वोल्टास और एलजी इन दो मशहूर नामों के बीच क्या आप भी फसे हुए हैं? भारत में एयर कंडिशनर के जगत में एक भारतीय ब्रांड वोल्टास और दक्षिण कोरिया का ब्रांड एलजी दोनों ही काफी प्रसिद्ध हैं। एसी लेते वक्त कुछ फीचर्स देखे जाते हैं, तो उनके आधार पर ही यहां जानते हैं, कि कौन सा ब्रांड किस खूबी के मामले में बेहतर हो सकते हैं। सबसे बात करते हैं, ऊर्जा कुशलता की, तो एलजी एसी बेहतर हो सकते हैं, क्योंकि इनमें डुअल इन्वर्टर तकनीक मिलती है, जो कि बिजली की ज्यादा बजट करने में मदद करती है। कूलिंग प्रदर्शन के मामले में तो दोनों में अपने-अपने फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि एलजी के एसी में आपको विराट मोड और कन्वर्टिबल मोड्स मिलते हैं। वहीं, वोल्टास एसी में मोड्स के साथ-साथ 100% कॉपर कंडेंसर के साथ मिलता है, जिससे एसी ज़ंग से सुरक्षित रहकर बढ़िया कूलिंग सुविधा दे पाता है। अब जब एयर प्योरिफिकेशन खासियत एसी में होनी सही रहती है, तो उसके लिए वोल्टास एसी बेहतर विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि इनमें डस्ट फिल्टर लगा मिलता है, जो हवा को शुद्ध रखता है। यह सब जानने के बाद आपकी पसंद, बजट और जरूरत पर निर्भर करता है, कि आप किस ब्रांड के एसी मॉडल का चुनाव करते हैं। इन दोनों में से ब्रांड कोई सा भी चुने, लेकिन इनके मॉडल को चुनते वक्त रूम के आकार के हिसाब से ही अनुकूल क्षमता में यह हाउस ऑफ अप्लायंसेस अपने घर लाएं।
एलजी एसी क्यों प्रसिद्ध हैं?
एसी के लिए क्या आपने भी एलजी ब्रांड का बहुत नाम सुना है? हो भी क्यों ना, इनमें ऐसे कई खूबियां मिलती हैं, जिसकी वजह से इन्हें यूजर्स द्वारा पसंद किया जाता है। एक-एक करके विस्तार की इनके खास फीचर्स के बारे में जानते हैं। सभी ब्रांड्स के एसी में आपको सिर्फ इन्वर्टर तकनीक मिलती है, लेकिन एलजी के एयर कंडिशनर में खास डुअल इन्वर्टर तकनीक होती है, जिससे बिजली की बचत होने के साथ एसी कम आवाज में काम करता है। तेजी से कमरे को ठंडा करने के लिए इसमें अन्य कन्वर्टिबल मोड्स के साथ VIRAAT मोड भी मिलता है, जिसके तहत यह एसी 54 डिग्री सेल्सीयस जिनते तापमान में आपको आराम दिला सकता है। इसके मॉडल्स में ADC सेंसर होते हैं, जो कमरे के तापमान को माप लेते हैं और उसी हिसाब से एसी कूलिंग स्पीड में बदलाव करता है। इसके अलावा रात में चैन की नींद सो सको उसके लिए भी इसमें म्यूट फंक्शन की खासियत मिल जाती है, जिससे एसी शांती से ऑपरेट हो सकता है। यह आपको स्मार्ट डायग्नोसिस फीचर देता है, जिसका मतलब है, कि एसी में अगर कोई दिक्कत हो जाती है, तो आपको तुंरत सर्विस सेंटर में कॉल करने की आवश्यकता नहीं है। इसका ThinQ ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा, जहां आपको दिक्कत से संबंधित समाधान मिल जाएगा।
वोल्टास ब्रांड के एयर कंडिशनर में क्या खासियत है?
उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए अक्सर लोगों को एक ऐसे एसी की तलाश होती है, जो हवा में मौजूद नमी को कम कर सके। ऐसे में वोल्टास के एसी आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं, क्योंकि इनमें ड्राय मोड दिया जाता है। इस मोड पर एसी चलाने से उमस से राहत पाई जा सकती है। वहीं, वोल्टास के 1 टन से लेकर 2 टन क्षमता तक के एसी किफायती दाम में उपल्बध होते हैं, जिन्हें कमरे के साइज के अनुसार चुना जा सकता है। ये बढ़िया कूलिंग प्रदर्शन के साथ-साथ वोल्टास एसी अपने बेहतर प्रदर्शन और टिकाऊ कंडेंसर के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि इनमें एल्युमिनियम पैरेलल फ्लो कंडेंसर होता है। इनमें 4 कूलिंग मोड्स मिलते हैं, जिनकी सहायता से आप तापमान और अपने आराम के हिसाब से किसी भी मोड का प्रयोग कर सकते हैं। एसी की इनडोर यूनिट पर एंटी माइक्रोबियल कोटिंग के साथ डस्ट फिल्टर लगा मिलता है, जो कि हवा प्रवाह को साफ और ताजा बनाए रखने में मदद करता है और हवा धूल-बैक्टीरिया मुक्त रहती है।