मई जून की गर्मी से और बारिश के समय चिपचिप वाली गर्मी से भी छुटकारा पाने के लिए एसी हर घर, ऑफिस, दुकान या फिर रेस्टोरेंट की जरूरत बन गया है। ऐसे में एक बढ़िया और विश्वसनीय ब्रांड्स के स्प्लिट एसी मॉडल्स यहां देख सकते है। जैसे कि एसी एक बड़ा निवेश है और लिया गया एसी सालों साल इस्तेमाल होना है, तो कोशिश करें कि भले ही कीमत ज्यादा हो, लेकिन लगवाएं भरोसेमंद ब्रांड का ही। अच्छे ब्रांड के साथ वारंटी, सर्विस, इंस्टॉलेशन जैसी कुछ सुविधाएं और मिल जाती हैं। स्प्लिट एसी के लिए हायर, डाइकिन, सैमसंग, पैनासोनिक, एलजी, वोल्टास और ब्लू स्टार आदि ब्रांड्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं। खेर, ब्रांड्स तो कई हैं, लेकिन इनमें से आपके लिए किस ब्रांड का एसी सही रहेगा, वो तो आपके बजट, जरूरत और एसी की खूबियों पर निर्भर करता है। बढ़िया खूबियों वाले स्प्लिट एसी के मॉडल्स यहां लिस्ट किए गए हैं, जिन्हें हाउस ऑफ अप्लायंसेस में शामिल किया जा सकता है।
स्प्लिट एसी के लिए सही ब्रांड का चयन कैसे करें?
- वारंटी और सर्विस सुविधा: स्प्लिट एसी के लिए ब्रांड और विकल्प कोई भी चुनें, तो वारंटी पर भी ध्यान देना आवश्यक है। बता दें, वारंटी एक ऐसा समय होता है, जिसमें अगर एसी में या उसके कोई पार्ट में दिक्कत आ जाती है, तो ब्रांड उसमें आपकी मदद कर सकता है। आमतौर पर, एसी के प्रोडक्ट पर, उसके कम्प्रेसर पर और कुछ मॉडल्स के PCB सुरक्षा पर भी वारंटी मिलती है। इसके अलावा ब्रांड बढ़िया हो तो उसकी इंस्टॉलेशन से लेकर हर तरह की सर्विस अच्छी रहती है।
- एसी की क्षमता: जिस कमरे में आपको एसी लगवाना है, उसके माप के हिसाब से ही स्प्लिट एसी की क्षमता को निर्धारित करना चाहिए, क्योंकि तभी एसी सक्षम कूलिंग कर पाता है। छोटे से लेकर बड़े माप वाले कमरे के लिए अलग-अलग क्षमता वाला एसी उपयुक्त रहेगा, यानि 120 स्क्वेयर फीट साइज वाला कमरा है, तो 1 टन वाला एसी सही हो सकता है। वहीं, 120-180 स्क्वेयर फीट एरिया के लिए 1.5 टन और 180 स्क्वेयर फीट से ज्यादा एरिया वाले कमरे के लिए 2 टन वाला स्प्लिट एसी सक्षम हो सकता है।
- ऊर्जा कुशलता: ऊर्जा कुशलता का अर्थ है, कि एसी बिजली की बचत कितनी कर रहा है, जिसके लिए स्प्लिट एसी पर BEE द्वारा स्टार रेटिंग दी जाती है। आमतौर पर, सभी ब्रांड्स के मॉडल आपको 3 और 5 स्टार रेटिंग में मिल जाते हैं और कुछ 4 स्टार रेटिंग के होते हैं। साथ ही यह बात भी सच है, कि 3 स्टार एसी के मुकाबले 5 स्टार एसी ज्यादा बिजली की बचत करने के लिए सक्षम हो सकता है, जिसमें आपके लिए कौन-सा Best AC है, वो एसी कितने देर चलाना है उस पर निर्भर करता है। इसके अलावा स्प्लिट एसी के मॉडल्स पर ISEER रेटिंग भी देखी जा सकती है। ज्यादा ISEER रेटिंग दर्शाता है, कि एसी कम बिजली की खपत करता है, तो ज्यादा रेटिंग वाला मॉडल गर्मी के मौसम में बिजली के बिल को कम करने में सहायता कर सकता है।
- फीचर्स: फीचर्स की बात कर रहे हैं, तो आजकल स्मार्ट स्प्लिट एसी के विकल्प भी कई ब्रांड्स दे रहे हैं, जिनमें हायर, पैनासोनिक, सैमसंग, ब्लू स्टार और कैरियर जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। आप साधारण एसी की बजाए, स्मार्ट एसी का चयन भी कर सकते हैं, क्योंकि इनमें आपको वाईफाई कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल और टाइमर लगाने की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा साधारण एसी में भी आपको फीचर्स देखने चाहिए, जैसे कि इन्वर्टर तकनीक, एनर्जी सेविंग मोड, कन्वर्टिबल मोड्स, हाई एम्बिएंट तापमान, 4-वे स्विंग, डस्ट फिल्टर, एंटी बैक्टीरियल फिल्टर, कॉपर कंडेंसर और एंटी कोरोजन सुरक्षा जैसी सुविधाएं होनी चाहिए।
- कीमत: ब्रांड के विकल्प कई विकल्प मिलते हैं, ऐसे में अपने बजट के हिसाब से ब्रांड का चयन कर सकते हैं, क्योंकि हर प्राइस रेंज के लिए कई स्प्लिट एसी मॉडल्स के साथ ब्रांड्स के विकल्प भी मिल जाते हैं। किफायती दाम में स्प्लिट एसी आपको वोल्टास, ब्लू स्टार, हायर और एलजी जैसे नामी ब्रांड्स के भी मिल जाएंगे।