क्या वॉटर प्यूरीफायर हर तरह के दूषित पानी को पीने योग्य बना सकता है? क्या कम बजट में एक अच्छा वॉटर प्यूरीफायर खरीदा जा सकता है? वॉटर प्यूरीफायर में कौन-कौन से फीचर्स होने चाहिए जो घर में इस्तेमाल के लिए सही होते हैं? वॉटर प्यूरीफायर का चुनाव करते समय यह सभी सवाल मन में जरूर आते हैं, क्योंकि मार्केट में वॉटर प्यूरीफायर के इतने ब्रांड्स और वैरायटी मौजूद है कि कभी-कभी ग्राहक कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनके घर के लिए कौन-सा वॉटर प्यूरीफायर सही रहेगा? इसलिए यहां हमने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में आने वाले कुछ ऐसे वॉटर प्यूरीफायर्स के बारे में जानकारी दी है, जिनका नाम बेस्ट Water Purifiers की लिस्ट में शामिल है और इन्हें अमेजन पर भी यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है। तो आइए इन प्यूरीफायर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिससे आप अपने घर के लिए एक सही वॉटर प्यूरीफायर का चयन कर सकें।
अपने घर के लिए सही वॉटर प्यूरीफायर कैसे चुनें?
अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि कोई भी वॉटर प्यूरीफायर आपके घर के लिए सही है, तो आप गलत हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि घर के लिए वॉटर प्यूरीफायर चुनते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है। अगर आप अपने घर के इस्तेमाल के लिए वॉटर प्यूरीफायर चुन रहे हैं, तो आपको सबसे पहले तो यह पता होना चाहिए कि आपको कितनी कैपेसिटी वाला वॉटर प्यूरीफायर चुनना है। देखिए किसी का परिवार बड़ा होता है, तो किसी-किसी परिवार में केवल 2 से 4 लोग रहते हैं। ऐसे में अगर आपका परिवार बड़ा है, तो आप 8 से 12 लीटर वाला वॉटर प्यूरीफायर चुन सकते हैं। वहीं अगर परिवार छोटा है या परिवार में केवल 2 से 4 लोग ही रहते हैं, तो आप 5 या 7 लीटर स्टोरेज वाला वॉटर प्यूरीफायर चुन सकते हैं। वहीं घर के लिए वॉटर प्यूरीफायर चुनते समय आपको यह पता होना चाहिए कि आपके इलाके में आने वाले पानी की गुणवत्ता क्या है? जैसे कुछ इलाकों में आने वाली पानी में TDS की मात्रा काफी ज्यादा होती है। ऐसे पानी के लिए आरओ+यूवी+यूएफ+टीडीएस कंट्रोल वाला वॉटर प्यूरीफायर चुनना सही माना जाता है। इसके अलावा आपको घर के लिए वॉटर प्यूरीफायर चुनते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि प्यूरीफायर में कौन-कौन से फीचर्स शामिल हैं? और सबसे जरूरी एक सही ब्रांड चुनना है, जिसकी वारंटी और सर्विस बढ़िया हो।