चाहे स्प्लिट एसी के मॉडल्स थोड़े महंगे हो, चाहे इनकी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल हो या इनकी ज्यादा रखरखाव करनी पड़े, फिर भी जिन लोगों को अपने घर, ऑफिस, रेसिटोरेंट या दुकान में एसी लगवाना रहता है, वो आमतौर पर, स्प्लिट एसी का चुनाव करते हैं। दरअसल, मॉडर्न डिजाइन वाले स्प्लिट एसी कम शोर, बेहतर ऊर्जा दक्षता, और आधुनिक फीचर्स मिलते हैं, जिस वजह से इनती डिमांड ज्यादा रहती है। स्प्लिट एसी की बनावट की बात की जाए, तो ये इनडोर और आउटडोर यूनिट होती है। इनडोर यूनिट जो कमरे के अंदर होती है, वो कमरे में फैली हुई गर्म हवा को खींचने का काम करती है। वहीं आउडोर यूनिट को रूम के बाहर की तरफ लगी होती है, उसमें कम्प्रेसर और कंडेंसर लगा मिलता है और हीट एक्सचेंज करके स्विंग की मदद से पूरे कमरे के ठंडी हवा फैकता है। इन हाउस ऑफ अप्लायंसेस का सही विकल्प आप अपने रूम के आकार, BEE रेटिंग और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।
स्प्लिट एसी में क्या फीचर्स देखकर लिया जा सकता है?
- एयर प्योरिफिकेशन सुविधा: आज के समय में प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि घर के अंदर भी हवा प्रदूषित हो सकती है। जैसे कि हमे पता है, कि एसी कमरे की गर्म हवा को खींचता है और अगर उस हवा में गंदगी होगी तो वो गंदगी एसी की यूनिट तक पहुंचेगी, जिससे एसी बढ़िया कूलिंग करने में असक्षम होने के साथ उसका जल्दी खराब होने का डर भी रहेगा। प्रदूषण के साथ इस कारण की वजह से भी एसी में एयर प्योरिफिकेशन सुविधा होनी चाहिए। स्प्लिट एसी शुद्ध हवा फैके उसके लिए डस्ट फिल्ट - धूल से बचाने के लिए, PM फिल्टर - छोटे कणों के लिए और एंटी बैक्टीरियल फिल्टर - किटाणुओं से बचाने के लिए मिल सकते हैं।
- हीड्यूमिडिफायर: जी चिपचिप वाली गर्मी होती है, तब एसी अच्छे से कूलिंग नहीं कर पाते हैं, ऐसे में अगर स्प्लिट एसी में हीड्यूमिडिफायर फीचर हो, तो इसकी मदद से एसी कमरे से नमी को खत्म करके बेहतर कूलिंग करने में मदद कर सकता है। कुछ ब्रांड्स के एसी में आपको यह सुविधा ड्राई मोड के नाम से मिलती है।
- इन्वर्टर तकनीक: स्प्लिट एसी में इन्वर्टर तकनीक बेहतर प्रदर्शन और ऊर्जा कुशलता में मददगार साबित होती है। दरअसल, इस तकनीक की मदद से एसी वातावरण के हीट लोड को माप लेता है और उसी आधार पर कूलिंग टेम्परेचर में बदलाव होता रहता है, जिससे बिजली की बचत भी हो जाती है।
- सेल्फ क्लीन सुविधा: जैसे कि स्प्लिट एसी की रखरखाव करना थोड़ा मुश्किल रहता है। ऐसे में सेल्फ क्लीन फीचर एसी की यूनिट को स्वचालित रूप से साफ रखता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आमतौर पर, एसी के रिमोट में बटन दिया जाता है, जिसका उपयोग करके एसी की यूनिट साफ रखी जा सकती है, जिससे आपको ठंडी के साथ शुद्ध हवा भी मिल सकती है।
- स्मार्ट कनेक्टिविटी: अगर जबरदस्त कूलिंग सुविधा के साथ आपको एसी में आधुनिक खूबियां भी चाहिए, तो स्मार्ट एसी का चयन किया जा सकता है, जिसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है। स्मार्ट कनेक्टिविटी से यहां मतलब वाईफाई सपोर्ट से है। वाईफाई से आपका एयर कंडिशनर जुड़ जाता है, जिस वजह से फोन में डाउनलोड किए गए ऐप की मदद से एसी को स्मार्टफोन से जरिए नियंत्रित कर पाएंगे। इसके अलावा रिमोट उठाए बिना एसी की सेटिंग्स में बदलाव करने हैं, तो उसके लिए इसमें वॉइस कंट्रोल खूबी मिल जाती है, जिसके लिए एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।