेंसर मोड्स शामिल होते हैं, जो इसे अधिक खास बनाते हैं। इसमें मोशन डिटेक्शन, हमेशा ऑन और ऑटो मोड जैसे मोड्स शामिल हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें एडजस्टेबल ब्राइटनेस फीचर भी शामिल होता है, जिससे आप इस लाइट की ब्राइटनेस को अपनी जरूरत अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसकी LED लाइट काफी सॉफ्ट होती है, जो आंखों को बिल्कुल भी चुभती नहीं है।

    03
  • LROLTEF Aluminium Rechargeable Wardrobe Indoor Night Lights

    अगर आपकी वॉर्डरोब में अंधेरा रहता है, जिस कारण कपड़े ढूंढने में दिक्कत होती है, तो ये लाइट्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। ये लाइट्स एल्यूमिनियम बॉडी में आती है, जो इन्हें मजबूत और टिकाऊ बनाती है। वहीं देखने में ये मॉडर्न और स्टाइलिश टच देती हैं। इन लाइट्स में मोशन सेंसर तकनीक शामिल होती है, जो किसी हलचल को डिटेक्ट करती है और अपने आप लाइट को ऑन कर देती है और फिर कुछ समय तक हलचल नहीं होने पर लाइट को अपने आप बंद भी कर देती है। इससे बिजली की खपत भी कम होती है। इसमें डिमेबल फीचर शामिल होता है, जिससे आप लाइट की ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें 1500mAh की रिचार्जेबल बैटरी होती है, जो लंबे समय तक चलती है और इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

    04
  • MERTTURM Wireless Motion Sensor Light for Wardrobe

    आपकी वॉर्डरोब को रोशन करने के लिए ये लाइट्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। इस पैट में 3 पीस शामिल होते हैं, जिसे आप अलमारी के अलग-अलग हिस्सो में लगा सकते हैं। इसमें मोशन सेंसर तकनीक शामिल होती है, जो किसी भी हलचल को डिटेक्ट करके अपने आप लाइट को ऑन और ऑफ कर देती है। इसमें डिमेबल ब्राइटनेस फीचर शामिल होता है, जिससे आप इसकी रोशनी को अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। ये लाइट्स रिचार्जेबल बैटरी के साथ आती है, जिसे USB केबल से चार्ज किया जाता है और इसमें बार-बार बैटरी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये मैग्नेटिक डिजाइन में आती है, जिस कारण इन्हें इंस्टॉल करना भी बेहद आसान होता है।

    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या मोशन सेंसर लाइट्स अधिक बिजली खपत करती हैं?
    +
    मोशन सेंसर लाइट्स LED बेस्ड होती हैं और बहुत कम बिजली खर्च करती है। ये बैटरी या रिचार्जेबल होती है। इसलिए इसमें बिजली की अधिक खपत की टेंशन नहीं होती है।
  • क्या अलमारी में मोशन सेंसर लाइट्स हम खुद लगा सकते हैं?
    +
    जी हां, आप अपनी अलमारी में मोशन सेंसर लाइट्स को खुद भी लगा सकते हैं। ये स्ट्रिप या मैग्नेट वाली होती है, जिन्हें खुद से इंस्टॉल किया जा सकता है।
  • मोशन सेंसर लाइट्स कितने समय तक चलती हैं?
    +
    अगर बैटरी बेस्ड लाइट्स हैं, तो यह एक बार चार्ज करने पर 2 से 3 हफ्ते तक चल सकती हैं। वहीं अगर बहुत अच्छी क्वालिटी की मोशन सेंसर लाइट्स हैं, तो यह सालों तक खराब नहीं होती हैं।