इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में जहां सैमसंग एक बड़ा नाम है, वैसे ही स्मार्ट एसी के लिए पैनासोनिक ब्रांड भी यूजर्स द्वारा पसंद किया जाता है। लेकिन जब इन दोनों ब्रांड्स में से एक विकल्प चुनने की बात आती है, तो लोग परेशानी में पड़ जाते हैं। ऐसे में यहां आपको पैनासोनिक और सैमसंग के स्मार्ट एसी के फीचर्स और खूबियों के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा, जिससे सही ब्रांड के मॉडल का चयन आप कर पाएंगे। इन एसी को नियंत्रित करना आसान होता है, क्योंकि ये रिमोट के अलावा भी स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे उपकरण से भी कंट्रोल किए जा सकते हैं। लोग Smart AC को अपने हाउस ऑफ अप्लायंसेस में शामिल इसलिए करते हैं, कि आधुनिक खूबियों का उपयोग करके उनका मजा लिया जा सकें। ये सिर्फ फीचर्स के मामले में ही नहीं बल्कि, कूलिंग प्रदर्शन भी अच्छा देते हैं, क्योंकि ये आपके उपयोग करने के तरीके पर नजर रखता है और उसी आधार पर कूलिंग भी करता है। ऐसा करने से दो फायदे हो सकते हैं, पहला यह की एसी बेहतर कूलिंग करेगा, दूसरा बिजली की बचत पर भी ध्यान देगा।
पैनासोनिक स्मार्ट एसी में क्या खासियत होती है?
- वाईफाई सुविधा: पैनासोनिक ब्रांड के एसी को आप वाईफाई से जोड़ सकते हैं, जिसकी मदद से यह एसी स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे उपकरण से भी जुड़ जाएगा।
- स्मार्टफोन से नियंत्रित: जब Wifi की वजह से एसी फोन से जुड़ जाता है, तो आप पैनासोनिक के MirAie ऐप को फोन में डाउनलोड करके एसी को उपकरण से नियंत्रित कर सकते हैं।
- वॉइस कंट्रोल: ये आपको एलेक्सा और गूगल होम का सपोर्ट प्रदान करते हैं, जिसकी वजह से Panasonic AC को वॉइस कमांड देकर भी चला सकते हैं।
- स्लीप कस्टमाइज: अक्सर लोगों को रात में एसी की ज्यादा कूलिंग की वजह से ठंड लगने लगती है, जिससे उन्हें उठ कर सेट तापमान बदलना पड़ता है। लेकिन इस सुविधा की मदद से आप ऐप के माध्यम से हर घंटे के टेम्परेचर को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं, जिससे बार-बार नींद खराब भी नहीं होगी।
- ट्रू AI: पैनासोनिक के स्मार्ट एसी AI का उपयोग करके कमरे के तापमान पर नजर रखने हैं और उसकी हिसाब से सेट टेम्परेचर और फैन स्पीड में बदलाव करते रहते हैं।
सैमसंग ब्रांड के स्मार्ट एसी क्या खास फीचर्स देते हैं?
सैमसंग के स्मार्ट एसी कई खूबियों के साथ मिलते हैं, जो इसके मॉडल्स को अन्य से अलग और बेहतर बना सकता है-
- स्मार्टफोन से कंट्रोल: सैमसंग का SmartThings ऐप आपके उपकरण में होना चाहिए, जिसकी मदद से आप एसी को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। बस ध्यान यह रखना होगा, कि एसी और फोन दोनों एक ही वाईफाई नेटवर्क से जुड़ा होना चाहिए।
- AI सुविधा: सैमसंग के एसी AI का उपयोग करके कुछ पहलुओं पर नजर रखता है, जिसमें एसी कितने देर के लिए चल रहा है, कौन से मोड पर चल रहा है, कमरे के अंदर-बाहर का तापमान क्या है आदि बातों पर ध्यान देता है, जिससे बेहतर कूलिंग प्रदर्शन दे पाएं। ये आपके एसी उपयोग करने के तरीके को लगातार ट्रैक करते हैं।
- वॉइस कमांड: एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के अलावा स्मार्ट फीचर्स वाले Samsung AC में बिक्सबी का समर्थन भी मिलता है, जिसकी मदद से एसी को वॉइस कंट्रोल किया जा सकता है।
- अन्य खास फीचर्स: सैमसंग ब्रांड का एक से ज्यादा एयर कंडिशनर आपके घर या ऑफिस में लगे हुए हैं, तो ‘मैप व्यू’ की मदद से सभी एसी की सेटिंग्स को ऐप पर एक साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा इनमें एक खास खूबी भी मिलती है, जिसकी मदद से एसी को ऐप की सहायता से 35 Km दूरी के अंदर ऑन या ऑफ किया जा सकता है।