गणेश महोत्सव के दिन घर और पंडाल में गणपति बप्पा की स्थापना के साथ सुंदर सजावट करनी है। ऐसे में आर्टिफिशियल फूलों से सजावट एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। इन फूलों का इस्तेमाल कर आप पंडाल, घर, बैकड्रॉप और पूजा स्थल को आकर्षक तरीके से सजा सकते हैं। ये फूल न सिर्फ देखने में आकर्षक लगते हैं, बल्कि बार-बार उपयोग भी किए जा सकते हैं और इनसे कोई गंदगी भी नहीं होती है। इस लेख में हम जानेंगे कि आप किन आर्टिफिशियल फूलों से गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सुंदर, किफायती और रचनात्मक डेकोरेशन कर सकते हैं, जिससे आपके घर या पूजा स्थल की रौनक दोगुनी हो जाएगी।
इसके अलावा आपको अन्य सजावट या सामान की जानकारी लेनी है, तो आप साज- सज्जा कैटेगरी पर देख सकते हैं।
आजकल लोग पारंपरिक सजावट के साथ-साथ आधुनिक और टिकाऊ तरीकों को भी अपनाने लगे हैं, तो आइये नीचे शानदार 5 आर्टिफिशियल फूलों के विकल्प देख लेते हैं।