Mesh बैक वाली Revolving Chair बनेंगी आपकी पीठ की सच्ची साथी

घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करना हो रहा है मुश्किल, तो फटाफट देख लीजिए इन Mesh बैक वाली Revolving Chair के विकल्प। इनका बेहतरीन बैक सपोर्ट आपकी पीठ को अधिक आराम और समर्थन प्रदान करता है, जिससे लंबे समय तक काम करना आरामदायक बन सकता है।
मेश बैक वाली रिवॉल्विंग कुर्सियां देंगी भरपूर आराम

घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करते-करते क्या आपकी कमर और पीठ की भी हालत खराब हो चुकी है। दर्द की वजह से क्या आप भी काम में पूरी तरह से फोकस नहीं कर पाते है? अगर हां, तो आपको अपनी कुर्सी बदल डालनी चाहिए। जी हां, इन सभी मुसीबतों की जड़ आपकी कुर्सी हो सकती है। हम आपको कुछ ऐसी ही आरामदायक Revolving Chair के बारे में बता रहे हैं, जो Mesh Back के साथ आती हैं। इसी वजह, इनपर बैठकर आपकी पीठ और कमर को अच्छा समर्थन व आराम मिलता है। वहीं, मेश बैक के कारण ज्यादा पसीना आने की भी समस्या नहीं होती हैं, क्योंकि इसमें हवा आराम से पार होती रहती है। इसके अलावा, हमने अमेजन से कुछ ऐसी कुर्सियों को शामिल किया है, जो मजबूत क्वालिटी, बेहतर सपोर्ट और आरामदायक टेक्नोलॉजी के साथ तैयार की गई हैं। आप नीचे 5 विकल्पों पर नजर डाल सकते हैं, जो आपको काम करते वक्त आरामदायक एहसास दे सकते हैं।

साज सज्जा कैटेगरी में आपको इसी तरह की अन्य जानकारी भी मिल सकती है।

  • Vergo Transform Prime Ergonomic Mesh Office Chair

    इस कुर्सी को आपके आराम और स्वास्थ्य दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि लंबे समय तक बैठे रहने पर भी आपको थकान या दर्द का अनुभव ना हो। यह खास S आकार के बैकरेस्ट के साथ आती है, जो पीठ को बेहतर सपोर्ट देने के साथ ही आपको पॉश्चर को सही करने में भी मदद करता है। इसमें आरामदायक Mesh बैक दिया गया है, ताकि हवा आराम से आर-पार होती रहे और आपको बैठे रहने पर पसीना आने जैसी समस्या ना हो। वहीं, इसकी हाई-डेंसिटी वाली फोम सीट बैठने पर बेहद आरामदायक एहसास दे सकती है। इसका एडजस्टेबल डिजाइन वाला 2D हेडरेस्ट आपको अपनी गर्दन के अनुसार इसे ऊपर नीचे करने की सुविधा देता है। इसमें 2D पैडेड आर्मरेस्ट भी दिए गए हैं, जिन्हें भी आप अपने हाथों के पॉश्चर और आराम के अनुसार ऊपर-नीचे करके एडजस्ट कर सकते हैं। इसका हैवी ड्यूटी मेटल बेस Office Chair को बेहतर स्थिरता प्रदान करता है और साथ ही उसमें लगे 360 डिग्री घूमने वाले पहिए इसे आपके लिए सुविधाजनक बनाते हैं।

    स्पेसिफिकेशन्स

    • ब्रांड- Virgo
    • बैक स्टाइल- मेश बैक
    • रंग- व्हाइट ग्रे
    • फिनिश टाइप- पाउडर कोटेड
    • लेग स्टाइल- स्ट्रेट लेग
    • आर्म स्टाइल- 2D एडजस्टेबल
    • साइज- हाई बैक
    • फ्रेम मटेरियल- नायलॉन
    • फिल मटेरियल- फोम

    खूबियां

    • इसको 3 अलग-अलग स्तरों पर रिक्लाइन और लॉक किया जा सकता है। इस वजह से, आप इसपर बैठकर आराम से रिलैक्स कर सकते हैं।
    • एर्गोनैमिक और टेलर्ड सपोर्ट के लिए कुर्ती में आरामदायक लम्बर सपोर्ट दिया गया है। यह रीढ़ की हड्डी को सीधा रखने का काम करता है।
    • 2:1 मल्टी-लॉक सिंक्रो मैकेनिज्म 90° से 135° के बीच झुकाव और लॉक करने के लिए बेहतरीन फंक्शन मिलता है।
    • वहीं, आप अपने पॉश्चर, डेस्क हाइट या फिर आराम के अनुसार इसकी सीट को भी अपने अनुसार ऊंचा-नीचा कर सकते हैं।

    कमी

    • कुछ अमेजन ग्राहकों को इसके टिल्ट मैकेनिज्म में समस्या आई है।
    01
  • CELLBELL Desire C104 Mesh High Back Ergonomic Office Chair

    360 डिग्री घूमने वाले पहियों के साथ ही इस CellBell Chair में स्मार्ट लॉकिंग फीचर दिया गया है, ताकि यह कुर्सी अपनी जगह पर स्थिर रह सके। यह सांस लेने योग्य रहने वाले मेश बैक के साथ आती है, जिससे आपकी पीठ आरामदायक एहसास पा सकती है। इसकी गद्देदार शीट आपके घंटों तक बैठे रहकर चलने वाले काम को सुविधाजनक बनाती है। वहीं, इसमें आपकी गर्दन को अच्छो सपोर्ट और कंफर्ट देने के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है, जिसे आप अपने अनुसार ऊंचा-नीचा कर सकते हैं। आपके बैठने के पॉश्चर को सुधारने के लिए इसमें बेहतर लम्बर सपोर्ट मिलता है, ताकि रीढ़ की हड्डी से लेकर कमर में दर्द की शिकायत ना हो। आप इसमें लगे लीवर का इस्तेमाल करके सीट को ऊपर नीचे कर सकते हैं। इसमें मजबूती और टिकाऊपन को सुनिश्चित करने वाला मेटल से बना व्हील बेस दिया गया है। वहीं, इसका लाल और काले रंग का कॉम्बीनेशन आपके डेस्क की शोभा बढ़ा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन्स

    • ब्रांड- CELLBELL
    • फीचर्स- आर्मरेस्ट, एर्गोनैमिक
    • वुड टाइप- फैब्रिक
    • फ्रेम मटेरियल- मेटल
    • सीट मटेरियल- फोम
    • सीट हाइट- 3 इंच
    • साइज- हाई बैक
    • बैक स्टाइल- Mesh Back
    • शेप- एल शेप

    खूबियां

    • आपके लंबे समय तक आराम के लिए 2 इंच मोटी फोम कुशन गद्देदार सीट दी गई है। इसपर बैठकर आपको आराम ज्यादा और थकान कम महसूस हो सकती है।
    • सेलबेल डिजायर चेयर आपको एडजस्टेबल सपोर्ट प्रदान करके आराम देने के लिए डिजाइन की गई है जिसमें एर्गोनोमिक नायलॉन बैक सपोर्ट है।
    • इसमें आरामदायक कर्व डिजाइन वाले आर्मरेस्ट दिए गए हैं, जिनकी वजह से बैठते वक्त आपके हाथों को भी बेहतर सपोर्ट और आराम मिलता है।
    • इसका ब्रीदेबल Mesh Back सपोर्ट लंबे समय तक बैठे रहने पर भी पीठ पर पसीना आने की समस्या को रोकता है।

    कमी

    • अमेजन पर अभी तक ग्राहकों ने कोई खास कमी नहीं बताई है।
    02
  • ROSE Mono Ergonomic Office Chair, Study Chair, Revolving

    पढ़ाई, ऑफिस से लेकर आपके वर्कस्पेस तक को शानदार दिखाने वाली यह कुर्सी बेहद मॉडर्न और स्लीक डिजाइन में आती है। इसे मजबूत स्टील फ्रेम और आसानी से घूमने वाले रोलिंग पहियों के साथ तैयार किया गया है, जो टिकाऊपन और सुविधा दोनों का ख्याल रखते हैं। इसमें एर्गोनैमिक डिजाइन के साथ मिलने वाला लम्बर सपोर्ट आपकी पीठ, रीढ़ की हड्डी और कमर को शानदार सपोर्ट प्रदान करता है। यह फोम से भरी हुई गद्देदार सीट और प्रीमियम क्वालिटी वाले फैब्रिक के साथ आती है, जिसपर बैठकर आपको आरामदायक एहसास मिलेगा। वहीं, इस Revolving Chair का हाइट एडजस्टमेंट और टिल्ट मैकेनिज्म आपको अपनी सुविधा और आराम से अनुसार इसकी ऊंचाई और रिक्लाइन को एडजस्ट करने की सुविधा देते हैं। इस कुर्सी पर बैठकर आराम करने के लिए आप इसे 90-105 डिग्री तक झुका सकते हैं, जिसके लिए नीचे की तरफ लीवर दिया गया है।

    स्पेसिफिकेशन्स

    • ब्रांड- ROSE
    • फ्रेम मटेरियल- नायलॉन
    • सीट मटेरियल- फैब्रिक
    • फिल मटेरियल- फोम
    • साइज- मिड बैक
    • बैक स्टाइल- मेश
    • कलर- काला और सफेद
    • फिनिश टाइप- पाउडर कोटेड
    • लेग स्टाइल- व्हील्स

    खूबियां

    • लंबे समय तक बैठे रहने पर आपको पसीना आने की समस्या से बचाने के लिए कुर्ती में शानदार मेश बैक दिया गया है।
    • इसमें दिए गए कर्व स्टाइल वाले आर्मरेस्ट आपके हाथों को एक अच्छा और आरामदायक अनुभव देने का काम करते हैं।
    • इसकी सीट में भरा गया उच्च घनत्व वाला फोम कुशन आपके शरीर के अनुरूप ढल जाता है, और पूरे दिन आराम प्रदान करता है।
    • 360° घूमने वाला फंक्शन, हाइट एडजस्टमेंट, और टिल्ट मैकेनिज्म आपको व्यक्तिगत रूप से बैठने का अनुभव देता है।

    कमी

    • कुछ ग्राहकों को ड्यूरेबिलटी के तौर पर यह पसंद नहीं आई।
    03
  • beAAtho Leo Mesh High Back Office Chair

    इसकी पैडेड कुशन सीट पर आप घंटों आरामदायक तरीके से बैठकर अपना काम कर सकते हैं। कुर्सी में दिया गया सांस लेने योग्य मेश बैक आपको लंबे समय तक बैठे रहने पर उलझन नहीं महसूस होने देता है। इस Beaatho Chair बेहतर आराम और टिकाऊपन के लिए उच्च घनत्व वाली फोम सीट दी गई है। इसका हाइड्रॉलिक लिफ्ट गैस सिलेंडर आपको आसानी से सीट को ऊपर नीचे करने की सुविधा देता है। स्थिरता और मजबूती को ध्यान में रखते हुए इसमें प्रीमियम मेटल बेस दिया गया है, जिसमें 60 मिमी के डुअल कास्टर व्हील्स भी मिलते हैं। इसके ट्रेंडी नायलॉन आर्मरेस्ट खास तरीके से डिजाइन किए गए हैं, ताकि बैठने पर आपके हाथों को भी बेहतर आराम मिल सके। आप अपने आराम के अनुसार इसके लीवर को खींचकर सीट की हाइट को कम-ज्यादा कर सकते हैं। वहीं, यह मजबूत नायलॉन फ्रेम के साथ बनाई गई है, ताकि लंबे समय तक चल सके।

    स्पेसिफिकेशन्स

    • ब्रांड- beAAtho
    • बैक स्टाइल- मेश
    • रंग- काला
    • फिनिश टाइप- पाउडर कोटेड
    • सीट हाइट- 20.5 इंच
    • बैकरेस्ट चौड़ाई- 47 सेमी
    • फिल मटेरियल- फोम
    • फ्रेम मटेरियल- नायलॉन
    • साइज- हाई बैक

    खूबियां

    • 3 गैस लिफ्ट सिलेंडर अपनी टिकाऊ बनावट और विश्वसनीय प्रदर्शन के साथ, अधिकतम आराम और सहारा प्रदान करते हुए, सहज हाइट एडजस्टमेंट प्रदान करता है।
    • इसमें 90 से 120 डिग्री तक झुकने वाला एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है, जिसके साथ आपकी गर्दन को भी अच्छा सपोर्ट मिलता है।
    • इसका एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट आपको सीट को सुविधाजनक तरीके से ऊपर नीचे करने की अनुमति देता है।
    • एर्गोनोमिक नायलॉन फ्रेम बैक सपोर्ट, सांस लेने योग्य मेश बैक के साथ आपको पसीने से मुक्त और पीठ दर्द से राहत देता है।

    कमी

    • कुछ लोगों को इसके टिल्ट फंक्शन में समस्या आई।
    04
  • Da URBAN Merlion Office Chair,High Back Mesh Ergonomic Home Office Desk Chair

    Da URBAN ब्रांड की इस ऑफिस चेयर में एर्गोनैमिक S डिजाइन वाला बैक सपोर्ट दिया गया है, जो बेहतर पॉश्चर देने के साथ ही आपकी पीठ और रीढ़ की हड्डी को अच्छा सपोर्ट भी देता है। यह Office Chair हैवी ड्यूटी वाले 60 मिनी के नायलॉन कास्टर पहियों के साथ आती है, जो 360 डिग्री घूमने में सक्षम हैं। इसका शानदार क्रोम फिनिश वाले मेटल बेस इसे स्थिरता प्रदान करता है। बैठने का आरामदायक अनुभव देने के लिए इसमें आपको ब्रीदेबल कोरियन मेश बैक मिलता है, जो हवा को आसानी से आर-पार होने देता है। इसमें आपकी रीढ़ की हड्डी से लेकर गर्दन, कंधों और भुजाओं को शानदार आराम और सपोर्ट देने के लिए 90 से लेकर 135 डिग्री तक के झुकाम के साथ आने वाला टिल्ट मैकेनिज्म दिया गया है। इसकी सीट की ऊंचाई से लेकर आप इसमें दिए गए हेडरेस्ट को भी अपने आराम से अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन्स

    • सीट मटेरियल- मेश
    • फिल मटेरियल- फोम
    • फ्रेम मटेरियल- नायलॉन
    • साइज- हाई बैक
    • सीट हाइट- 50.8 सेमी
    • पैटर्न- सॉलिड
    • आकार- गोल
    • फिनिश- क्रोम
    • मॉडल नाम- Merlion Black

    खूबियां

    • इसका स्पाइन प्रो लम्बर सपोर्ट आपकी स्पाइन और कमर को अधिकतम सहार और आराम देने का काम करता है।
    • इसके 2D एडजस्टेबल आर्मरेस्ट को आप अपने अनुसार ऊपर या नीचे करके अधिकतम आराम का अनुभव कर सकते हैं।
    • इसकी सीट को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, कि यह आपके बैठने के अनुसार ढ़लकर आपको शानदार एहसास देती है।
    • गद्देदार सीट के साथ हेडरेस्ट और आर्मरेस्ट मिलकर आपके पूरे शरीर को बेहतर सहारा और समर्थन देते हैं, जिससे लंबे समय तक बैठना आसान हो सकता है।

    कमी

    • कुछ ग्राहकों को अमेजन की तरफ से डैमेज प्रोडक्ट प्राप्त हुआ।
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मेश बैक वाली कुर्सी क्या है?
    +
    Mesh Back वाली Chair एक प्रकार की ऑफिस कुर्सी है जिसमें पीठ के लिए मेश का उपयोग किया जाता है। यह कुर्सी हवा को बेहतर ढंग से प्रसारित करने में मदद करती है, जिससे पीठ को ठंडा और सूखा रखने में मदद मिलती है।
  • मेश बैक वाली कुर्सी के क्या फायदे हैं?
    +
    मेश बैक वाली कुर्सी के कई फायदे हैं, जिनमें शामिल हैं: बेहतर हवा का संचार, बेहतर एर्गोनोमिक सपोर्ट, और आरामदायक बैठना। यह पीठ दर्द को कम करने में भी मदद कर सकती है।
  • क्या मेश बैक वाली कुर्सी पीठ दर्द के लिए अच्छी है?
    +
    हां, मेश बैक वाली कुर्सी पीठ दर्द के लिए अच्छी हो सकती है। यह बेहतर लम्बर सपोर्ट प्रदान करती है और पीठ को ठंडा रखने में मदद करती है, जिससे दर्द कम हो सकता है।