हर साल लोग गणेश चतुर्थी त्यौहार बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं और भला मनाएं भी क्यों न क्योंकि बप्पा को विघ्नहर्ता, बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। इस साल Ganesh Chaturthi का त्यौहार 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी विघ्नहर्ता का स्वागत कुछ खास तरीके से करना चाहते हैं, तो यहां आपको विस्तार से जानकारी दी गई है कि घर को स्टेप बाय स्टेप कैसे सजाया जाएं ताकि इस बार की गणेश चतुर्थी यादगार और भक्तिमय बन जाएं। इन रंगोली, फूल माला, लाइट्स, टेबल और पर्दों को घर के लिए साज-सज्जा में शामिल करना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें।
गणेश चतुर्थी 2025 पर स्टेप बाय स्टेप कैसे करें घर की सजावट?
गणेश चतुर्थी के मौके पर घर की सजावट कैसे करें आइए जान लेते हैं नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं के जरिए?
- सबसे पहले अच्छे तरीके से घर की सफाई करें और खासकर जहां गणपति बप्पा की स्थापना करनी है, उस जगह को साफ करके अच्छा सा आसान बिछाएं।
- मूर्ति रखने का स्थान निश्चित करें ताकि बप्पा की मूर्ति को सही तरीके से रखा जा सकें।
- रंगोली बनाकर पूजा स्थल की सजावट करें और फूलों की माला, आम की तोरण से पूजा स्थल को सजाएं।
- थर्माकोल या कपड़े से मंडप सजाएं। इसके अलावा LED लाइटिंग और झूमर का उपयोग भी किया जा सकता है।
- घर की दीवार को सजाने के लिए आर्टिफिशियल या फिर नकली फूलों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके बाद घर को पारंपरिक लुक के लिए मिट्टी के दीये और पानी में तैरती मोमबत्तियों का उपयोग कर सकते हैं।