Featherlite बनाम CELBELL: किस कंपनी की ऑफिस चेयर रहेंगी बढ़िया?

क्या आपको सझम नहीं आ रहा, कि Featherlite और CELBELL, कौन सी कंपनी की ऑफिस चेयर आपके लिए सही है? चिंता की बात नहीं, यहां आपको दोनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जिसके आधार पर अपने लिए बेहतर विकल्प का चयन कर सकते हैं।
ऑफिस चेयर कंपनी: Featherlite बनाम CELBELL
ऑफिस चेयर कंपनी: Featherlite बनाम CELBELL

यह कहना गलत नहीं होगा, कि ऑफिस चेयर के लिए फेदरलाइट और सेलबेल दोनों ही ब्रांड अच्छे माने जाते हैं। लेकिन आपके लिए किस कंपनी की कुर्सी बेहतर है? यह तो आपकी जरूरत, बजट और पसंद पर निर्भर करता है। ये दोनों ही मिड-बैक, हाई-बैक और मेश मटेरियल वाले एर्गोनोमिक चेयर पेश करते हैं, यानी वो कुर्सी जो आपके हाथ, पीठ और पीठ के निचले हिस्से को सहारा देती हैं। Featherlite और Cellbell, दोनों भरोसेमंद ब्रांड्स की यहां तुलना की गई है, तो अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सही विकल्प का चयन किया जा सकता है। 

फेदरलाइट और सेलबेल: तुलना

पॉइंट्स

फेदरलाइट

सेलबेल

मटेरियल और डिजाइन 

  • आमतौर पर, नायलॉन फ्रेम से बनी होती हैं। 
  • AN 70 मेश मेटरियल दिया होता है।
  • हाई डेंसिटी फोम वाली कुशन सीट मिलती है। 
  • बढ़िया आराम देने के लिए एर्गोनोमिक डिजाइन
  • ये लकड़ी और मेटल फ्रेम से बनती हैं। 
  • इसके विकल्प भी ब्रिथेबल मेश मटेरियल के साथ आते हैं।
  • आराम देने के लिए सीट में फोम भरा होता है।
  • एर्गोनोमिक सपोर्ट डिजाइन

प्रकार 

एक्जेक्यूटिव चेयर, मिड बैक और हाई बैक, मेश चेयर, बॉसी लेदर चेयर

मिड बैक, हाई बैक और मेश चेयर 

कीमत 

₹3,000 से लेकर ₹21 हजार तक की प्राइस रेंज में मिल सकते हैं।  

₹2,000 रुपये की शुरूआती कीमत से लेकर ₹29-30 हाजर में विकल्प मिल सकते हैं। 

खासियत

  • आर्मरेस्ट को भी एडजस्ट किया जा सकता है।
  • लॉक सिस्टम दिया है।
  • एडजस्टेबल लुम्बर 
  • (रिक्लाइनर) सीट को झुकाते वक्त रेसिस्टेंस फील ना हो उसके लिए नॉब दिया है। 
  • एंटी स्लिप बैकरेस्ट मिलता है
  • पैडेट सीट
  • एडजस्टेबल लुम्बर 

सपोर्ट सुविधा क्या मिलती है

आर्मरेस्ट, फिक्स्ड/एडजस्ट होने वाला लुम्बर सपोर्ट, हेडरेस्ट

एडजस्टेबल लुम्बर, आर्मरेस्ट, एडजस्ट होने वाली हाइट, हेडरेस्ट

ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए साज-सज्जा कैटेगरी पेज पर संबंधित जानकारी मिल सकती है। 

चलिए अब इनके अमेजन पर उपलब्ध अच्छी यूजर रेटिंग वाले मॉडल्स पर नजर डालते हैं, जिनके फीचर्स के आधार पर अपने लिए सही विकल्प चुनना आसान हो सकता है।

Top Four Products

  • CELLBELL C190 Berlin Office Ergonomic Chair

    यह मिड-बैक वाली ऑफिस चेयर है, जिसमें बैकरेस्ट की ऊंचाई कम होती है। यह मेटल फ्रेम से बनी होने की वजह से टिकाऊ है, जिस पर 105 किलोग्राम तक का भार रखा जा सकता है। इस चेयर की खासियत है कि इसमें हाइड्रोलिक एडजस्टमेंट सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से यह चेयर गैस लिफ्ट के माध्यम से सीट की ऊंचाई को ऊपर-नीचे करती है। सीट को समायोजित करने के लिए नीचे लेवर लगा मिलता है, जिससे 4 इंच तक ऊंचाई बढ़ाई जा सकती है। इसमें नियॉन से बने आर्मरेस्ट दिए गए हैं, जो कि हाथों को अच्छा सपोर्ट देते हैं। इस सेलबेल ऑफिस चेयर में एंटी स्लिप बैकरेस्ट दिया है, यानी इस पर से पीठ पसीने-नमी की वजह से फिसलेगी नहीं। इसमें हैडरेस्ट भी लगा मिलता है, जो कि सिर को सहारा देता है। यह मेश मटेरियल की है, जिससे हवा आर-पार हो जाती है और बैठते वक्त पीसने की दिक्कत नहीं होती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: सेलबेल
    • ‎प्रोडक्ट डायमेंशन: 51D x 51W x 114H सेंटीमीटर
    • वजन: 19 kg
    • साइज: हाई बैक
    • रंग: गहरा काला
    • मटेरियल: मेटल
    • वारंटी: 3 साल

    खासियत

    • पैडेड सीट दी गई है, जिस पर लंबे समय तक आराम से बैठा जा सकता है
    • 120 डिग्री एंगल तक सीट झुक सकती है। 
    • लुम्बर (पीठ से नीचे के हिस्सा) को सपोर्ट मिलता है, जिसे सुविधा अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है
    • रखरखाव आसान है। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इसमें दिया गया कुशन थोड़ा बेहतर हो सकता था।
    01
  • Featherlite Comet Revolving Chair

    फेदरलाइट की यह ऑफिस चेयर एर्गोनोमिक डिजाइन की है, यानी इसे आपके शीरर के अंग को सहारा देने के हिसाब से बनाया गया है। इसमें 360 डिग्री घूमने वाले पहिए लगे मिलते हैं जिनकी मदद से चेयर को इधर-उधर ले जाना आसान रहता है। यह कुशन सीट देता है जिस पर बैठना आरामदायक रहता है। वहीं, सीट में फैब्रिक लगा होता है जो कि सीट को काफी मुलायम बनाता है। इसमें पहले से फिक्स्ड लुम्बर सपोर्ट लगा मिलता है, तो पीठ के नीचे वाले हिस्से को भी सहारा मिलता है। इस चेयर में 4 हाइड्रोलिक गैस लिफ्टर लगे होते हैं, जो कि स्मूद तरीके से हाइट को सेट करने में मदद करते हैं। सीट के हाइट के हिसाब से आर्मरेस्ट को एडजस्ट करने के लिए भी बटन दिया गया है। सीट को झुकाने के लिए लेवर और नॉब दिए गए हैं। इसके फ्रेम को इस तरह तैयार किया गया है, कि यह शरीर पर मुद्रा को बनाए रखने में मदद कर सकें। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: फेदरलाइट
    • ‎प्रोडक्ट डायमेंशन: 40D x 30W x 30H सेंटीमीटर
    • वजन: 16 kg
    • साइज: स्टैंडर्ड
    • रंग: काला
    • मटेरियल: पॉलीप्रोपाइलीन
    • वारंटी: 3 साल

    खासियत

    • लॉक सिस्टम की मदद से सीट एक एंगल पर झुक जाती है और गिरने का डर नहीं रहता है।
    • 150 किलोग्राम अधिकतम वजन रख सकते हैं
    • L शेप डिजाइन
    • AN 70 मेश मेटरियल की वजह से लंबे समय तक सीट पर बैठते वक्त भी वेंटिलेशन बना रहता है। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स को लोअर बैक सपोर्ट इसे कुर्सी का अच्छा नहीं लगा।
    02
  • CELLBELL Franco C51 Computer Chair

    सेलबेल यह चेयर लंबे समय बैठने के लिए आरामदायक हो सकती है, क्योंकि इसका मटेरियल लेदर है। इसकी सीट खास 3 फोम की लेयर के साथ तैयार की गई है, जिसकी वजह से आराम के साथ बैठने के लिए अच्छी-खासी जगह मिल जाती है। यह बनी मजबूत लकड़ी से है, जिस वजह से टिकाऊ है और इस पर 105 किलोग्राम तक का वजन रखा जा सकता है। यह 360 डिग्री घूमने वाली चेयर है, जिसे किसी-भी दिखा में घुमा सकते हैं। इसमें 4 इंच का बैकरेस्ट दिया गया है, तो लंबा व्यक्ति भी आराम से बैठ सकता है। इसमें रेक्लाइनर सुविधा भी मिलती है, यानी यह चेयर 120 डिग्री एंगल तक झुक सकती हैं। इसकी सीट भी आसानी से एडजस्ट हो सकती है, क्योंकि इसमें 4 गैस लिफ्टर लगे होते हैं जो सीट को बिना झटके दिए ऊपर-नीचे कर सकता है। इस चेयर पर 6 फीट तक का इंसान आराम से बैठ सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: सेलबेल
    • ‎प्रोडक्ट डायमेंशन: 56D x 76W x 132H सेंटीमीटर
    • वजन: 19 kg
    • साइज: हाई बैक
    • रंग: वुडन ब्राउन
    • मटेरियल: फॉक्स लेदर
    • वारंटी: 3 साल

    खासियत

    • एडजस्ट होने वाला लुम्बर सपोर्ट
    • हाथों को सपोर्ट देने के लिए पैडेड आर्मरेस्ट मिलता है
    • हवा आर-पार होने वाला मेश बैक मटेरियल दिया गया है
    • प्रीमीयम डिजाइन

    कमी

    • कुछ यूजर्स को फैब्रिक फटा हुआ मिला। 
    03
  • Featherlite ''Astro'' Mesh Home & Office Ergonomic Chair

    फेदरलाइट ब्रांड कीयह हाई बैक स्टाइल वाली कुर्सी है, यानी वो कुर्सी जिसमें सिर को सहारा देने के लिए भी हैडरेस्ट दिया जाता है। ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि यह मात्र बैठते वक्त शीरर की मुद्रा बनाए रखने का काम नहीं करती, बल्कि पीठ को सपोर्ट देकर पीठ में दर्द जैसी दिक्कत नहीं होने देती है। इसमें 50 MM नायलॉन से बने 5 पहिए लगे मिलते हैं, जिससे मूव करना आसान होने के साथ पहियों से जमीन पर खरोंच भी नहीं आती है। यह नायलॉन, पॉलीयूरेथेन और कपड़ा मटेरियल से बनाई गई है। वहीं, इसका फ्रेम भी नायलॉन का है। इसमें एडजस्ट किए जाने वाले आर्मरेस्ट लगे मिलते हैं, जिन्हें अपने हिसाब से सेट करके हाथों को अच्छा सहारा दे सकते हैं। चेयर में पहले से जुड़ा हुआ लुम्बर सपोर्ट दिया है, जिसे भी आप समायोजित कर सकते हैं। थोड़ा आराम करने के लिए इसकी सीट को झुका सकते हैं और झुकाने के बाद स्थिर रहे उसके लिए लॉक करने की सुविधा मिलती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: फेदरलाइट
    • ‎प्रोडक्ट डायमेंशन: ‎45D x 66W x 127.5H सेंटीमीटर
    • वजन: 16 kg
    • साइज: हाई बैक
    • रंग: काला
    • मटेरियल: पॉलीयूरेथेन और कपड़ा
    • वारंटी: 3 साल

    खासियत

    • मेश स्टाइल बैक मटेरियल - हवादार रहता है
    • झुकाते वक्त झटका ना लगे और आराम के साथ बैठने के लिए नॉब का प्रयोग कर सकते हैं, जो जरूरत के हिसाब से सीट को एडजस्ट करने में मदद करता है।
    • मुलायम और आरामदायक फैब्रिक सीट मटेरियल 
    • सीट की ऊंचाई अच्छे से बढ़ाने के लिए 4 हाइड्रोलिक गैस लिफ्टर लगे मिलते हैं

    कमी

    • कुछ यूजर्स को बैकरेस्ट को एडजस्ट करने में दिक्कत हुई। 
    04

निष्कर्ष - फेदरलाइट या सेलबेल, किस कंपनी की ऑफिस चेयर बेहतर है? 

अमेजन पर दिए प्रोडक्ट्स, उनसे संबंधित जानकारी और यूजर रेटिंग के आधार पर इस निष्कर्ष पर चर्चा की जा रही है। दोनों में तुलना करके पता चला है, कि इन दोनों ही ब्रांड्स की ऑफिस चेयर सपोर्ट और आराम के मामले में अच्छी हो सकती हैं। वहीं, आपके लिए किस कंपनी की बेहतर है, यह तो पूरी तरह से आपकी जरूरत, बजट और पसंदीदा डिजाइन पर निर्भर करता है। फेदरलाइट की एक-दो विकल्प आपको किफायती दाम में मिल सकते हैं, वरना यह ब्रांड आमतौर पर, थोड़ा महंगा होता है। वहीं, सेलबेल के कम से लेकर ज्यादा कीमत में भी विकल्प मिल जाएंगे। दोनों ही एडजस्ट होने वाले आर्म रेस्ट, हेडरेस्ट, ऊंचाई, लुम्बर सपोर्ट और एर्गोनोमिक डिजाइन देते हैं। लेकिन जहां, फेदरलाइट की ऑफिस चेयर बढ़िया बैक सपोर्ट देते के लिए जानी जाती हैं। इनके ऑफिस चेयर के विकल्प भी इसी कारण से पसंद किए जाते हैं। वहीं, सेलबेल की कुर्सी आपके बजट और आराम दोनों का ध्यान रखते हुए अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • फेदरलाइट या सेलबेल, ऑफिस चेयर के लिए कौन सी कंपनी बेहतर है?
    +
    फेदरलाइट और सेलबेल दोनों ही ब्रांड अपनी-अपनी जगह अच्छे माने जाते हैं। यह आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं और बजट पर निर्भर करता है, कि आपके लिए कौन सी कंपनी की कुर्सी बेहतर है। दोनों ही एडजस्टेबिलिटी और शरीर को सपोर्ट देने के मामले में सही हो सकती हैं। अगर किफायती दाम में विकल्प चाहिए, तो सेलबेल के कई विकल्प मिल जाएंगे। वहीं, फेदरलाइट थोड़े महंगे विकल्प देता है।
  • फेदरलाइट या सेलबेल, में से एक ब्रांड की ऑफिस चेयर चुनने के समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
    +
    ऑफिस चेयर चुनते वक्त आपको अपनी पसंदीदा डिजाइन/रंग/फैब्रिक, अपना बजट, जरूरत और उस पर बैठकर देखना चाहिए, कि सीट आरामदायक है या नहीं। इसके अलावा कुर्सी में दिए गए एडजस्ट होने वाले आर्म रेस्ट, हेडरेस्ट और लुम्बर सपोर्ट जैसी सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप फेदरलाइट या सेलबेल में से अपने लिए सही विकल्प देख पाएंगे।
  • क्या सेलबेल की कुर्सियां फेदरलाइट से सस्ती होती हैं?
    +
    आमतौर पर, सेलबेल की कुर्सियां फेदरलाइट की तुलना में अधिक किफायती होती हैं। सेलबेल के कई किफायती विकल्प आपको मार्केट से लेकर ऑनलाइन तक मिल जाएंगे।