सर्दियों की सबसे बड़ी समस्या ठंड के कारण आरामदायक नींद ना आना है। चाहे कितनी भी मोटी रजाई हो लेकिन ठंडा बिस्तर नींद नहीं आने देता है, लेकिन समस्या का किफायती हल आज हम लेकर आए हैं। जी हां, यहां हम आपको अमेजन पर मौजूद 5 शानदार इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर के विकल्प दिखाने जा रहे हैं, जिनकी कीमत ₹1500 से भी कम है यानी कम दाम में आप कमाल की गर्माहट पा सकते हैं। इन Electric Bed Sheet को आप अपने बिस्तर या मैट्रेस के नीचे रख सकते हैं। इससे बिस्तार गर्म हो जाता है और आप पूरी रात आरामदायक नींद का आनंद उठा सकते हैं। तो आइए नीचे दिए विकल्पों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं, ताकि आप भी जल्दी से अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।
₹1500 से भी कम में पाए जबरदस्त गर्मी का एहसास! इन Electric Bed Warmer के साथ
WARMZZZ Electric Bed Warmer for Single Bed
यह इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर रीवर्सिबल कोरल फ्लैनल फैब्रिक से बनाया गया है, जो काफी मुलायम और आरामदायक होता है। इसे आप सिंगल बेड पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह स्टैंडर्ड साइज में आता है। इस Bed Warmer का शॉकप्रूफ डिजाइन और थर्मल प्रोटेक्शन फीचर ज्यादा तापमान बढ़ने पर इसे अपने आप बंद कर देता है, जिस कारण यह सुरक्षित बेड वॉर्मर माना जाता है। आप इसे अपने बेड के चादर के नीचे रख सते हैं और कुछ देर में बिस्तार को गर्म कर देता है। इसके रिमोट पर आपको 6 साल की वारंटी भी मिलती है, जो इसे भरोसेमंद बनाती है।
01Utopia Bedding Under Blanket Polyester Shock Proof and Heating Electric Single Bed Warmer
यह एक बेहद किफायती बेड वॉर्मर है, जो ठंडी रातों में भी आपको आरामदायक नींद देने में मदद करता है। यह पॉलिएस्टर फैब्रिक से बना होता है, जो हल्का, टिकाऊ और स्क्रिन-फ्रेंडली होता है यानी इस बेड वॉर्मर त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है। यह शॉकप्रूफ डिजाइन में आता है यानी इसमें बिजली का झटका लगने का खतरा नहीं होता है और इसे इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है। यह सिंगल बेड पर आसानी से फिट बैठता है, जिसे आप चादर के नीचे बिछाकर अपना बिस्तार गर्म कर सकते हैं।
02WARMZZZ Electric Single Bed Blanket Heated Bed Sheet with 3 Heat Settings
यह काफी सुरक्षित बेड वॉर्मर है, जो आपकी आरामदायक नींद के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 3 हीट सेटिंग्स मिलती है, जिनकी मदद से आप हीटिंग पावर को कम या ज्यादा कर सकते हैं। इस Bed Heater में ड्यूल सेफ्टी प्रोटेक्शन शामिल होता है और ओवरहीट सेफ्टी भी मौजूद होती है यानी तापमान अधिक होने पर यह बेड वॉर्मर अपने आप बंद हो जाता है, जिससे इससे किसी तरह का खतरा नहीं होता है। इसका कपड़ा भी काफी मुलायम होता है और इसके रिमोट पर आपको 6 साल की वारंटी मिलती है।
03Tapish Electric Blanket - Single Bed Warmer Shock Proof
सर्दियों में बिस्तार को जल्दी गर्म करने के लिए यह बेड वॉर्मर एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह कोरल फ्लीस फैब्रिक से बनाया गया है, जो बहुत मुलायम होता है, जिससे स्किन पर आरामदायक महसूस होता है। यह रीवर्सिबल डिजाइन में आता है यानी आप इसका दोनों तरफ से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शॉकप्रूफ तकनीक के साथ आता है यानी इसमें बिजली का झटका लगने का खतरा नहीं होता है। यह सिंगल बेड साइज में आता है, जिस कारण यह स्टूडेंट्स या सिंगल रहने वाले लोगों के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसके रिमोट पर 5 साल की वारंटी भी मिलती है।
04WELTHERM Premium Electric Bed Warmer for Winter
यह एक काफी बढ़िया बेड वॉर्मर है, जो आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध है। इसमें फुट ओनली हीटिंग मोड शामिल होता है, जो उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद होता है जिनके हाथ और पैर ज्यादा ठंडे रहते हैं। इसमें आपको 4 हीट लेवल मोड मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फास्ट हीटिंग तकनीक शामिल है यानी कुछ मिनटों में बेड गर्म हो जाता है। इस Electric Bed Sheet का फैब्रिक वॉशेबल होता है यानी इसे आसानी से साफ किया जा सकता है। वहीं यह शॉकप्रूफ होता है, जिसमें बिजली का झटका लगने का खतरा नहीं होता है।
05
इसी तरह के अन्य लेख के लिए साज-सज्जा की कैटेगरी पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर क्या होता है?+इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर एक हीटिंग मैट होता है, जिसे बिस्तर के ऊपर या मैट्रेस के नीचे रखा जाता है। यह बिजली से गर्म होता है और बिस्तर को कुछ मिनटों में गर्म कर देता है।
- क्या इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर सुरक्षित होता है?+अगर आप अच्छे ब्रांड का वॉर्मर लेते हैं, तो यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है। क्योंकि उनमें ओवरहीट प्रोटेक्शन और ऑटो कट ऑफ जैसे फीचर्स शामिल मिलते हैं।
- क्या बेड वॉर्मर ज्यादा बिजली खर्च करते हैं?+नहीं ये वॉर्मर बहुत कम बिजली लेते हैं और कुछ केवल बल्ब जितनी बिजली खपत करते हैं।
You May Also Like