किस कंपनी का Split AC बेहतरीन कूलिंग के मामले में है सबसे अच्छा?

स्प्लिट एसी के लिए कौन-से ब्रांड का एसी लेना सही रहेगा? अगर आप बाजार में उपलब्ध कई ब्रांड्स के बीच में से 1 एसी मॉडल का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए मददगार हो सकती है।
स्प्लिट एसी के लिए भरोसेमंद Company

मई जून की गर्मी से और बारिश के समय चिपचिप वाली गर्मी से भी छुटकारा पाने के लिए एसी हर घर, ऑफिस, दुकान या फिर रेस्टोरेंट की जरूरत बन गया है। ऐसे में एक बढ़िया और विश्वसनीय ब्रांड्स के स्प्लिट एसी मॉडल्स यहां देख सकते है। जैसे कि एसी एक बड़ा निवेश है और लिया गया एसी सालों साल इस्तेमाल होना है, तो कोशिश करें कि भले ही कीमत ज्यादा हो, लेकिन लगवाएं भरोसेमंद ब्रांड का ही। अच्छे ब्रांड के साथ वारंटी, सर्विस, इंस्टॉलेशन जैसी कुछ सुविधाएं और मिल जाती हैं। स्प्लिट एसी के लिए हायर, डाइकिन, सैमसंग, पैनासोनिक, एलजी, वोल्टास और ब्लू स्टार आदि ब्रांड्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं। खेर, ब्रांड्स तो कई हैं, लेकिन इनमें से आपके लिए किस ब्रांड का एसी सही रहेगा, वो तो आपके बजट, जरूरत और एसी की खूबियों पर निर्भर करता है। बढ़िया खूबियों वाले स्प्लिट एसी के मॉडल्स यहां लिस्ट किए गए हैं, जिन्हें हाउस ऑफ अप्लायंसेस में शामिल किया जा सकता है।  

स्प्लिट एसी के लिए सही ब्रांड का चयन कैसे करें?

  • वारंटी और सर्विस सुविधा: स्प्लिट एसी के लिए ब्रांड और विकल्प कोई भी चुनें, तो वारंटी पर भी ध्यान देना आवश्यक है। बता दें, वारंटी एक ऐसा समय होता है, जिसमें अगर एसी में या उसके कोई पार्ट में दिक्कत आ जाती है, तो ब्रांड उसमें आपकी मदद कर सकता है। आमतौर पर, एसी के प्रोडक्ट पर, उसके कम्प्रेसर पर और कुछ मॉडल्स के PCB सुरक्षा पर भी वारंटी मिलती है। इसके अलावा ब्रांड बढ़िया हो तो उसकी इंस्टॉलेशन से लेकर हर तरह की सर्विस अच्छी रहती है।
  • एसी की क्षमता: जिस कमरे में आपको एसी लगवाना है, उसके माप के हिसाब से ही स्प्लिट एसी की क्षमता को निर्धारित करना चाहिए, क्योंकि तभी एसी सक्षम कूलिंग कर पाता है। छोटे से लेकर बड़े माप वाले कमरे के लिए अलग-अलग क्षमता वाला एसी उपयुक्त रहेगा, यानि 120 स्क्वेयर फीट साइज वाला कमरा है, तो 1 टन वाला एसी सही हो सकता है। वहीं, 120-180 स्क्वेयर फीट एरिया के लिए 1.5 टन और 180 स्क्वेयर फीट से ज्यादा एरिया वाले कमरे के लिए 2 टन वाला स्प्लिट एसी सक्षम हो सकता है।
  • ऊर्जा कुशलता: ऊर्जा कुशलता का अर्थ है, कि एसी बिजली की बचत कितनी कर रहा है, जिसके लिए स्प्लिट एसी पर BEE द्वारा स्टार रेटिंग दी जाती है। आमतौर पर, सभी ब्रांड्स के मॉडल आपको 3 और 5 स्टार रेटिंग में मिल जाते हैं और कुछ 4 स्टार रेटिंग के होते हैं। साथ ही यह बात भी सच है, कि 3 स्टार एसी के मुकाबले 5 स्टार एसी ज्यादा बिजली की बचत करने के लिए सक्षम हो सकता है, जिसमें आपके लिए कौन-सा Best AC है, वो एसी कितने देर चलाना है उस पर निर्भर करता है। इसके अलावा स्प्लिट एसी के मॉडल्स पर ISEER रेटिंग भी देखी जा सकती है। ज्यादा ISEER रेटिंग दर्शाता है, कि एसी कम बिजली की खपत करता है, तो ज्यादा रेटिंग वाला मॉडल गर्मी के मौसम में बिजली के बिल को कम करने में सहायता कर सकता है।
  • फीचर्स: फीचर्स की बात कर रहे हैं, तो आजकल स्मार्ट स्प्लिट एसी के विकल्प भी कई ब्रांड्स दे रहे हैं, जिनमें हायर, पैनासोनिक, सैमसंग, ब्लू स्टार और कैरियर जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। आप साधारण एसी की बजाए, स्मार्ट एसी का चयन भी कर सकते हैं, क्योंकि इनमें आपको वाईफाई कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल और टाइमर लगाने की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा साधारण एसी में भी आपको फीचर्स देखने चाहिए, जैसे कि इन्वर्टर तकनीक, एनर्जी सेविंग मोड, कन्वर्टिबल मोड्स, हाई एम्बिएंट तापमान, 4-वे स्विंग, डस्ट फिल्टर, एंटी बैक्टीरियल फिल्टर, कॉपर कंडेंसर और एंटी कोरोजन सुरक्षा जैसी सुविधाएं होनी चाहिए।
  • कीमत: ब्रांड के विकल्प कई विकल्प मिलते हैं, ऐसे में अपने बजट के हिसाब से ब्रांड का चयन कर सकते हैं, क्योंकि हर प्राइस रेंज के लिए कई स्प्लिट एसी मॉडल्स के साथ ब्रांड्स के विकल्प भी मिल जाते हैं। किफायती दाम में स्प्लिट एसी आपको वोल्टास, ब्लू स्टार, हायर और एलजी जैसे नामी ब्रांड्स के भी मिल जाएंगे।
  • Haier 1.5 Ton 4 Star AI Climate Control Smart Split AC

    अगर एसी में डीह्यूमिडिफिकेशन खूबी देख रहे हैं, तो यह सुविधा आपको हायर ब्रांड के इस मॉडल में मिल जाएगी। दरअसल, इसकी मदद से एसी कमरे से नमी को कम करता है और चिपचिप वाली गर्मी से भी आपको छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा हायर के Split एसी में फ्रॉस्ट क्लीन सुविधा मिल रही है, जिसका उपयोग रिमोट से किया जा सकता है और इससे एसी की यूनिट 21 मिनट में पानी से साफ हो जाएगी। जब यूनिट साफ हो जाती है, तो यह एसी 30% बेहतर कुशलता से प्रदर्शन कर सकता है। यह 1.5 Ton स्प्लिट AC आपको 4 स्टार रेटिंग में मिल रहा है, जो कि सालाना 913 KWH बिजली की खपत करता है। यह एक स्मार्ट एसी है, यानि इस एसी को आप वाईफाई से जोड़ कर स्मार्टफोन से भी नियंत्रित कर सकते हैं। साथ ही एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स की मदद से इन्हें वॉइस कंट्रोल भी किया जा सकता है। इस ट्रिप्ल इन्वर्टर एसी में हाइपर PCB सुविधा मिल रही है, जो कि कम्प्रेसर को आग से सुरक्षा देने का काम करती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • हवा प्रवाह दक्षता: 900 घन फीट प्रति मिनट प्रति वाट
    • वाट क्षमता: 1555 वाट
    • फर्श का एरिया: 150 वर्ग फीट
    • फिल्टर प्रकार: एंटी माइक्रोबियल एयर फिल्टर
    • ISEER रेटिंग: 4.45
    • कंट्रोलर प्रकार: ऐप, रिमोट, आवाज

    खासियत

    • 20 मीटर दूरी तक का एयर थ्रो
    • AI इको मोड एसी को बिजली बचत करने के लिए सक्षम बनाता है
    • सुपरसोनिक कूलिंग सुविधा की वजह से 10 सेकेंड में भी कमरा ठंडा हो सकता है
    • 100% कॉपर कंडेंसर होने की वजह से बेहतर कूलिंग सुविधा दे सकता है
    • समर, मानसून, इंटेलिजेंट एडजस्ट, चाइल्ड कम्फर्ट, स्लीप मोड, विंटर और सुपर एक्सपेंडेबल - जैसे 7 कूलिंग मोड्स मिलते हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से सेट किया जा सकता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स के एसी में वाईफाई सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा था।
    01
  • LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Split AC

    6 AI खूबी वाले कन्वर्टिबल कूलिंग मोड्स के साथ आ रहा यह एलजी एसी आपके आराम के अनुसार अलग-अलग क्षमता पर ठंडक करता है। वहीं आप चाहते हैं, कि एसी अपनी उच्च क्षमता पर काम करें, तो उसके लिए रिमोट पर दिए गए VIRAAT मोड का उपयोग कर सकते हैं, जो तेजी से कमरे को ठंडा करने में मददगार हो सकता है। एलजी के स्प्लिट एसी सबसे अलग इसलिए होते है, क्योंकि ये डुअल Inverter AC होते हैं, जो कि दो कम्प्रेसर का इस्तेमाल करके कमरे के हीट लोड के हिसाब से कूलिंग स्पीड में बदलाव करता है। इसकी ठंडी हवा पूरे कमरे में 4-वे स्विंग की मदद से फैल जाती है, जो कि 50 फीट दूरी तक पहुंच सकती है। यह हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए एंटी वायरय सुरक्षा वाला HD फिल्टर देता है, जो एसी यूनिट को धूल से लेकर कीटाणुओं से दूर रख सकता है। चिपचिप वाली गर्मी के राहत पाने के लिए इसमें मानसून मोड दिया है, जो कि बारिश के मौसम में हुई नमी को कम करने में मदद करता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • हवा प्रवाह दक्षता: 441 घन फीट प्रति मिनट प्रति वाट
    • वाट क्षमता: 1482 वाट
    • फर्श का एरिया: 150 वर्ग फीट
    • फिल्टर प्रकार: सिल्वर आयन फिल्टर
    • ISEER रेटिंग: 4.45
    • कंट्रोलर प्रकार: ऐप, रिमोट, आवाज

    खासियत

    • दिए गए स्लीप मोड से सोते वक्त कमरा ज्यादा ठंडा ना हो उसके लिए तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है
    • एसी की यूनिट को ज़ंग प्रतिरोधी बनाने के लिए यूनिट पर गोल्ड फिन+ कोटिंग की गई है
    • यह एसी स्टैबलाइजर मुक्त ऑपरेट होता है, जिससे वोल्टेज फ्लक्चुएशन से एसी सुरक्षित रहता है
    • अगर एसी में गैस कम होती है, तो उसकी सूचना CH 38 दिखने लगता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इस एसी का रिमोट फंक्शन को नियंत्रित करने के लिए असक्ष है।
    02
  • Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

    डाइकिन ब्रांड का नाम भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक माना जाता है, जिसका यह 1.5 टन क्षमता वाला एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ मिल रहा है, जो कि 150 स्क्वेयर फीट माप वाले कमरे के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसकी ड्यू क्लीन वो तकनीक है, जो आपको अन्य ब्रांड के एसी में नहीं मिलेगी, यह तकनीक एसी की यूनिट को साफ रखने के लिए उसे स्वचालित रूप से साफ करती रहती है, जिससे एसी की ठंडी हवा शुद्ध होने के साथ बदबू से मुक्त भी रहती है। इस AC Daikin में कॉपर कंडेंसर होने के साथ उस पर DNNS सेल्फ हील कोटिंग की गई है, जिससे कंडेंसर ज्यादा सुरक्षित रहता है। हवा को पूरे कमरे में सामान्य रूप से फैलाने के लिए इसमें 3D स्विंग दिए गए हैं। कम समय में कमरे को ठंडा करने के लिए इसमें पावर चिल मोड मिलता है, जो कि नॉर्मल मोड की तुलना में 20% तेजी से ठंडक कर सकता है। एसी कितनी बिजली खर्च कर रहा है, एसी किस कूलिंग तापमान पर सेट है और एसी में हुई दिक्कत यानि एरर दिखाने के लिए ट्रिपल डिस्प्ले दी गई है

    स्पेसिफिकेशन

    • वाट क्षमता: 1325 वाट
    • फर्श का एरिया: 150 वर्ग फीट
    • फिल्टर प्रकार: PM 2.5
    • ISEER रेटिंग: 5.2
    • कंट्रोलर प्रकार: रिमोट

    खासियत

    • बिजली के बिल को कम करने के लिए इसमें इकोनो मोड भी दिया है
    • सेल्फ डायग्नोस सुविधा की वजह से एसी में आई दिक्कत एसी खुद पहचान लेता है
    • ड्राई मोड मिलता है, जो नमी खत्म करने में सक्षम हो सकता है
    • एयर प्योरिफिकेशन की सुविधा देता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि एसी की डिस्प्ले कुछ दिनों बाद काम नहीं कर रही थी। 
    03
  • Voltas 1.5 ton 3 Star, Inverter Split AC

    वोल्टास भारतीय ब्रांड है, जिसका यह 1.5 टन क्षमता वाला मॉडल होने के साथ BEE द्वारा 3 स्टार प्रमाणित है। एसी की यूनिट में धूल जमा ना हो उसके लिए डस्ट फिल्टर और यूनिट में बैक्टीरिया ना पनपे उसके लिए एंटी माइक्रोबायल सुरक्षा दी है। इसमें कॉपर कंडेंसर दिया गया है, जिसकी वजह से एसी बेहतर हीट एक्सचेंज करता है, जिससे कूलिंग प्रदर्शन भी बेहतर होता है। इसमें 4 कूलिंग मोड्स मिलते हैं और कम समय में ठंडक करने के लिए खास टर्बो मोड शामिल है। बिजली चली जाने पर एसी मेमोरी रीस्टार्ट फीचर की वजह से उसी टेम्परेचर और कूलिंग तापमान पर फिर से चलना शुरू कर देता है, जहां रुका था, जिससे बिजली आने पर आपको एसी की सेटिंग्स में बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी। वोल्टास के इस Split AC में स्लीप मोड भी मिलता है, जिसकी मदद से सोते वक्त कुछ समय के अंतराल में एसी का तापमान बढ़ता जाता है, जिससे ज्यादा कूलिंग होने की वजह से नींद में आपको परेशान होने की दिक्कत नहीं होती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • हवा प्रवाह दक्षता: 770 घन फीट प्रति मिनट प्रति वाट
    • वाट क्षमता: 1482 वाट
    • फर्श का एरिया: 150 वर्ग फीट
    • ISEER रेटिंग: 3.81
    • कंट्रोलर प्रकार: रिमोट, बटन

    खासियत

    • एंटी फ्रीज थर्मोस्टेट खूबी मिल रही है, जो इवेपुरेशन कॉइल पर बर्फ ना जमें यह सुनिश्चित करती है।
    • सुपर ड्राई मोड बारिश के मौसम में होने वाली गर्मी से राहत देने में मदद करता है
    • फैन स्पीड में बदलाव करने के लिए 5 विकल्प मिलते हैं
    • 52 डिग्री सेल्सीयस एम्बिएंट तापमान 

    कमी

    • कुछ यूजर्स को एसी की आवाज ज्यादा लगी।
    04
  • Samsung 2 Ton 3 Star AI Inverter Smart Split AC

    स्मार्ट एसी के लिए ब्रांड की तलाश कर रहे हैं, तो सैमसंग ब्रांड के इस एसी के फीचर्स के बारे में जान सकते हैं। यह 2 टन क्षमता वाला एसी बड़े यानि 240 स्क्वेयर फीट माप वाले कमरे को ठंडा करने के लिए उपयुक्त हो सकता है। इस स्मार्ट एसी की खासियत यह है, कि आप इसको 35 किलोमीटर रैडियस के दायरे में भी स्मार्टफोन के माध्यम से नियंत्रित कर सकते हैं। यह 3 स्टार रेटिंग का है और इसमें बिजली की 30% तक बचत करने के लिए AI एनर्जी सेविंड मोड मिलता है, जिसको ज्यादा देर एसी चलाने के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। एसी में AI की मदद से सेल्फ डायग्नोस फीचर भी काम करता है, जो कि एसी में हुए किसी भी तरह के एरर की सूचना जुड़े हुए स्मार्टफोन तक पर दे सकता है। कमरे में कितने लोग है उससे भी कूलिंग क्षमता पर फर्क पड़ता है, तो उसके लिए इसमें 5 कन्वर्टिबल मोड्स मिल रहे हैं, तो अगर कमरे में एसी सिर्फ एक व्यक्ति के लिए चल रहा है, तो पहले मोड पर एसी चलाया जा सकता है, वहीं कमरे में काफी लोग हैं, तो पांचवे मोड पर एसी अच्छी कूलिंग कर सकता है। डिजिटल Inverter सुविधा वाला यह AC कमरे के टेम्परेचर के हिसाब से फैन स्पीड एडजस्ट करता है। बिना फोन उठाए, आवाज से कमांड भी दे सकते हैं, जिसके लिए गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा और खास बिक्सबी का समर्थन भी दिया है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • हवा प्रवाह दक्षता: 17.2 घन फीट प्रति मिनट प्रति वाट
    • वाट क्षमता: 2000 वाट
    • फर्श का एरिया: 240 वर्ग फीट
    • फिल्टर प्रकार: एंटी माइक्रोबियल एयर फिल्टर
    • ISEER रेटिंग: 4.2
    • कंट्रोलर प्रकार: ऐप, रिमोट, आवाज

    खासियत

    • वाईफाई कनेक्टिविटी
    • चारों तरफ घूमने वाले स्विंग
    • SmartThings ऐप के एसी की सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं
    • एसी की इनोडर यूनिट में कॉपर ट्यूब दी गई हैं, जो कि यूनिट को 7.5 गुना बेहतर कोरोजन की दिक्कत से मुक्त रखने में मदद करती हैं
    • ट्रिपल प्रोटेक्टर खासियत की मदद से पावर फ्लक्चुएशन होने पर एसी सुरक्षित रहता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का एसी रिमोट अच्छे से फंक्शन नहीं कर रहा। 
    05

किस कंपनी के स्प्लिट एसी में क्या खूबी मिलती हैं जानें

  • डाइकिन: भरोसेमंद और मशहूर ब्रांड डाइकिन के स्प्लिट एसी में सबसे खास तो उसके ऑटो क्लीन सुविधा होती है, जिसे ड्यू क्लीन तकनीक का नाम दिया गया है, इस तकनीक की वजह से एसी की यूनिट अपने आप साफ हो सकती है। इन एयर कंडिशनर में आपको 4-वे स्विंग तो मिलता ही है, लेकिन इसमें खास कोंडा सुविधा मिलती है, जो बेहतर हवा प्रवाह बनाए रखने में मददगार साबित होती है।
  • वोल्टास: अगर बजट कम है, तो वोल्टास ब्रांड के स्प्लिट एसी के 1टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता वाले मॉडल्स आपको किफायती दाम में भी मिल सकते हैं। ये एसी चिपचिप वाली गर्मी के लिए भी सक्षम हो सकते हैं, क्योंकि इसमें सुपर ड्राई मोड मिलता है, जो कि कमरे से नमी को कम करने में मदद कर सकता है। इसके एसी में डस्ट फिल्टर होने के साथ एंटी माइक्रोबियल कोटिंग भी की गई है, तो एसी की यूनिट धूल और कीटाणुओं से भी दूर रहती है।
  • एलजी: सालों से एलजी एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में उभर कर आया है, तो कि अपनी सर्विस के लिए भी जाना जाता है। इस ब्रांड के स्प्लिट एसी में भी कई खूबियां मिलती हैं, जिसमें सबसे पहले डुअल इन्वर्टर तकनीक के बारे में ही बात की जाती है क्योंकि इसकी वजह से एसी में दो घूमने वाले कम्प्रेसर होते हैं, जिससे एसी बिजली की बचत करते हुए कम आवाज में हवा फैक सकें। इस ब्रांड के एसी अपने मोड्स के लिए भी प्रसिद्ध हैं, जिसमें से VIRAAT मोड बेहतर कूलिंग सुविधा देने के लिए, DIET+ मोड बिजली बचत करने के लिए और स्लीप मोड आपके आराम का ध्यान रखने के लिए होता है।
  • सैमसंग: सैमसंग के स्प्लिट एसी आपको AI खूबियां के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें AI एनर्जी सेविंग मोड भी मिलता है, जिसकी वजह से ब्रांड दावा करता है, कि इसके एसी 30% बिजली की बचत करने के लिए सक्षम हो सकते हैं। इस ब्रांड का एसी चाहे किसी भी क्षमता का हो, उसमें डिजिटल इन्वर्टर तकनीक ही मिलती है, जो कि एसी के प्रदर्शन को बेहतर बनाती है। ऑटो एरर खूबी वाले ये एसी हुई दिक्कत के बारे में अपने आप पता लगा लेता है और आपको सूचित कर दिया जाता है। इसके स्मार्ट एसी यानि वाईफाई कनेक्टिविटी वाले स्प्लिट एसी के भी कई मॉडल्स आपको मिल जाएंगे।
  • हायर: हायर के एसी ना केवल बढ़िया कूलिंग देते हैं, बल्कि ये एयर प्योरिफिकेशन का काम भी करते हैं, क्योंकि इनमें डुअल फिल्ट्रेशन की सुविधा मिलती है, यानि इसमें HD और PM 2.5 फिल्टर दिया है, जिसकी वजह से एसी से जो ठंडी हवा मिलती है, वो शुद्ध होती है, जिसमें धूल-मिट्टी, बैक्टीरिया-वायरस नहीं होते हैं। हायर एयर कंडिशनर में सेंसर लगे मिलते हैं, जिसकी वजह से ये एसी क्लाइमेट कंट्रोल की खासियत देते हैं, यानि तापमान को माप कर उसी हिसाब से एसी के कूलिंग तापमान में बदलाव किए जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कौन की कंपनी के स्प्लिट एसी के विकल्प किन-किन क्षमता में मौजूद हैं?
    +
    स्प्लिट एसी के कई ब्रांड्स के विकल्प मिलते हैं, जिनमें एलजी, सैमसंग, हायर, डाइकिन, वोल्टास, ब्लू स्टार, कैरियर, ओ जनरल, हिताची और कैरियर आदि, जिसके मॉडल्स आमतौर पर, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता में मिल सकते हैं।
  • ऊर्जा कुशलता के मामले में कौन-से ब्रांड के स्प्लिट एसी सही रहेंगे?
    +
    एलजी, कैरियर, सैमसंग और ब्लू स्टार जैसे ब्रांड्स के स्प्लिट एसी ऊर्जा कुशल होते हैं, जो कि बिजली की बचत करने के लिए सक्षम हो सकते हैं। इन ब्रांड्स के 3 स्टार और 5 स्टार दोनों रेटिंग वाले मॉडल्स आपको मिल जाएंगे।
  • प्यर प्योरिफिकेशन के लिए स्प्लिट एसी के ब्रांड्स में क्या फीचर्स होने चाहिए?
    +
    प्यर प्योरिफिकेशन सुविधा देने के लिए हायर, वोल्टास और कैरियर ब्रांड्स के Best AC के विकल्प मिल सकते हैं। लेकिन अन्य ब्रांड्स के स्प्लिट एसी में प्यर प्योरिफिकेशन के लिए अगर डस्ट फिल्टर, एंटी माइक्रोबियल सुरक्षा, सेल्फ क्लीन सुविधा, PM 2.5 और HD फिल्टर जैसे फीचर्स देखने चाहिए।
  • क्या किसी भी ब्रांड के स्प्लिट एसी को लेने से पहले उसकी ISEER रेटिंग को देखने आवश्यक है?
    +
    जी हां, किसी भी ब्रांड का स्प्लिट एसी देखते वक्त उस पर मिल रही ISEER रेटिंग देखन लेनी चाहिए, क्योंकि यह रेटिंग ज्यादा है, तो दर्शाता है, कि वो एसी बिजली की खपत कम कर सकते हैं।