भारत में वैसे तो एयर कंडीशनर बनाने वाली कई कंपनियां मौजूद हैं, लेकिन इनमें एलजी, हायर, ब्लू स्टार और पैनासोनिक कुछ ऐसे ब्रांड्स हैं, जिन्होंने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में सालों से ग्राहकों को भरोसा जीता हुआ है, लेकिन फिर भी Best AC चुनते समय ग्राहकों के मन में यही सवाल होता है कि आखिर इनमें से किस ब्रांड का एसी सबसे बेहतर होगा? तो आइए जानते हैं आपके बजट और जरूरत अनुसार किस कंपनी का एसी आपके लिए सही हो सकता है।
किस कंपनी का एसी है सबसे अच्छा?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि एलजी, ब्लू स्टार, हायर, पैनासोनिक और लॉयड कुछ ऐसे ब्रांड्स हैं, जिन्होंने सालों से ग्राहकों का भरोसा बनाया हुआ है। सबसे पहले अगर LG और ब्लू स्टार की बात करें, तो ये एसी सबसे ज्यादा भरोसेमंद माने जाते हैं। इसका कारण यह है कि इन दोनों ब्रांड के एसी एनर्जी एफिशिएंट होते हैं, इनमें एडवांस कूलिंग तकनीक मिलती है और ये एसी शोर भी कम करते हैं, जिससे आप रातों को आरामदायक नींद ले सकते हैं। वहीं अगर पैनासोनिक की बात करें, इसमें आपको स्मार्ट फीचर्स जैसे Wifi कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल सिस्टम मिलता है। पैनासोनिक में इन्वर्टर तकनीक भी शामिल होती है, जो बिजली की कम खपत करती है। अगर आपका बजट कम है, तो Haier और लॉयड एसी बजट-फ्रेंडली प्राइस में उपलब्ध होते हैं, लेकिन इन ब्रांड्स की सर्विस नेटवर्क अन्य ब्रांड्स की तुलना में थोड़ी सीमित हो सकती है।