लिविंग रूम किसी भी घर का सबसे खास हिस्सा होता है और यहीं सबसे ज़्यादा समय बिताया जाता है। ऐसे में इस जगह की सजावट खूबसूरत, सुकूनदायक और ट्रेंडी होनी चाहिए। अगर आप अपने लिविंग रूम को बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए नया लुक देना चाहते हैं, तो शीयर पर्दे एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये हल्के, पारदर्शी और बेहद एलिगेंट होते हैं, जो हल्की-हल्की धूप को कोमलता से अंदर आने देते हैं। साथ ही लिविंग रूम को एक क्लासी और सॉफ्ट टच भी देते हैं। आजकल ऑनलाइन कई तरह के डिजाइन, फैब्रिक और कलर में Sheer Curtains मौजूद हैं, जो हर तरह के इंटीरियर के साथ फिट बैठते हैं। आपके लिए यहां इसी कलेक्शन के टॉप 5 कर्टेन्स को लिस्ट किया है, जो आपके लिविंग रूम की काया पलट कर रख देंगे। ऊपर से इनकी कीमत भी बेहद ही किफायती है। इसी तरह सजावट से जुड़ी जानकारी आप साज- सज्जा कैटेगरी पर देख सकते हैं।
नीचे लिविंग रूम को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने के लिए Net Curtains के टॉप 5 विकल्प देख लें -